जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-भारतीय क्रिकेट टीम और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया है?
a. नमन ओझा
b. ऋद्धिमान साहा
c. ऋषभ पंत
d. केएल राहुल
2.आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की फ्रेंचाइजी ने हाल ही में टीम का नाम बदलकर क्या कर दिया है?
a. पंजाब इलेवन
b. पंजाब हीरो
c. पंजाब पावर
d. पंजाब किंग्स
3.निम्न में से कौन सा टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (362) के बाद ग्रैंड स्लैम में 300 जीत दर्ज करने वाला दुनिया का दूसरा खिलाड़ी बन गया है?
a. रोहन बोपन्ना
b. नोवाक जोकोविच
c. एंडी मरे
d. सोमदेव देववर्मन
4.अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की किस महिला को श्रम और श्रमिकों के लिए घरेलू सहायक परिषद में विशेष सहायक नामित किया है?
a. कोमल अग्रवाल
b. अंकिता गुप्ता
c. प्रोनिता गुप्ता
d. सोनिका सिंह
5.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी 2021 को किस राज्य के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का शिलान्यास किया?
a. बिहार
b. झारखंड
c. मध्य प्रदेश
d. उत्तर प्रदेश
6.हाल ही में किस कंपनी ने मार्क लिस्टोसेला को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है?
a. टाटा मोटर्स लिमिटेड
b. महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड
c. अशोक लेलैंड
d. विप्रो लिमिटेड
7.वित्त मंत्रालय ने चालू तिमाही में सरकारी स्वामित्व वाली सामान्य बीमा कंपनियों में कितने हजार करोड़ रुपये की पूंजी निवेश करने का फैसला किया है?
a. 2,000 करोड़ रुपये
b. 1,000 करोड़ रुपये
c. 3,000 करोड़ रुपये
d. 4,000 करोड़ रुपये
8.हाल ही में किस राज्य सरकार ने लकड़ी के खिलौने, स्थानीय कलाकृति, हस्तशिल्प को बढ़ावा देने हेतु फ्लिपकार्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a. बिहार
b. महाराष्ट्र
c. पंजाब
d. दिल्ली
उत्तर-
1.a. नमन ओझा
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने 15 फरवरी 2021 को अपने संन्यास की घोषणा कर दी. नमन ओझा के नाम घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के दौरान विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट, एक वनडे और दो टी20 मुकाबले खेले हैं. वे आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले थे.
2.d. पंजाब किंग्स
किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदल लिया है और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सत्र में यह पंजाब किंग्स टीम कहलाएगी. किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की उन आठ टीमों में से है जिसने यूएई में पिछला सत्र खेला था. इस महीने होने वाली आईपीएल की नीलामी से पहले ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को टीम ने रिलीज करने का फैसला लिया. वर्तमान में टीम के कप्तान लोकेश राहुल हैं. इनसे पहले टीम के कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के युवराज सिंह तथा वीरेंद्र सहवाग भी रह चुके हैं तथा ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली भी कप्तानी कर चुके है.
3.b. नोवाक जोकोविच
आठ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच ग्रैंड स्लैम में 300वीं जीत दर्ज करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए. दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ने कनाडा के मिलोस राओनिक को 7-6, 4-6, 6-1, 6-4 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. दिग्गज रोजर फेडरर (362) के नाम सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड है. नोवाक जोकोविच सर्बिया का एक प्रमुख टेनिस खिलाड़ी है.
4.c. प्रोनिता गुप्ता
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की प्रोनिता गुप्ता को श्रम और श्रमिकों के लिए घरेलू सहायक परिषद में विशेष सहायक नामित किया है. प्रोनिता गुप्ता सेंटर फॉर लॉ एंड सोशल पॉलिसी (CLASP) में जॉब क्वालिटी टीम के निदेशक थी. उन्होंने कम आय वाले परिवारों के श्रमिकों के लिए नौकरी की गुणवत्ता में सुधार करने, श्रमिक सुरक्षा को मजबूत करने और काम करने के लिए आर्थिक सुरक्षा बढ़ाने की नीतियों की वकालत की थी.
5.d. उत्तर प्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी 2021 को उत्तर प्रदेश के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का शिलान्यास किया. महाराजा सुहेलदेव 11वीं सदी में श्रावस्ती के सम्राट थे. सुहेलदेव ने महमूद गजनवी के भांजे सालार मसूद को मारा था. राजभर और पासी जाति के लोग उन्हें अपना वंशज मानते हैं. जिनका पूर्वांचल के कई जिलों में खास प्रभाव है.
6.a. टाटा मोटर्स लिमिटेड
टाटा मोटर्स लिमिटेड ने मार्क लिस्टोसेला को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है. लिस्टोसेला की नियुक्ति 01 जुलाई 2021 से प्रभावी होगी. वे टाटा मोटर्स के वर्तमान सीईओ और एमडी, गुंटर बुचेक की जगह लेंगे, जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से अनुबंध के अंत में जर्मनी में स्थानांतरित होने की इच्छा व्यक्त की थी. लिस्टोसेला फ्युसो ट्रक और बस कॉर्प के पूर्व अध्यक्ष और सीईओ हैं और एशिया में डेमलर ट्रकों के प्रमुख हैं.
7.c. 3,000 करोड़ रुपये
वित्त मंत्रालय ने चालू तिमाही में सरकारी स्वामित्व वाली सामान्य बीमा कंपनियों में 3,000 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश करने का फैसला किया है. इन बीमा कंपनियों के वित्तीय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु यह पूंजी निवेश किया जाएगा. सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 28 लाख करोड़ रुपये के सकल अतिरिक्त व्यय के लिए संसदीय मंज़ूरी प्राप्त करने का प्रयास किया था. यह राशि अनुदानों के पूरक मांगों के दूसरे और अंतिम बैच के हिस्से के रूप में मांगी गई थी.
8.b. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने लकड़ी के खिलौने, स्थानीय कलाकृति, हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता ज्ञापन कारीगरों, बुनकरों, शिल्पकारों और एमएसएमई को महाराष्ट्र के लाखों ग्राहकों को भारत में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने में सक्षम करेगा. फ्लिपकार्ट इन सभी निर्माताओं को पैकेजिंग और ब्रांडिंग के लिए मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करेगा. साथ ही कंपनी द्वारा प्रोडक्ट फोटोग्राफी भी की जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation