जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.टाटा ने निम्न में से किस कंपनी में 68 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है?
a. टिकटॉक
b. ओरेकल
c. अमेजन
d. बिगबास्केट
2.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत एवं किस देश के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग और साझेदारी समझौते (सीईसीपीए) किये जाने को मंजूरी प्रदान कर दी?
a. रूस
b. मॉरीशस
c. नेपाल
d. चीन
3.हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के किस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है?
a. जेपी डुमिनी
b. डेविड मिलर
c. फाफ डुप्लेसिस
d. इमरान ताहिर
4.भारत की ओर से किसे अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
a. अजय माथुर
b. राहुल सचदेवा
c. मनोज सिन्हा
d. संजय त्यागी
5.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में एक अहम फैसले में कितने करोड़ रुपये के दूरसंचार उपकरणों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इक्विपमेंट (पीएलआई) योजना को मंजूरी दे दी?
a. 22,195 करोड़ रुपये
b. 20,195 करोड़ रुपये
c. 12,195 करोड़ रुपये
d. 18,195 करोड़ रुपये
6.हाल ही में किस राज्य के कालाहांडी जिले में स्थित करलापट वन्यजीव अभयारण्य में हेमरिज सेप्टीसीमिया (HS) के कारण छह हाथियों की मौत हो गई?
a. ओडिशा
b. बिहार
c. झारखंड
d. पंजाब
7.हाल ही में अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन ‘ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल’ द्वारा जारी ‘भ्रष्टाचार बोध सूचकांक’ में भारत छह पायदान खिसककर 180 देशों में कितने स्थान पर आ गया है?
a. 76वें
b. 36वें
c. 64वें
d. 86वें
8.किस राज्य सरकार ने राज्य में ‘कोविड वॉरियर मेमोरियल’ स्थापित करने का निर्णय लिया है?
a. ओडिशा
b. पंजाब
c. राजस्थान
d. कर्नाटक
उत्तर-
1.d. बिगबास्केट
टाटा समूह (Tata Group) ऑनलाइन किराना सामान बेचने वाली बिगबास्केट में 68 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 9,500 करोड़ रुपये में खरीद रहा है. समूह भारत में तेजी से बढ़ते ई-कारोबार खंड में विस्तार के प्रयास के तहत यह अधिग्रहण कर रहा है. बिगबास्केट साल 2011 में अस्तित्व में आई थी. फिलहाल यह भारत के 25 शहरों में कारोबार करती है.
2.b. मॉरीशस
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मॉरीशस के साथ व्यापक आर्थिक सहयोग एंव भागीदारी समझौता (सीईसीपीए) किये जाने के प्रस्ताव को 17 फरवरी 2021 को मंजूरी दी. इसके तहत कृषि, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक्स एवं अन्य क्षेत्रों के 300 से अधिक घरलेू उत्पादों को मॉरिशस के बाजार में रियायती सीमा शुल्क पर प्रवेश मिलेगा. सरकार के एक बयान के मुताबिक यह अफ्रीकी क्षेत्र के किसी देश के साथ भारत का यह पहला समझौता है.
3.c. फाफ डुप्लेसिस
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का घोषणा किया है. फाफ डुप्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट मैच खेले है. उन्होंने 118 पारियों में 40.02 की औसत से 4163 रन बनाए. उनके नाम 10 शतक और 21 अर्धशतक भी दर्ज है. डुप्लेसिस का बेस्ट स्कोर 199 का है. उन्होंने साल 2012 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था.
4.a. अजय माथुर
भारत ने अजय माथुर को अंतरराष्ट्री य सौर गठबंधन (आईएसए) के अगले महानिदेशक के रूप में नामित किया है. वे उपेंद्र त्रिपाठी का स्थान लेंगे, जिन्होंने 2017 से महानिदेशक के रूप में काम किया है. महानिदेशक का कार्यकाल चार साल का होता है. अजय माथुर वर्तमान में नई दिल्ली स्थित ‘द एनर्जी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट’ के प्रमुख हैं.
5.c. 12,195 करोड़ रुपये
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में एक अहम फैसले में 12,195 करोड़ रुपये के दूरसंचार उपकरणों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इक्विपमेंट (पीएलआई) योजना को मंजूरी दे दी. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अनुसार, सरकार विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक बिजलीघर के रूप में आगे बढ़ा रही है और व्यापार करने में आसानी के लिए अनुकूल वातावरण बनाया जा रहा है.
6.a. ओडिशा
हाल ही में ओडिशा के कालाहांडी जिले में स्थित करलापट वन्यजीव अभयारण्य में हेमरिज सेप्टीसीमिया (HS) के कारण छह हाथियों की मौत हो गई. यह बीमारी उन जानवरों को संक्रमित करती है जो ‘पाश्चरेला मल्टोसिडा’ नामक एक संक्रामक बैक्टीरिया द्वारा दूषित जल या मिट्टी के संपर्क में आते हैं. इस बीमारी में जानवरों के श्वसन तंत्र और फेफड़े प्रभावित होते हैं, जिसके कारण निमोनिया हो सकता है.
7.d. 86वें
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन ‘ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल’ द्वारा जारी ‘भ्रष्टाचार बोध सूचकांक’ में भारत छह पायदान खिसककर 180 देशों में 86वें स्थान पर आ गया है. भारत वर्ष 2019 में 180 देशों में 80वें स्थान पर था. सूचकांक के तहत कुल 180 देशों को उनकी सार्वजनिक व्यवस्था में मौजूद भ्रष्टाचार के कथित स्तर पर विशेषज्ञों और कारोबारियों द्वारा दी गई राय के अनुसार रैंक दी जाती है.
8.a. ओडिशा
ओडिशा सरकार ने राज्य में ‘कोविड वॉरियर मेमोरियल’ स्थापित करने का निर्णय लिया है. यह मेमोरियल ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित बीजू पटनायक पार्क में स्थापित किया जाएगा. इस मेमोरियल के निर्माण का उद्देश्य उन फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं के बलिदान और निस्वार्थ सेवा को पहचान प्रदान करना और उन्हें सम्मानित करना है, जिन्होंने महामारी से लड़ते हुए अपनी जान गँवा दी. आँकड़ों की मानें तो ओडिशा में अब तक महामारी से मुकाबला करते हुए लगभग 60 फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं और स्वास्थ्य कर्मचारियों की मृत्यु हो गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation