हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 12 जुलाई 2021

Jul 12, 2021, 19:00 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-फेडरल बैंक और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Quiz in Hindi
Current Affairs Quiz in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-फेडरल बैंक और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.पोलैंड में भारत की अगली राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a.    कोमल त्यागी 
b.    नगमा मलिक
c.    जया अग्रवाल
d.    मोहनी अग्निहोत्री

2.फेडरल बैंक का नया एमडी एवं सीईओ निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a.    श्याम श्रीनिवासन
b.    राहुल सचदेवा
c.    अनिल त्यागी
d.    कोमल अग्रवाल

3.हाल ही में किस अभिनेता एवं लोकप्रिय मिमिक्री कलाकार का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a.    रवि देवन
b.    संजय दत्त
c.    गौरव अग्रवाल
d.    माधव मोघे

4.हाल ही में ट्विटर ने भारत में अपना शिकायत अधिकारी किसे नियुक्त किया है?
a.    राहुल सचदेवा
b.    अनिल अग्निहोत्री
c.    विनय प्रकाश
d.    मोहन त्रिपाठी

5.विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    11 जुलाई
c.    12 मार्च
d.    20 मई

6.इंग्लैंड को हराकर निम्न में से किसने यूरो कप 2020 का खिताब जीत लिया है?
a.    इटली
b.    फ्रांस
c.    जर्मनी
d.    रूस

7.गरीबी उन्मूलन हेतु काम करने वाले संगठन ऑक्सफैम की “द हंगर वायरस मल्टीप्लाइज” रिपोर्ट के अनुसार विश्वभर में हर एक मिनट में निम्न में से कितने लोगों की भूख के कारण मौत हो जाती है?
a.    20
b.    11
c.    30
d.    25

8.बांग्लादेश के निम्न में से किस क्रिकेटर ने टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
a.    महमुदुल्लाह
b.    तमीम इकबाल
c.    मोमिनुल हक
d.    इनमें से कोई नहीं

उत्तर-

1.b. नगमा मलिक
नगमा मलिक पोलैंड में भारत की अगली राजदूत नियुक्त की गई है. 1991 बैच की भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की अधिकारी नगमा फिलहाल विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं.

2.a. श्याम श्रीनिवासन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फेडरल बैंक का नया एमडी एवं सीईओ श्याम श्रीनिवासन को नियुक्त किया है. श्रीनिवासन ने 23 सितंबर 2010 को बैंक के एमडी एवं सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला था. बैंक ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा कि आरबीआई ने 23 सितंबर, 2021 से 22 सितंबर, 2024 तक तीन साल की अवधि के लिए बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में श्याम श्रीनिवासन की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

3.d. माधव मोघे
बॉलिवुड के मशहूर ऐक्टर, कमीडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे का 68 साल की उम्र में 11 जुलाई 2021 को निधन हो गया. माधव पिछले काफी समय से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे. माधव ने पार्टनर, दामिनी, घातक, मैंने प्यार क्यों किया जैसी बॉलिवुड की कई मशहूर फिल्मों में काम किया था. माधव खास तौर पर संजीव कुमार की मिमिक्री करने के लिए पसंद थे और कई शोज में शोले के ठाकुर के किरदार की मिमिक्री करते भी नजर आए थे.

4.c. विनय प्रकाश
ट्विटर ने विनय प्रकाश को भारत के लिए कंपनी का निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है. साथ ही विभिन्न मामलों में ट्विटर खातों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर एक मासिक रिपोर्ट भी रखी है. भारत में नए आईटी नियमों का अनुपालन करने में विफल रहने की वजह से ट्विटर लगातार विवादों के घेरे में थी. नए आईटी नियमों के तहत 50 लाख से अधिक प्रयोगकर्ताओं वाली सोशल मीडिया कंपनियों को तीन महत्वपूर्ण नियुक्तियां- मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करने की जरूरत है. ये तीन अधिकारी भारत के निवासी होने चाहिए.

5.b. 11 जुलाई
हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए 1989 में पहली बार विश्व जनसंख्या दिवस की शुरुआत हुई. इस दिन को मानाने का उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या को रोकने और इसके प्रति लोगों को जागरूक करना होता है. चीन और भारत विश्व के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश हैं. इन दोनों देशों में पूरी विश्व की आबादी के तीस फीसदी से भी ज्यादा लोग रहते हैं.

6.a. इटली
यूरो कप 2020 के फाइनल मुकाबले में इटली ने इंग्लैंड को हरा दिया. इटली ने दूसरी बार यूरो कप का खिताब जीत लिया है. यूरो 2020 के फाइनल में इटली की टीम ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट 3-2 से हराया. यूरो कप 2020 टूर्नामेंट का परिणाम पेनल्टी शूटआउट से निकला. इससे पहले 1976 में पेनल्टी ने रिजल्ट निकला था. इटली 1968 के बाद फिर से यूरोपियन चैंपियन बन गया है. 

7.b. 11
गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाले संगठन ‘ऑक्सफैम’ ने कहा है कि दुनियाभर में भुखमरी के कारण हर एक मिनट में 11 लोगों की मौत होती है. बीते एक साल में पूरी दुनिया में अकाल जैसे हालात का सामने करने वाले लोगों की संख्या छह गुना बढ़ गई है. ऑक्सफैम ने ‘दि हंगर वायरस मल्टीप्लाइज’ नाम की रिपोर्ट में कहा कि भुखमरी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या से अधिक हो गई है. कोविड-19 के कारण दुनिया में हर एक मिनट में करीब सात लोगों की जान जाती है.

8.a. महमुदुल्लाह
बांग्लादेश के धुआंधार ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने का फैसला किया है. वह इस समय जिम्बॉब्वे के खिलाफ हरारे में टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में अब तक 2914 रन बना चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 5 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं. इसके अलावा उन्हें टेस्ट क्रिकेट में 43 विकेट भी लिये हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News