प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज झारखंड Budget 2020 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
भारत Corona virus को लेकर अलर्ट, इन देशों का वीजा रद्द
चीन से विश्वभर में फैले कोरोना वायरस को लेकर भारत भी सतर्क हो गया है. इस वायरस ने दिल्ली में भी दस्तक दे दी है. यहां एक शख्स को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके अतिरिक्त तेलंगाना के भी एक शख्स को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है. इसके बाद राज्य से केंद्र सरकार तक हर कोई अलर्ट पर है. भारत ने कई देशों के लिए 03 मार्च 2020 से पहले जारी किए गए वीज़ा को रद्द कर दिया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के अनुसार इटली, ईरान, साउथ कोरिया और जापान से आने वाले यात्रियों को जो वीज़ा या ई-वीज़ा जारी किया गया है, उसे रद्द कर दिया गया है. 03 मार्च के बाद इस देश के किसी नागरिक को भारत का वीज़ा नहीं दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त भारतीय नागरिकों को भी इन देशों को जाने से मना किया गया है.
झारखंड Budget 2020: 100 यूनिट बिजली मुफ्त
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने 03 मार्च 2020 को विधानसभा में 86 हजार करोड़ रुपये अपना पहला बजट पेश किया. इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर फोकस किया गया. सरकार ने झारखंड में मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत करने का भी घोषणा किया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि राज्य के 92 प्रतिशत नागरिकों का स्वास्थ्य बीमा कराया जायेगा. 300 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वालों की 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त रहेगी.
झारखंड सरकार ने 300 बेड वाला कैंसर अस्पताल बनाने की भी घोषणा की. इसके पहले चरण में 100 बेड का अस्पताल एक साल में तैयार हो जाएगा. राज्य में बेघरों को आवास देने हेतु सरकार बाबा साहेब अंबेडकर योजना से पांच हजार घर बनाएगी. सरकार ने मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना शुरू की है. इसके लिए 30 करोड़ रुपए बजट की व्यवस्था की गई है. मिड-डे मील योजना में काम करने वाले रसोइया सह सहायिका के मानदेय में पांच सौ रुपए प्रतिमाह बढ़ाकर दो हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा.
रणजी ट्रॉफी: 13 साल बाद फाइनल में पहुंचा बंगाल
बंगाल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. बंगाल ने सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक को 174 रन के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. बंगाल की टीम 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. बंगाल की टीम साल 2007 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलेगी.
बंगाल ने कर्नाटक के सामने चौथी पारी में 352 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में कर्नाटक मैच के चौथे दिन 177 रनों पर ढेर हो गया. बंगाल के अनुस्तप मजूमदार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. बंगाल की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए. रणजी ट्रॉफी 2020 का अंतिम (फाइनल) मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.
छत्तीसगढ़ बजट 2020: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 03 मार्च 2020 को बजट 2020-21 पेश किया. इस बजट में किसानों और युवाओं का खास ध्यान रखा गया है. स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में भी बजट में बढ़ोतरी की गई है. बजट लगभग 95,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ प्रस्तुत किया गया. मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना हेतु 5100 करोड़ का प्रावधान किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कोई नया कर प्रस्तावित नहीं है. यह बजट पूर्णतः जन कल्याण को समर्पित है. अमृत मिशन योजना हेतु 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है. स्मार्ट सिटी योजना हेतु 396 करोड़ का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 हजार शिक्षाकर्मियों का संविलियन 1 जुलाई 2020 को किया जाएगा. राशन कार्ड देने हेतु 3410 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
नाडा ने मुक्केबाज सुमित सांगवान से डोपिंग बैन हटाया
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने सुमित सांगवान पर प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करने के लिए एक साल का प्रतिबंध हटा दिया. उन्होंने नाडा द्वारा हुई सुनवाई में साबित कर दिया कि उन्होंने अनजाने में एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था.
विश्व एंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) 2019 निषिद्ध सूची के तहत एसिटाज़ोलमाइड जिसे प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में रखा गया है, सुमित सांगवान ने उसका सेवन किया था जिसके बाद उन्हें नियम के अनुसार दिसंबर 2019 में एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation