हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 13 जुलाई 2021

Jul 13, 2021, 19:01 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-संयुक्त राष्ट्र और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Quiz in Hindi
Current Affairs Quiz in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-संयुक्त राष्ट्र और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में विश्व में कितनी जनसंख्या कुपोषण की शिकार हुई है?
a.    20 प्रतिशत
b.    10 प्रतिशत
c.    15 प्रतिशत
d.    25 प्रतिशत

2.निम्न में से किस राज्य सरकार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 को स्थगित करने का फैसला किया है?
a.    बिहार
b.    झारखंड
c.    हरियाणा
d.    तमिलनाडु

3.टी-20 क्रिकेट में 14000 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज निम्न में से कौन बन गए हैं?
a.    विराट कोहली
b.    डेविड वार्नर
c.    महेंद्र सिंह धोनी
d.    क्रिस गेल

4.नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को किसे दो दिनों में प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश दिया है?
a.    शेर बहादुर देउबा
b.    गिरिराज मणि पोखरेल
c.    ईश्वर पोखरेल
d.    पुष्प कमल दाहाल

5.डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम को हाल ही में अपने शेयरधारकों से कितने करोड़ रुपये का देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offering) लाने की मंजूरी मिल गयी.
a.    20,600 करोड़ रुपये
b.    16,600 करोड़ रुपये
c.    25,600 करोड़ रुपये
d.    19,600 करोड़ रुपये

6.विश्व मलाला दिवस (World Malala Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    15 मई
c.    12 जुलाई
d.    20 अगस्त

7.यूके ने 50 वर्षों में पहली बार किस देश को सेब का निर्यात किया है?
a.    नेपाल
b.    चीन
c.    रूस
d.    भारत

8.हाल ही में किस राज्य सरकार ने हाथीपाँव (Lymphatic Filariasis) के उन्मूलन के लिये एक दवा अभियान शुरू किया है और कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद इस दवा अभियान को फिर से शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
a.    बिहार
b.    पंजाब
c.    महाराष्ट्र
d.    दिल्ली

उत्तर-

1.b. 10 प्रतिशत
संयुक्त राष्ट्र ने 12 जुलाई 2021 को कहा कि पिछले साल कुपोषण की बदतर स्थिति का संबंध बहुत हद तक कोविड-19 महामारी से था. संयुक्त राष्ट्र की पांच एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में पर्याप्त आहार नहीं मिलने से प्रभावित लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई. इस प्रकार लगभग 10 प्रतिशत लोगों के कुपोषित होने का अनुमान है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व के कई हिस्सों में महामारी ने भीषण मंदी ला दी और भोजन तक पहुंच को प्रभावित किया है.

2.c. हरियाणा
हरियाणा में आयोजित की जाने वाली खेलो इंडिया यूथ गेम्स को टाल दिया गया है. गेम्स आयोजन इसी साल नवंबर में हरियाणा में किया जाना था लेकिन राज्य की सरकार कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए इस अब अगले साल फरवरी में आयोजित करने का निर्णय लिया है. हरियाणा सरकार कोरोना को देखते हुए फिलहाल कोई जोखिम नहीं उठाना चाह रही. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभंकर ‘धाकड़’ होगा.

3.d. क्रिस गेल
वेस्ट इंडीज के विस्फोशटक बल्ले बाज क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेतलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में इतिहास रच दिया. क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. क्रिस गेल के नाम अब 431 टी20 मैचों में 37.63 की औसत से 14,038 रन हो गए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 87 अर्धशतक निकले हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड 545 मैचों में 10,836 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 

4.a. शेर बहादुर देउबा
नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को बड़ा झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस के अध्यyक्ष शेर बहादुर देउबा को दो दिन के अंदर प्रधानमंत्री बनाने का आदेश दिया है. इससे पहले विपक्षी दलों के बहुमत नहीं जुटा पाने पर राष्ट्रेपति विद्या देवी भंडारी ने दोबारा ओली को कार्यवाहक पीएम बना दिया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्र पति के संसद को भंग करने के फैसले को पलट दिया है.

5.b. 16,600 करोड़ रुपये
डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम को हाल ही में अपने शेयरधारकों से 16,600 करोड़ रुपये का देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offering) लाने की मंजूरी मिल गयी. शेयरधारकों ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम के दौरान 12,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है और द्वितीयक शेयरों की बिक्री के साथ कुल 16,600 करोड़ रुपये हासिल होंगे. अब तक सबसे बड़े आईपीओ का रिकार्ड कोल इंडिया के नाम था. उसने 2010 की अंतिम तिमाही में करीब 15,500 करोड़ रुपये जुटाए थे.

6.c. 12 जुलाई
संयुक्त राष्ट्र ने युवा कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई के योगदान को सम्मानित करने के लिए 12 जुलाई को विश्व मलाला दिवस के रूप में घोषित किया है. मलाला दिवस को दुनिया भर में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों का सम्मान करने के लिए मलाला यूसुफजई के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है.

7.d. भारत
यूके ने 50 वर्षों में पहली बार भारत को सेब का निर्यात किया है. नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 2019 में यूके और भारत के बीच व्यापार लगभग 23 बिलियन पाउंड था. दोनों देश रोडमैप 2030 टाइमलाइन के तहत व्यापार मूल्य को दोगुना करना चाहते हैं. भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement) यूके की सेवा कंपनियों को भारतीय बाजार में व्यापार करने और अंतर्राष्ट्रीय सेवा केंद्र के रूप में यूके की स्थिति को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था.

8.c. महाराष्ट्र
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने हाथीपाँव (Lymphatic Filariasis) के उन्मूलन के लिये एक दवा अभियान शुरू किया है और कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद इस दवा अभियान को फिर से शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. हाथीपाँव, जिसे आमतौर पर एलिफेंटियासिस के रूप में जाना जाता है एक उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग के रूप में माना जाता है. मानसिक स्वास्थ्य के बाद यह दूसरी सबसे अधिक अक्षम करने वाली बीमारी है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News