करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 21 जनवरी से 26 जनवरी 2019

Jan 26, 2019, 13:00 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Current Affairs One Liners
Current Affairs One Liners

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

 

•    दिल्ली वक्फ बोर्ड ने उसके अंतर्गत आने वाली मस्जिदों के सभी इमामों का मासिक वेतन 10,000 रुपये से बढ़ाकर जितने हजार रुपये कर दिया है-18,000 रुपये


•    आतंकवाद छोड़ वर्ष 2004 में सेना में शामिल हुए शहीद लांस नायक नज़ीर वानी को गणतंत्र दिवस के मौके पर मरणोपरांत जिस वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा- अशोक चक्र


•    वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने हाल ही में जिस देश के साथ राजनीतिक और कूटनीतिक संबंध तोड़ने की घोषणा की है- अमेरिका


•    राष्ट्रीय इस्पात नीति (एनएसपी) के तहत वर्ष 2017 में 2030-31 तक जितने मिलियन टन इस्पात उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है-300 मिलियन टन


•    भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2019 में 7.5 प्रतिशत तथा 2020 में जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है-7.7 प्रतिशत


•    वह स्थान जहां नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बाऔ ने आईएनएस कोहासा के नए नौसैनिक एयर बेस का उद्घाटन किया – अंडमान-निकोबार


•    भारत के छात्रों द्वारा बनाए गये विश्व के सबसे छोटे और हल्के सैटेलाईट का नाम जिसे इसरो ने प्रक्षेपित किया है – कलामसैट


•    प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को मनाये जाने वाले दिवस का नाम है – राष्ट्रीय बालिका दिवस


•    इन्हें हाल ही में प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार सरस्वती सम्मान से नवाजा गया है – सितांशु यशश्चन्द्र


•    कैबिनेट द्वारा गठन हेतु जीएसटी अपीलीय अधिकरण की राष्ट्रीय पीठ में एक अध्यक्ष के अतिरिक्त सदस्यों की संख्या होगी – दो

•    वह देश जिसके राष्ट्र बैंक ने देश में 100 रुपये से अधिक मूल्य के भारतीय नोटों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है- नेपाल


•    फ्रांस और जिस देश ने एक नई मैत्री संधि 'आहेन' पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जिसका उद्देश्य एक-दूसरे का बचाव, दोनों देशों में मित्रता बढ़ाना और दोनों देशों के नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार करना है- जर्मनी

•    रिसर्च व कंसल्टेंसी फर्म वुड मैकेंज़ी की रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चे तेल की मांग के मामले में जो देश वर्ष 2019 में चीन को पछाड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश बन सकता है- भारत


•    जिस भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ को आईसीसी के पुरुष इमर्जिंग प्लेयर ऑफ इयर 2018 चुना गया है- ऋषभ पंत


•    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के अनुसार, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े तबके को दिए गए 10 प्रतिशत के आरक्षण में से जितने प्रतिशत राज्य के कापू जाति के लोगों को दिया जाएगा-5%


•    वह राष्ट्रीय स्मारक जिसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से जुड़े संग्रहालय का उद्घाटन किया गया – लाल किला


•    वह राज्य जो 11.3% की दर के साथ वित्त वर्ष 2017-18  में राज्यों के विकास दर के मामले में टॉप पर रहा – बिहार


•    यूएनसीसीडी (मरुस्थलीकरण से लड़ने के लिए सयुक्त राष्ट्र अभिसमय) कांफ्रेंस ऑफ़ पार्टीज के 14वें सत्र का आयोजन इस देश में किया जायेगा – भारत


•    सुप्रीम कोर्ट के अनुसार न्यायिक अधिकारी पद के लिए सुनाई और देखने में अयोग्यता की वैध सीमा का प्रतिशत है –50%


•    भारत रत्न से सम्मानित वह वैज्ञानिक जिन्हें हाल ही में प्रथम शेख सौद अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है –सीएनआर राव

•    सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने जितने वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों को राहत देते हुए अंतरिम तौर पर आईआईटी जेईई मेन व एडवांस परीक्षा में बैठने की इजाज़त दे दी हैं-25 वर्ष से अधिक


•    हाल ही में जर्मनी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जिस देश की एयरलाइन कंपनी 'महान एयर' पर बैन लगा दिया है- ईरान


•    फ्रांस की डेटा निगरानी संस्था ने नए डेटा प्राइवेसी कानून 'जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेग्युलेशन' (जीडीपीआर) का पहली बार इस्तेमाल कर गूगल पर जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है-404 करोड़ रुपये

•    एडलमैन की ट्रस्ट बैरोमीटर-2019 रिपोर्ट के अनुसार, सरकार, कारोबार, एनजीओ और मीडिया के लिहाज़ से जो देश विश्व के सबसे भरोसेमंद देशों में शामिल है- भारत


•    झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 22 जनवरी 2019 को विधानसभा में पिछली बार के 80200 करोड़ रुपये के मुकाबले जितने करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया है-85,429 करोड़ रुपये


•    वह खिलाड़ी जिसने पहली बार तीनों आईसीसी अवॉर्ड्स (क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर) एक साथ अपने नाम किए हैं – विराट कोहली


•    वह खिलाड़ी जिसे आईसीसी द्वारा घोषित टीम ऑफ़ द इयर-2018 का कप्तान बनाया गया है – विराट कोहली


•    वह लुप्तप्राय प्रजाति की डॉल्फिन जिसे हाल ही में बांद्रा-वर्ली समुद्री लिंक के समीप देखा गया है - हंपबैक डॉल्फिन


•    वह संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के 1% लोगों के पास 50% आबादी के बराबर संपत्ति है – ऑक्सफैम


•    वह कम्पनी जिसने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है – एलआईसी

•    तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से जिस बीजेपी सांसद को ज्यूरी कमिटी स्पेशल अवॉर्ड 'सांसद रत्न पुरस्कार' से सम्मानित किया है- अनुराग ठाकुर


•    गृह मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 15 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय पर्यटक अब नेपाल और जिस देश के यात्रा के दौरान आधार कार्ड का इस्तेमाल वैध यात्रा दस्तावेज़ के रूप में कर सकेंगे- भूटान


•    गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा पिछले साल घोषित किए गए सबसे उम्रदराज़ पुरुष मसाज़ो नोनाका का जितने वर्ष की उम्र में जापान के अशोरो में निधन हो गया है-113 वर्ष


•    भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले से उत्तर प्रदेश को 1.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई और जितने लाख लोगों को रोज़गार मिलने की उम्मीद है-6 लाख

•    केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिलिट्री पुलिस में जितने फीसदी महिलाओं को भर्ती करने की घोषणा की हैं-20 फीसदी


•    वह शहर जिसे यूनेस्को द्वारा वर्ष 2020 के लिए विश्व की पहली आर्किटेक्चर राजधानी घोषित किया है – रियो डी जेनेरियो


•    लिंगायत समुदाय से संबंध रखने वाले 111 वर्षीय शिवकुमार स्वामीजी का हाल ही में निधन हो गया. वे जिस मठ के प्रमुख थे उसका नाम है – सिद्ध गंगा मठ


•    इसरो द्वारा इस सरकारी विभाग की सहायता हेतु विशेष सैटेलाईट लॉन्च करने की घोषणा की गई है – रक्षा विभाग


•    नासा का वह मिशन जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट के आधार पर नासा ने शनि ग्रह के छल्लों की आयु 1 से 10 करोड़ वर्ष के बीच बताई है – कैसिनी मिशन


•    रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामण ने इस स्थान पर देश के दूसरे रक्षा औद्योगिक गलियारे को लॉन्च किया है – तमिलनाडु

 

यह भी पढ़ें: वर्ष 2018 के टॉप-50 घटनाक्रम जिसने दुनिया बदल दी

 

यह भी पढ़ें: दिसंबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News