हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 16 अप्रैल 2021

Apr 16, 2021, 18:30 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-अक्षय ऊर्जा परियोजना और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Quiz in Hindi
Current Affairs Quiz in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-अक्षय ऊर्जा परियोजना और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.निम्न में से किस सोशल मीडिया कंपनी ने भारत में कर्नाटक स्थित 32 मेगावाट अक्षय ऊर्जा परियोजना खरीदने हेतु घरेलु कंपनी क्लीनमैक्स के साथ समझौता किया है?
a.    फेसबुक
b.    इंस्टाग्राम
c.    व्हाट्सएप
d.    लिंक्डइन

2.विजडन अलमैनाक ने 2010 वाले दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर किसे चुना है?
a.    केदार जाधव
b.    रविन्द्र जडेजा
c.    सुरेश रैना
d.    विराट कोहली


3.ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत में लघु एवं मझोले उद्यमों (एसएमई) की मदद हेतु कितने करोड़ रूपए का कर्ज देगी?
a.    1373 करोड़ रूपए
b.    1873 करोड़ रूपए
c.    1173 करोड़ रूपए
d.    2173 करोड़ रूपए

4.पाकिस्तान के किस बल्लेबाज ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल कर लिया है?
a.    मोहम्मद रिजवान
b.    शाहीन अफरीदी
c.    बाबर आजम
d.    मोहम्मद हफीज

5.भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ में सहयोग के लिए इसरो और किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने 15 अप्रैल 2021 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a.    जापान
b.    पाकिस्तान
c.    नेपाल
d.    फ्रांस

6.किस देश के प्रधानमंत्री जोसेफ जूथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
a.    हैती
b.    इराक
c.    ईरान
d.    अंगोला

7.अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किस देश से सभी अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की एक मई की समय सीमा को बढ़ाकर 11 सितंबर करने का फैसला किया है?
a.    पाकिस्तान
b.    अफगानिस्तान
c.    इराक
d.    ईरान

8.किस केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में ईटस्मार्ट सिटीज चैलेंज और ट्रांसपोर्ट फॉर ऑल चैलेंज लॉन्च किया है?
a.    प्रकाश जावड़ेकर
b.    रविशंकर प्रसाद
c.    हरदीप सिंह पुरी
d.    पीयूष गोयल

उत्तर-

1.a. फेसबुक
फेसबुक ने संवहनीयता उपायों के तहत भारत में शत प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ने के लिए क्लीनमैक्स के साथ साझेदारी की है. कंपनी ने 15 अप्रैल 2021 को एक बयान में कहा कि समझौते के तहत फेसबुक और क्लीनमैक्स पवन तथा सौर परियोजनाएं तैयार करेंगे, जो भारत के बिजली ग्रिड को अक्षय ऊर्जा की आपूर्ति करेगा. बयान में कहा गया कि इस समझौते के तहत कर्नाटक में स्थित 32 मेगावाट की पवन परियोजना को चालू किया जाएगा.

2.d. विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली को विजडन अलमैनाक ने 2010 वाले दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है. विराट कोहली ने अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था. सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने 254 वनडे में 12 हजार 169 रन बनाए हैं. विजडन की इस सर्वश्रेष्ठ क्रिेकटर्स की लिस्ट में आने वाले विराट कोहली तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.

3.b. 1873 करोड़ रूपए
ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन ने 15 अप्रैल 2021 को 25 करोड़ डॉलर (1,873 करोड़ रुपये) का कोष बनाने की घोषणा की. यह कोष भारत में लघु एवं मझोले उपक्रमों को डिजिटल बनाने में मदद करेगा. साथ ही यह कृषि-प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य-प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में नवोन्मेष को प्रोत्साहन देगा.

4.c. बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली अक्टूबर 2017 में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को पछाड़कर नंबर-1 बल्लेबाज बने थे. बाबर पाकिस्तान के चौथे बल्लेबाज हैं जो आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं. उनसे पहले जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद और मोहम्मद यूसुफ वनडे में शीर्ष रैंकिंग हासिल कर चुके हैं.

5.d. फ्रांस
भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ में सहयोग के लिए इसरो और फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी ने 15 अप्रैल 2021 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. ‘गगनयान’ मिशन के तहत 2022 में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारतीय भूमि से अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने की योजना है. हालांकि, कोविड-19 महामारी की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण मिशन में विलंब हो चुका है.

6.a. हैती
हैती के प्रधानमंत्री जोसेफ जूथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे मार्च 2020 से प्रधानमंत्री के पद पर थे. जोसेफ जूथ ने पहले भी इस्तीफा देने की कोशिश की थी लेकिन राष्ट्रपति जोवेनल मोसी ने नामंजूर कर दिया था. इस बार राष्ट्रपति ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया और क्लॉ र्ड जोसेफ को हैती का नया प्रधानमंत्री मनोनीत किया है.

7.b. अफगानिस्तान
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की एक मई की समय सीमा को बढ़ाकर 11 सितंबर करने का फैसला किया है , जो 9/11 आतंकी हमले की 20वीं बरसी है. रिपोर्ट के अनुसार, बाइडन ने अफगानिस्तान में शेष बचे अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने और अंत में 20 साल बाद वहां जारी अमेरिकी युद्ध को समाप्त करने का फैसला किया है. अफगानिस्तान में फिलहाल 2,500 अमेरिकी सैनिक हैं. 

8.c. हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 15 अप्रैल 2021 को ईटस्मार्ट सिटीज चैलेंज और ट्रांसपोर्ट फॉर ऑल चैलेंज लॉन्च किया. यह आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया. ईटस्मार्ट सिटीज चैलेंज शहरी आबादी को सही भोजन विकल्प बनाने और स्वस्थ और खुशहाल राष्ट्र बनाने में मदद करेगा. 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News