जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-कोरोना टीकाकरण अभियान और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Human Space Flight) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 25 अप्रैल
b. 12 अप्रैल
c. 12 मई
d. 10 जनवरी
2.आईपीएल में मुंबई इंडियंस एवं चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद कौन सी टीम 100वीं जीत दर्ज करने वाली तीसरी टीम बन गयी है?
a. सनराइजर्स हैदराबाद
b. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
c. कोलकाता नाइट राइडर्स
d. पंजाब किंग्स
3.पंजाब सरकार ने कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए किस अभिनेता को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?
a. सोनू सूद
b. सलमान खान
c. अजय देवगन
d. अभिषेक बच्चन
4.हाल ही में केंद्र सरकार ने कोरोना के उपचार में इस्तेमाल होने वाली निम्न में से किस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी है?
a. फैबिफ्लू
b. रेमडेसिविर
c. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन
d. टोसिलीज़ुमाब
5.निम्न में से किस भारतीय अभिनेता को पर्यावरण संरक्षण के लिए गोल्डन ग्लोब ऑनर्स फॉउंडेशन से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?
a. सोनू सूद
b. अनिल कपूर
c. पंकज त्रिपाठी
d. अक्षय कुमार
6.हाल ही में किस राज्य सरकार ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए 14 दिनों का “मास्क अभियान” लांच किया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. ओडिशा
d. तमिलनाडु
7.विश्व होम्योपैथी दिवस (World Homeopathy Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 12 मार्च
b. 10 अप्रैल
c. 25 मई
d. 18 जुलाई
8.जकार्ता एशियाई खेलों में 100 और 200 मीटर में रजत पदक जीतने वाली भारत की महिला धावक दुती चंद को किस राज्य सरकार द्वारा राज्य के ‘वीरानी पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा?
a. मध्य प्रदेश
b. झारखंड
c. छत्तीसगढ़
d. तमिलनाडु
उत्तर-
1.b. 12 अप्रैल
प्रत्येक साल, मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Human Space Flight) 12 अप्रैल को मनाया जाता है. यह दिन 1961 में यूरी गगारिन की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने में अंतरिक्ष के योगदान की फिर से पुष्टि करना है.
2.c. कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल 2021 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 10 रन से मात दी. 188 रन के लक्ष्यक का डिफेंस करने उतरी केकेआर ने एसआरएच को निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन ही बनाने दिए और दो अंक हासिल किए. यह केकेआर की 100वीं आईपीएल जीत रही. केकेआर आइपीएल में 100 मैच जीतने वाली तीसरी टीम बनी और उससे पहले मुंबई इंडियंस एवं चेन्नई सुपर किंग्स इस लीग में 100 से ज्यादा मैच जीत चुके हैं.
3.a. सोनू सूद
पंजाब सरकार ने कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए अभिनेता सोनू सूद को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. उन्होंने पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने में मदद की थी. अभिनेता ने कोविड-19 महामारी के बीच हजारों जरूरतमंद लोगों को भोजन भी उपलब्ध कराया था. बता दें कि इससे पहले सोनू सूद प्रवासी रोजगार ऐप भी लॉन्च कर चुके हैं. जिसमें कोरोनाकाल में जॉब खो चुके लोगों के लिए 50 हजार से ज्यादा रोजगार के मौके दिए गए हैं.
4.b. रेमडेसिविर
केंद्र सरकार ने 11 अप्रैल 2021 को देश में कोविड-19 की स्थिति में सुधार होने तक रेमडेसिविर इंजेक्शन और इसके ऐक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (एपीआई) के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया. केंद्र सरकार ने कहा कि आने वाले दिनों में रेमडेसिविर की मांग में और वृद्धि होने की संभावना है और सरकार ने घरेलू निर्माताओं से इसके उत्पादन को बढ़ाने हेतु संपर्क किया है. केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट किया कि हालात सुधरने तक यह रोक लगाने का फैसला किया गया है.
5.d. अक्षय कुमार
पिछले काफी समय से दुनियाभर के सिलेब्रिटीज पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इन सिलेब्रिटीज में कुछ बॉलिवुड के सितारे भी शामिल हैं और लोगों के बीच पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता फैला रहे हैं. इन सितारों में दीया मिर्जा, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन जैसे सितारों के नाम शामिल हैं. अब इस लिस्ट में अक्षय कुमार का भी नाम जुड़ गया है और उनके प्रयासों के लिए सम्मानित भी किया जा रहा है.
6.c. ओडिशा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए 14 दिनों का “मास्क अभियान” लांच किया है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य मास्क के उपयोग को एक आदत में बदलना है. यह COVID-19 की वर्तमान वृद्धि को नियंत्रित करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा. साथ ही, ओडिशा राज्य सरकार ने उल्लंघनकर्ताओं के लिए जुर्माना 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया है.
7.b. 10 अप्रैल
प्रतिवर्ष 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है. होम्योपैथी के जनक माने जाने वाले जर्मन मूल के ईसाई फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन का जन्म 10 अप्रैल को ही हुआ था. विश्व होम्योपैथी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा की इस अलग प्रणाली के बारे में जागरूकता पैदा करना तो है ही, साथ ही इसको आसानी से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है.
8.c. छत्तीसगढ़
भारत की महिला धाविका और जकार्ता एशियाई खेलों में 100 तथा 200 मीटर में रजत पदक जीतने वाले दूती चंद को छत्तीसगढ़ वीरनी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. कोरोना महामारी के कारण इस अवॉर्ड का आयोजन 14 अप्रैल को वर्चुअली किया जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, दूती चंद को खेल में उनके योगदान के लिए इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation