जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
नई शिक्षा नीति के मसौदे के संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय का स्पष्टीकरण
मानव संसाधन मंत्रालय ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि समिति ने शिक्षा नीति का मसौदा सौंपा है और इसे आम जनता की राय के लिए रखा गया है. यह सरकार द्वारा घोषित नीति नहीं है. आम जनता की राय मिलने और राज्य सरकारों से सलाह-मश्विरे के बाद सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अंतिम रूप देगी.
मानव संसाधन मंत्रालय ने कहा है कि शिक्षा संस्थानों में किसी भी भाषा को थोपा नहीं जाएगा और न ही किसी भाषा के साथ भेदभाव किया जाएगा.
शाकिब सबसे तेज 5000 रन और 250 विकेट लेने वाले क्रिकेटर बने
दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में 75 रन बनाए. उन्होंने गेंदबाजी में एक विकेट भी हासिल किया. यह उनका 250वां वनडे विकेट था. शाकिब वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन के साथ 250 विकेट लेने वाले क्रिकेटर बन गए.
उन्होंने इसके लिए 199 वनडे लिए. इस मामले में शाकिब ने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रज्जाक ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 258 मैच लिए थे.
5 करोड़ डॉलर का स्टार्टअप फंड लॉन्च किया गया
फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, पेटीएम व अलीबाबा जैसे ई-कॉमर्स स्टार्टअप में अधिकारी रह चुके संजय रामकृष्णन, रवीना शास्त्री, और भूषण पाटिल ने 5 करोड़ डॉलर का स्टार्टअप फंड 'Multiply Ventures' लॉन्च किया है. इसे अब तक 1 करोड़ डॉलर निवेश की प्रतिबद्धता मिल चुकी है. पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा और मिंत्रा के सह-संस्थापक मुकेश बंसल इसके शुरुआती निवेशकों में शामिल हैं.
इसका उद्देश्य स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना तथा उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इसमें विश्व भर के स्टार्टअप फंड के लिये आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं को बसों और मेट्रो में मुफ्त यात्रा सुविधा की घोषणा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी डीटीसी बसों में और मेट्रो ट्रेनों में मुफ्त यात्रा का एलान किया है. केजरीवाल ने मेट्रो और बसों में महिलाओं को मुफ्त में यात्रा कराने की योजना की घोषणा के दौरान कहा कि इस योजना को शुरू करने के लिए आने वाले पूरे खर्च को दिल्ली सरकार उठाएगी.
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जो महिलाएं टिकट ले सकती हैं वे ले सकेंगी. केजरीवाल ने कहा इस योजना के लिए केंद्र से अनुमति की जरूरत नही होगी. प्रति वर्ष करीब 200 करोड़ रुपये का खर्च बसों को लेकर सरकार पर आएगा.
कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को विदेश जाने की अनुमति दी
दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा की इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति की याचिका पर फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने वाड्रा को इलाज के लिए यूएस और नीदरलैंड जाने की अनुमति दे दी है. यह अनुमति छह हफ्ते के लिए दी गई है. पिछली सुनवाई में ईडी ने लंदन जाने का विरोध किया था. वाड्रा को केवल नीदरलैंड और यूएस में इलाज के लिए अनुमति दी गई है. इसलिए अब वाड्रा को इन दो देशों में अपना इलाज कराने की मंजूरी दी गई है.
Latest Stories
Current Affairs Quiz 27 अगस्त 2025: INS उदयगिरि और INS हिमगिरि किस वर्ग के जहाज है?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज- एक पंक्ति में
Current Affairs One Liners 25 August 2025: किसे भारत का नया डिप्टी NSA नियुक्त किया गया है?
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation