रक्षा मंत्रालय ने 46,000 करोड़ रुपये की रक्षा खरीद को मंजूरी प्रदान की

Aug 27, 2018, 09:42 IST

रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने भारतीय नौसेना के लिये 21,000 करोड़ से अधिक मूल्य के 111 बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर खरीदने को मंजूरी प्रदान की है.

DAC Approves Procurement for Services amounting to Nearly Rs. 46000 Crores
DAC Approves Procurement for Services amounting to Nearly Rs. 46000 Crores

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की 25 अगस्त 2018 को बैठक हुई और इसमें लगभग 46,000 करोड़ रुपये के बराबर की रक्षा खरीद सेवाओं को मंजूरी दी गई.

रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने एक ऐतिहासिक निर्णय में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक के मूल्य से भारतीय नौसेना के लिए 111 यूटिलिटी हेलिकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी दी. यह रक्षा मंत्रालय के प्रतिष्ठित सामरिक साझीदारी (एसपी) मॉडल के तहत पहली परियोजना है जिसका लक्ष्य सरकार के ‘मेक इन इंडिया‘ कार्यक्रम को उल्लेखनीय प्रोत्साहन देना है.

बैठक के प्रमुख बिंदु

•    रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय नौसेना के लिये 21,000 करोड़ से अधिक मूल्य के 111 बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर खरीदने को मंजूरी दी.

•    रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 24,879.16 करोड़ रुपये के कुछ अन्य रक्षा खरीद प्रस्तावों को भी हरी झंडी दी.

•    इसमें थल सेना के लिये 150 पूरी तरह से स्वदेश में डिजाइन और विकसित 155 एमएम व्यास की नाल वाली उन्नत तोपों की खरीद का प्रस्ताव भी शामिल है. इसकी लागत करीब 3,364 करोड़ रुपये है.

•    यह तोप रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा पूरी तरह से भारत में डिजाइन और विकसित की गयी है और डीआरडीओ द्वारा नामित उत्पादन एजेंसियों द्वारा इसे विनिर्माण किया जायेगा.

•    यह रक्षा मंत्रालय के प्रतिष्ठित सामरिक साझीदारी (एसपी) मॉडल के तहत पहली परियोजना है जिसका लक्ष्य सरकार के ‘मेक इन इंडिया‘ कार्यक्रम को उल्लेखनीय प्रोत्साहन देना है.

•    इसके अतिरिक्त, डीएसी द्वारा 14 वर्टिकलर लॉंच्ड शॉर्ट रेंज मिसाइल सिस्टम की खरीद को भी मंजूरी दी गई.

रक्षा अधिग्रहण परिषद

भारत में 11 अक्टूबर 2001 को देश की रक्षा एवं सुरक्षा में सुधार हेतु की जाने वाली खरीद और अधिग्रहण के लिए रक्षा अधिग्रहण परिषद की स्थापना की गई. रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) रक्षा मंत्रालय के तहत एक व्यापक संरचना, रक्षा खरीद योजना प्रक्रिया के समग्र मार्गदर्शन के लिए गठित की गई थी. इसका उद्देश्य देश की रक्षा के लिए ख़रीदे जाने वाले हथियारों और उपकरणों की खरीद के लिए मंजूरी प्रदान करना तथा मंत्रालय के समक्ष इस संबंध में अपने विचार एवं रिपोर्ट रखना है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News