जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व रेडियो दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.विश्व रेडियो दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 13 फरवरी
b. 10 जनवरी
c. 12 मार्च
d. 15 अगस्त
2.निम्न में से किस देश की टीम टी20 क्रिकेट में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाली पहली टीम बन गयी है?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. भारत
c. पाकिस्तान
d. इंग्लैंड
3.किस देश की धाविका Beatrice Chepkoech ने 5 किमी रोड रेस को 14 मिनट 43 सेकेंड में पूरा करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
a. केन्या
b. घाना
c. माली
d. नाइजीरिया
4.अमेरिकी सरकार ने हाल ही में किसे ब्यूरो ऑफ कंज्यूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन (सीएफपीबी) का निदेशक बनाकर सीनेट भेज दिया है?
a. राहुल सचदेवा
b. रोहित चोपड़ा
c. मोहन अग्रवाल
d. दिनेश चक्रवती
5.भारत सरकार ने आपातकालीन मानवीय सहायता के तौर पर निम्न में से किस देश को दो हजार मीट्रिक टन चावल उपलब्ध करवाए हैं?
a. चीन
b. पाकिस्तान
c. सीरिया
d. इराक
6.भारत में राष्ट्रीय महिला दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 मार्च
b. 12 अप्रैल
c. 25 दिसंबर
d. 13 फरवरी
7.हाल ही में केंद्र सरकार ने पारिवारिक पेंशन में दूरगामी सुधार के तहत ऊपरी सीमा को 45 हजार से बढ़ाकर कितनी कर दी है?
a. 1.25 लाख प्रतिमाह
b. 50 हजार प्रतिमाह
c. 95 हजार प्रतिमाह
d. 1 लाख प्रतिमाह
8.इटली के नए प्रधानमंत्री के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. जिएसेपे कॉन्टेा
b. मारियो द्रागी
c. योशीहिदे सुगा
d. महिंदा राजपक्षे
उत्तर-
1.a. 13 फरवरी
विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) हर साल 13 फरवरी को मनाया जाता है. विश्व रेडियो दिवस, रेडियो के बारे में जागरूकता बढ़ाने और प्रसारकों के बीच नेटवर्किंग को मजबूत बनाने का एक माध्यम है. विश्व रेडियो दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य जनता और मीडिया के बीच रेडियो के महत्व को बढ़ाने के लिए जागरूकता फैलाना है. यूनेस्को ने पहली बार 13 फरवरी 2012 को विश्व रेडियो दिवस के रूप में इस दिन को मनाया था.
2.c. पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम ने 14 फरवरी 2021 को साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया. लाहौर के कज्जाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने चार विकेट से जीत हासिल की. इसके साथ ही पाकिस्तान 100 टी20 इंटरनेशनल जीतने वाली पहली टीम बन गई. पाकिस्तान ने 164 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें से 100 जीते हैं और 59 मैच हारे हैं. वहीं भारत 85 मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर है.
3.a. केन्या
केन्या की लंबी दूरी की 29 वर्षीय महिला धावक Beatrice Chepkoech ने पांच विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. Beatrice Chepkoech ने 14 फरवरी 2021 को 14 मिनट 43 सेकंड के समय के साथ पांच किलोमीटर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने मोनाको में पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एक सेकंड का कम समय लिया. उनके नाम पर 3000 मीटर स्टीपलचेज में भी विश्व रिकॉर्ड दर्ज है.
4.b. रोहित चोपड़ा
भारतीय मूल के रोहित चोपड़ा को अमेरिकी सरकार ने ब्यूरो ऑफ कंज्यूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन (सीएफपीबी) का निदेशक बनाकर सीनेट भेज दिया है. व्हाइट हाउस की तरफ से 13 फरवरी 2021 को जारी बयान के अनुसार रोहित चोपड़ा अगले पांच वर्षों तक इस पद पर बने रहेंगे. इससे पहले वे सीएफपीबी में सहायक निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं. इसके अतिरिक्त अमेरिका के शिक्षा विभाग में विशेष सलाहकार के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
5.c. सीरिया
भारत ने सीरिया में खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने हेतु दो हजार टन चावल उपहार के तौर पर दिया है. विदेश मंत्रालय ने 12 फरवरी 2021 को एक बयान में कहा कि एक हजार टन की पहली खेप 11 फरवरी 2021 को सीरिया पहुंच गई. विदेश मंत्रालय के अनुसार, शेष एक हजार टन चावल भी 18 फरवरी तक सीरिया पहुंच जाने की उम्मीद है. मंत्रालय ने बताया कि सीरिया की सरकार ने आपातकालीन मानवीय सहायता के तौर पर भारत से चावल देने का अनुरोध किया था. बयान में कहा गया है कि भारत और सीरिया के बीच घनिष्ट और दोस्ताना संबंध रहे हैं.
6.d. 13 फरवरी
भारत में हर साल 13 फरवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत में हर साल 13 फरवरी को स्वतंत्रता आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू की जयंती को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. सरोजिनी नायडू ने देश की स्वतंत्रता के लिए भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी. 13 फरवरी 2014 से उनकी जंयती को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत
7.a. 1.25 लाख प्रतिमाह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 12 फरवरी 2021 को कहा कि एक अहम सुधार के तहत पारिवारिक पेंशन भुगतान की सीमा 45 हजार रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये प्रति माह कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इस कदम से दिवंगत हो चुके कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों का जीवन आसान होगा और उन्हें पर्याप्त वित्तीय सुरक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा कि अब ऐसी दो किस्तों की कुल राशि 1.25 लाख रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती. यह पिछली सीमा से ढाई गुना अधिक की वृद्धि है.
8.b. मारियो द्रागी
पूर्व यूरोपीय सेंट्रल बैंक के प्रमुख मारियो द्रागी इटली के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने 13 फरवरी 2021 को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. 73 वर्षीय मारियो द्रागी 'सुपर मारियो' के रूप में जाने जाते हैं. बता दें कि पिछले प्रधानमंत्री जिएसेपे कॉन्टे ने जनवरी में इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि उनकी पार्टी ने यूरोपीय संघ रिकवरी निधि की खर्च के लिए योजनाओं पर गठबंधन सरकार के लिए समर्थन खो दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation