हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 16 जून 2020

Jun 16, 2020, 17:38 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –एथलीट हिमा दास और चुनाव आयोग से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Hindi current affairs quiz
Hindi current affairs quiz

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –एथलीट हिमा दास और चुनाव आयोग से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने एथलीट हिमा दास का नाम खेल रत्न के लिए खेल मंत्रालय को भेजा है?
a. असम
b. बिहार
c. केरल
d. कर्नाटक


2.चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद् की रिक्त हो रही कितने सीटों पर 06 जुलाई 2020 को चुनाव कराने की घोषणा की है?
a. 10
b. 2
c. 9
d. 5

 

3.नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने अपने रहने के स्थान की जानकारी न देने के कारण निम्न में से कितने भारतीय क्रिकेटरों को नोटिस जारी किया है?
a. सात
b. आठ
c. तीन
d. पांच

 

4.हाल ही में केंद्र सरकार ने किस नाम से हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल लॉन्च किया है?
a. आरोग्यपथ
b. हमसेतु
c. हमसफर
d. संजीवनी

 

5.फिलीपींस में भारत के अगले राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त किया गया?
a. शंभू एस कुमारन
b. राहुल सचदेवा
c. मोहित अग्रवाल
d. रोहित कुमार


6.निम्न में से किस शहर के रेलवे स्टेशन ने रोबोट कैप्टन अर्जुन लॉन्च किया है?
a. दिल्ली रेलवे स्टेशन
b. पुणे रेलवे स्टेशन
c. पटना रेलवे स्टेशन
d. कानपुर रेलवे स्टेशन


7.निम्न में से किस देश के क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाड मैट पूरे (Matt Poore) का हाल ही में 90 साल के उम्र में निधन हो गया?
a. इंग्लैंड
b. न्यूजीलैंड
c. ऑस्ट्रेलिया
d. बांग्लादेश
 

8.किस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरियों की निगरानी हेतु एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित साइबर-फिजिकल प्रणाली विकसित की है?
a. आईआईटी दिल्ली
b. आईआईटी कानपुर
c. आईआईटी खड़गपुर
d. आईआईटी हैदराबाद

 

9.विश्व बुजुर्ग दुर्व्यसवहार रोकथाम जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 15 मार्च
b. 10 अप्रैल
c. 25 मई
d. 15 जून

 

10.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंकों के पूर्णकालिक निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लिए प्रस्तावित ऊपरी आयु सीमा क्या है?
a. 80 वर्ष
b. 75 वर्ष
c. 60 वर्ष
d. 70 वर्ष

उत्तर-

1.a. असम
साल 2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाली देश की शीर्ष फर्राटा धाविका हिमा दास के नाम की असम सरकार ने खेलरत्न पुरस्कार के लिए सिफारिश की है. असम के खेल सचिव दुलाल चंद्र दास ने खेल मंत्रालय को 5 जून को सिफारिश पत्र भेजा. असम के धींग गांव की रहने वाली 20 साल की हिमा दास इस साल खेलरत्न के लिए नामित सबसे युवा खिलाड़ी हैं. 

2.c. 9
भारतीय निर्वाचन आयोग ने हाल ही में बिहार विधान परिषद की खाली हुई नौ सीटों के लिए चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. 6 जुलाई को विधान परिषद की 9 सीटों के लिए चुनाव होंगे. चुनाव आयोग की तरफ से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 18 जून 2020 को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी. बिहार में विधानसभा कोटे से विधान परिषद की जिन नौ सीटों का चुनाव है, इनमें से तीन जेडीयू, दो बीजेपी, तीन आरजेडी और एक कांग्रेस के हिस्से में जाएगी.

3.d. पांच
केएल राहुल, चेतेश्वर पुराजा और रविंद्र जडेजा सहित बीसीसीआइ के केंद्रिय अनुबंध में शामिल पांच भारतीय क्रिकेटर को नाडा की ओर से नोटिस जारी किया गया है. इन खिलाड़ियों में महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना और दिप्ती शर्मा भी शामिल हैं. दरअसल ये खिलाड़ी अपने रहने के स्थान के बारे में जानकारी देने में असफल रहे थे और इसी की वजह से नाडा ने ये कदम उठाया है. हालांकि, बीसीसीआई ने देरी के लिये ‘पासवर्ड गड़बड़ी’ का हवाला दिया है.

4.a. आरोग्यपथ
CSIR ने नेशनल हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल लॉन्च किया है, जिसे "आरोग्यपथ" नाम दिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य वास्तविक समय पर महत्वपूर्ण स्वास्थ्य आपूर्ति की उपलब्धता प्रदान करना है. यह आरोग्यपथ निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं और ग्राहकों की मदद करेगा. स्वास्थ्य देखभाल संबंधी सामानों की एक ही जगह उपलब्धता प्रदान कराने वाला यह एकीकृत सार्वजनिक मंच ग्राहकों को रोज महसूस किए जाने वाले कई मुद्दों से निपटने में मददगार साबित हो सकता है.

5.a.  शंभू एस कुमारन
शंभू एस कुमारन को फिलीपींस गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. वे वर्तमान में किंगडम ऑफ़ मोरक्को में भारत के राजदूत के रूप में सेवारत हैं. शंभू एस कुमारन, फिलीपींस गणराज्य में जयदीप मजूमदार के स्थान पर भारत के अगले उच्चायुक्त होंगे.

6.b. पुणे रेलवे स्टेशन
रेलवे सुरक्षा बल ने हाल ही में “कैप्टन अर्जुन” नामक एक रोबोट लॉन्च किया है. रोबोट ‘कैप्टन अर्जुन’ को रेलवे स्टेशनों पर स्क्रीनिंग और निगरानी तेज करने के लिए लॉन्च किया गया है. इसे सेंट्रल रेलवे के तहत संचालित रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लॉन्च किया गया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगर यात्री के शरीर सामान्य से अधिक है तो यह रोबोट अलार्म बजा देता है. यह ध्वनि और वीडियो के जरिये संवाद करता है.

7.b. न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाड मैट पूरे (Matt Poore) का हाल ही में निधन हो गया. मैट पूरे 90 साल के थे. मैट ने न्यूजीलैंड टीम के लिए 14 टेस्ट मैच खेले थे और 335 रन बनाए थे. साल 1953 से 1959 के बीच खेलने वाले मैट ने नौ विकेट भी लिए थे. मैट पूरे ने मार्च 1953 में डेब्यू मैच की पहली पारी में 45 रन और दूसरी पारी में नाबाद 8 रन बनाए थे. ये मैच ड्रॉ रहा था, लेकिन पहले ही मैच में मैट पूरे ने छाप छोड़ी थी.

8.c. आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरियों की निगरानी के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित साइबर-फिजिकल प्रणाली विकसित की है. आईआईटी शोधकर्ताओं द्वारा विकसित डिवाइस सामाजिक दूरी मानदंडों का उल्लंघन होने पर अलर्ट करेगी. संस्थान के शोधकर्ताओं ने सस्ती और आसानी से सुलभ हार्डवेयर सामग्री का उपयोग करके डिवाइस को डिज़ाइन किया है.

9.d. 15 जून
विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस प्रतिवर्ष 15 जून को मनाया जाता है. बुजुर्गों के साथ होने वाले दुर्व्युवहार की रोकथाम के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दुनिया भर में इसे 15 जून को मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन के आयोजन की शुरुआत की थी. जैसे-जैसे दुनिया में बुजुर्गों की आबादी बढ़ रही है, वैसे-वैसे उनके साथ दुर्व्यआवहार की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. 

10.d. 70 वर्ष
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों के प्रवर्तक समूह से संबंध रखने वाले मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और पूर्णकालिक निदेशकों की ऊपरी आयु सीमा 70 वर्ष तय करने का प्रस्ताव रखा है. आरबीआई ने उन व्यक्तियों के लिए अधिकतम 10 वर्षों का कार्यकाल भी प्रस्तावित किया है जो बैंकिंग क्षेत्र में शासन को बढ़ाने के लिए प्रवर्तक समूह से संबंधित हैं. केंद्रीय बैंक ने सीईओ/ डब्ल्यूटीडी के लिए आंतरिक नीति के रूप में कम आयु सीमा निर्धारित करने के लिए व्यक्तिगत बैंकों के लिए एक खंड प्रदान किया है.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News