हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 24 जून 2020

Jun 24, 2020, 17:05 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Quiz in Hindi
Current Affairs Quiz in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.SBI की एक रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के कारण प्रति व्यक्ति आय में निम्न में से कितने प्रतिशत गिरावट आयी है?
a. 5.4 प्रतिशत
b. 3.4 प्रतिशत
c. 5.9 प्रतिशत
d. 7.4 प्रतिशत

2.किस देश ने हाल ही में अपने बाइडू नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (बीडीएस) के लिए अंतिम उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया?
a. रूस
b. जापान
c. चीन
d. भारत

3.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में किस रसोई योजना को लॉन्च करने की घोषणा की?
a. इंदिरा रसोई योजना
b. जवाहर रसोई योजना
c. गांधी रसोई योजना
d. जन रसोई योजना

4.क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार में 2020 में कितने फीसदी की गिरावट आने का अनुमान व्यक्त किया है?
a. 5.5 फीसदी
b. 3.1 फीसदी
c. 4.1 फीसदी
d. 2.5 फीसदी

5.अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 15 जनवरी
b. 20 मार्च
c. 23 जून 
d. 10 अप्रैल

6.हाल ही में किस देश ने बहुपक्षीय शस्त्र व्यापार संधि (ATT) में शामिल होने का निर्णय लिया है?
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. रूस
d. चीन

7.केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए 50,000 मेड-इन-इंडिया वेंटिलेटर के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किए हैं?
a. 1000 करोड़ रुपये
b. 2000 करोड़ रुपये
c. 3000 करोड़ रुपये
d. 4000 करोड़ रुपये

8.हाल ही में किस राज्य सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की तर्ज पर नौकरी की गारंटी योजना शुरू करने जा रही है?
a. झारखंड
b. दिल्ली
c. उत्तर प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं

9.भारतीय टीम के किस पूर्व सलामी बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी को आगामी घरेलू सत्र के लिए उत्तराखंड का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?
a. वसीम जाफर
b. अनिल कुंबले
c. सचिन तेंदुलकर
d. राहुल द्रविड़

10.निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में प्रज्ञान भारती योजना शुरू की है?
a. पंजाब
b. बिहार
c. असम
d. केरल

उत्तर-

1.a. 5.4 प्रतिशत
कोराना वायरस महामारी के बाद देश में विभिन्न राज्यों में लोगों की आय का अंतर कम हो जायेगा. इस दौरान धनी राज्यों की आय में गरीब राज्यों के मुकाबले अधिक कमी आने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020- 21 के दौरान अखिल भारतीय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय 5.4 प्रतिशत घटकर 1.43 लाख रुपये सालाना रह जायेगी. रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष के दौरान महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और तमिलनाडु जैसे धनी माने जाने वाले शहरों की प्रति व्यक्ति आय में 10 से 12 प्रतिशत तक की गिरावट आने का अनुमान है.

2.c. चीन
दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत स्थित जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से 23 जून 2020 को इस उपग्रह को प्रक्षेपित किया गया. इस सैटेलाइट को पहले 16 जून को लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते आखिरी समय इसके प्रक्षेपण को रद कर दिया गया. पहली बाइडू सैटेलाइट ने साल 2000 में कक्षा में प्रवेश किया था और दिसंबर 2012 में एशिया-प्रशांत क्षेत्र, चीन के घरेलू यूजर को पोजिशनिंग, नेविगेशन, टाइमिंग और मैसेजिंग सर्विस प्रदान कर रहा है. बीडीएस प्रणाली ने साल 2018 के अंत में वैश्विक सेवाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है.

3.a. इंदिरा रसोई योजना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जन जागरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि राजस्थान में अब कोई भूखा नहीं सोएगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इस योजना पर प्रति वर्ष 100 करोड़ रूपये खर्च करेगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को दो समय का शुद्ध पौष्टिक भोजन रियायती दर से उपलब्ध कराया जाना है.

4.b. 3.1 फीसदी
एजेंसी ने भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव के कारण एशिया में भौगोलिक स्थितियों में बदलाव आने की भी आशंका व्यक्त की है. इससे पहले मूडीज ने अप्रैल में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 2020 में 0.2 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया था. हालांकि मूडीज का मानना है कि इसके बाद 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से वापसी करेगी और 6.9 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज कर सकती है.

5.c. 23 जून
हर साल 23 जून को विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस मनाया जाता है. यह दिन व्यापक रूप से विधवाओं की आवाज़ों और उन्हें होने वाले अनुभवों पर ध्यान आकर्षित करने और उनके द्वारा किए जाने वाले अद्वितीय समर्थन को प्रोत्साहित करने के लिए जाना जाता है. आज भी विधवाए अपने जीवन साथी को खोने के बाद दुनिया भर में कई महिलाएं चुनौतियों का सामना करती हैं और बुनियादी जरूरतों, उनके मानवीय अधिकार और सम्मान के लिए लंबे समय तक संघर्ष करती हैं.

6.d. चीन
चीन ने बहुपक्षीय शस्त्र व्यापार संधि (ATT) में शामिल होने का निर्णय लिया है. चीन अब एक जिम्मेदार देश के रूप में विश्व मंच पर स्वयं को प्रदर्शित करने का प्रयास कर रहा है. इस संधि के तहत, वैश्विक मानकों के अनुसार पारंपरिक हथियारों की अंतरराष्ट्रीय बिक्री और हस्तांतरण को विनियमित किया जाता है.

7.b. 2000 करोड़ रुपये
2000 करोड़ रुपये की पूरी राशि पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट से आवंटित की गई है. इन वेंटिलेटरों को देश भर में प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न सरकारी-संचालित COVID अस्पतालों में आपूर्ति की जाएगी. पीएम केयर्स फण्ड से देश में प्रवासी मजदूरों के कल्याण (भोजन, आवास, चिकित्सा उपचार आदि की व्यवस्था) के लिए 1000 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की गई. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और संक्रमितों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत' (पीएम- केयर्स) कोष का गठन किया  है.

8.a. झारखंड
इस योजना के तहत, श्रमिकों को शहरी स्थानीय निकायों के तहत काम दिया जाएगा. उन्हें टेलीफोन लाइनों और पाइपलाइनों को डालने के काम के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों के तौर पर भी नियोजित किया जा सकेगा. इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में अकुशल श्रमिकों के लिए 100 दिन का भुगतान वाला कार्य सुनिश्चित किया जायेगा. केरल के बाद, झारखंड शहरी गरीबों के लिए रोजगार गारंटी योजना शुरू करने वाला देश का दूसरा राज्य होगा. केरल सरकार गारंटीकृत रोजगार के लिए अय्यनकाली शहरी रोजगार गारंटी योजना (AUEGS) चलाती है.

9.a. वसीम जाफर
लगभग दो दशक तक क्रिकेट खेलने के बाद जाफर ने इस साल मार्च में संन्यास लिया था. उन्होंने प्रथम श्रेणी और घरेलू प्रतियोगिताओं में मुंबई और विदर्भ का प्रतिनिधित्व किया. वे पहली बार किसी टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में जुड़े हैं. उत्तराखंड की टीम 2018-19 में रणजी ट्राफी में पदार्पण करते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी लेकिन पिछले सत्र में टीम ग्रुप सी से ग्रुप डी में रेलीगेट हो गयी. वसीम जाफर 31 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट व 2 वनडे मैच खेल चुके हैं. उनके नाम सबसे ज्यादा रणजी मैच खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है.

10.c. असम
असम सरकार ने प्रज्ञान भारती योजना शुरू की है. असम सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के समय वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की है. असम प्रज्ञान भारती योजना उन सभी श्रेणी के छात्रों के लिए लाभकारी होगी जैसे कि सरकार में अध्ययन कर रहे हैं. इस योजना के तहत, छात्रों को सरकार के दायरे में विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश शुल्क की पेशकश की जाएगी. सरकार शैक्षिक ऋण के लिए छात्र को 50000 रुपये की एकमुश्त सब्सिडी देने के लिए तैयार है. 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News