जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस ट्रस्ट का नया अध्यक्ष चुना गया है?
a. सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट
b. राम मंदिर ट्रस्ट
c. पशुपतिनाथ मंदिर
d. शिरडी साईं ट्रस्ट
2.निम्न में से किस देश की सरकार ने ईस्ट इंडिया कंपनी के शीर्ष अधिकारी रॉबर्ट क्लाइव के इंडियन सिल्वर दरबार के मॉडल के निर्यात पर रोक लगा दी है?
a. चीन
b. रूस
c. ब्रिटेन
d. भारत
3.फ्रांस के तेल-ऊर्जा समूह टोटल ने अडानी एनर्जी में निम्न में से कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने हेतु 2.5 अरब डॉलर का समझौता किया है?
a. 30 प्रतिशत
b. 20 प्रतिशत
c. 40 प्रतिशत
d. 50 प्रतिशत
4.भारत ने हाल ही में ईरान के चाबहार बंदरगाह को कितने हार्बर क्रेन की आपूर्ति की है?
a. तीन
b. चार
c. पांच
d. दो
5.हाल ही में किस देश ने संयुक्त अरब अमीरात एवं बहरीन को प्रमुख रणनीतिक साझेदार करार दिया है?
a. नेपाल
b. अमेरिका
c. जापान
d. रूस
6.किस राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 'वनस्कूल वन आईएएस’ योजना का उद्घाटन किया है?
a. कर्नाटक
b. तमिलनाडु
c. राजस्थान
d. केरल
7.भारत और किस देश ने हाल ही में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ITC) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं?
a. नेपाल
b. चीन
c. जापान
d. रूस
8.अमेरिका के ‘ओपन स्काई संधि’ से अलग होने की घोषणा के बाद किस देश ने भी इस संधि से वापसी की घोषणा की है?
a. रूस
b. जापान
c. चीन
d. नेपाल
उत्तर-
1.a. सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया है. गृहमंत्री अमित शाह भी इस ट्रस्ट में शामिल हैं. आपको बता दें कि पहले केशुभाई पटेल ट्रस्ट के अध्यक्ष थे. पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत 6 लोग इसके ट्रस्टी हैं. आपको बता दें कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिवंगत नेता केशुभाई पटेल इस ट्रस्ट के अध्यक्ष थे.
2.c. ब्रिटेन
ब्रिटेन की सरकार ने ईस्ट इंडिया कंपनी के शीर्ष अधिकारी रॉबर्ट क्लाइव के इंडियन सिल्वर दरबार के मॉडल के निर्यात पर रोक लगा दी है. हालांकि यह रोक अस्थायी है. इस दरबार में गुलाब जल का फौव्वारा, पानदान और हुक्का भी हैं. इस दरबार की मौजूदा कीमत लगभग 7,30,000 पाउंड (करीब सवा सात करोड़ रुपये) है. माना जाता है कि यह मुगलकालीन दरबार की झांकी है, जो रॉबर्ट क्लाइव ने तैयार कराई थी.
3.b. 20 प्रतिशत
फ्रांस के तेल एवं ऊर्जा कारोबार में लगे समूह टोटल ने भारत के अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का निर्णय लिया है. इस खरीद के द्वारा टोटल ग्रुप भारत के रीन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अपनी जगह बनाना चाहता है. अडानी ग्रीन एनर्जी अडानी समूह की कंपनी है. गौरतलब है कि अडानी ग्रीन एनर्जी का बाजार पूंजीकरण करीब 1,45,077 करोड़ रुपये है. इस तरह 20 फीसदी हिस्सेदारी का यह सौदा करीब 29 हजार करोड़ रुपये में हो सकता है.
4.d. दो
भारत ने हाल ही में कहा कि उसने 2.5 करोड़ डॉलर से अधिक के एक सौदे में ईरान के चाबहार बंदरगाह को दो मोबाइल हार्बर क्रेन (एमएचसी) की आपूर्ति की है. इस कदम से बंदरगाह को बिना बाधा के माल चढ़ाने-उतारने में मदद मिलेगी. इन क्रेनों से बंदरगाह पर माल के प्रबंधन के कार्य में तेजी आएगी. भारत ने कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार होते ही बंदरगाह के विकास का कार्य तेज किया है.
5.b. अमेरिका
अमेरिका ने संयुक्त अरब अमीरात एवं बहरीन को प्रमुख रणनीतिक साझेदार करार दिया है. इसकी घोषणा व्हाइट हाउस ने की है. यह घोषणा ऐसे समय में हुयी है जब देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है. रणनीतिक भागीदारों का पद, संयुक्त राज्य, बहरीन राज्य और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मौजूदा साझेदारी को मजबूत करेगा. दोनों देशों को पूरे क्षेत्र में हिंसक अतिवाद का मुकाबला करने, असाधारण सुरक्षा साझेदारी और संयुक्त राज्य के हजारों एयरमैन, सैनिकों, नौसैनिकों और नाविकों की मेजबानी करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता के लिए नामित किया गया है.
6.d. केरल
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 'वनस्कूल वन आईएएस’ योजना का उद्घाटन किया है. इसे वेदिक इरुडेइट फाउंडेशन्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत शुरू किया गया है. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य के 10 हजार प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त में प्रशासनिक सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देने की योजना की शुरुआत की.
7.c. जापान
भारत और जापान ने हाल ही में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ITC) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं. भारत सरकार का दूरसंचार विभाग और जापान सरकार का संचार मंत्रालय 5G से जुड़ी प्रौद्योगिकियों, दूरसंचार सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और सार्वजनिक सुरक्षा आदि क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाएंगे. इसके अलावा जापान के उद्योग जगत के भागीदारों और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की भारत सरकार की कंपनियों के बीच सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा.
8.a. रूस
अमेरिका के ‘ओपन स्काई संधि’ से अलग होने की घोषणा के बाद रूस ने भी इस संधि से वापसी की घोषणा की है. रूस के अनुसार, यह संधि सदस्य देशों की सीमाओं में सैन्य गतिविधियों की जाँच के लिये गैर-हथियार वाले निगरानी विमानों की उड़ान की अनुमति देती है और इस संधि से अमेरिका की वापसी के कारण रूस के सामरिक हितों पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation