करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 04 अप्रैल
अरुणाचल प्रदेश से आंशिक रूप से हटाया गया अफस्पा
अरुणाचल प्रदेश के नौ में से तीन जिलों से अफस्पा (सशस्त्र बल विशेषाधिकार) कानून आंशिक रूप से हटा लिया गया है. यह कानून देश के अशांत क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को शक्तियां प्रदान करता है. हालांकि, यह कानून म्यांमार से सटे इलाकों में लागू रहेगा.
गौरतलब है कि 20 फरवरी 1987 में अरुणाचल प्रदेश को जब भारत का 24वां राज्य बनाया गया, तभी अफस्पा कानून भी अरुणाचल प्रदेश पर लागू कर दिया गया था. अरुणाचल प्रदेश के बाद मेघालय, मिजोरम और नगालैंड के साथ-साथ असम और केन्द्र शासित प्रदेश मणिपुर इन राज्यों में भी इस कानून को लागू किया गया था.
अफस्पा का मतलब सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम हैं. भारतीय संसद द्वारा 11 सितंबर 1958 में पारित किया गया था. गृह मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2018 को मेघालय से अफस्पा हटा लिया था. अफस्पा अशांत क्षेत्रों में लागू किया जाता है. जिस क्षेत्र में अफस्पा कानून लागू होता है, वहां सशस्त्र बलों को अतिरिक्त शक्तियां दी जाती हैं.
दक्षिण कोरिया ने विश्व का पहला 5G नेटवर्क लॉन्च किया
दक्षिण कोरिया ने विश्व का पहला पूर्ण रूप से विकसित 5G मोबाइल नेटवर्क लॉन्च किया. यह नेटवर्क मौजूदा 4G की तुलना में 20 गुना तेजी से स्मार्टफोन को निकट-संयोजी कनेक्टिविटी के साथ जोड़ेगी. यह स्व-चालित वाहनों से लेकर भविष्य में औद्योगिक रोबोट, ड्रोन और इंटरनेट के विकास के लिए महत्वपूर्ण है.
5जी नेटवर्क सबसे पहले शुरू करने के लिए दक्षिण कोरिया, चीन और अमेरिका में होड़ थी. अमेरिका में टेलिकॉम कंपनी वेराइजन 11 अप्रैल 2019 को दो शहरों में 5जी सर्विस शुरू करने वाली है. चीन में भी कुछ चुनिंदा शहरों में इसका ट्रायल हो रहा है.
आरबीआई ने रेपो रेट 0.25 प्रतिशत घटाया
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा के दौरान रीपो रेट में 0.25 प्रतिशत कटौती का फैसला किया. इसके साथ ही, अब रेपो रेट 6.25 प्रतिशत से घटकर 6.00 प्रतिशत हो गया.
आरबीआई की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक की अध्यक्षता आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने की. नई मौद्रिक नीति के तहत रिवर्स रेपो रेट घटकर 5.75 प्रतिशत, जबकि बैंक रेट 6.25 प्रतिशत पर आ गया है.
एडीबी ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर किया 7.2 प्रतिशत
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने साल 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 7.6 प्रतिशत से घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है. हालांकि, इसके बाद भी भारत दुनिया की सबसे तेज़ गति से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा. वहीं, एडीबी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है.
एशियाई विकास बैंक के अनुसार वैश्विक मांग में कमी और घरेलू मोर्चे पर राजस्व में कमी आने की वजह से भारत में भी ग्रोथ कम होगा. कृषि पैदावार और खपत में कमी, कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और सरकारी खर्च कम होने से वित्त वर्ष 2017 के 7.2 प्रतिशत की तुलना में वित्त वर्ष 2018 में ग्रोथ रेट 7.0 प्रतिशत ही रह गया था.
एडीबी एक क्षेत्रीय विकास बैंक है. इस बैंक का उद्देश्य एशिया में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है. इस बैंक की स्थापना दिसंबर 1966 में की गयी थी. एडीबी का उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने हेतु ऋण, तकनीकी सहायता और अनुदान प्रदान करके अपने सदस्यों और भागीदारों की सहायता करना है.
करण जौहर मैडम तुसाद में जगह पाने वाले पहले भारतीय फिल्ममेकर बने
भारतीय फिल्ममेकर करण जौहर ने सिंगापुर के मैडम तुसाद संग्रहालय में अपने मोम के पुतले का अनावरण किया. अपने मोम के पुतले का अनावरण करते ही वह पहले ऐसे भारतीय फिल्ममेकर बन गए जिसका पुतला इस संग्रहालय में लगाया गया है.
मैडम तुसाद वो जगह हैं, जहां दुनिया के प्रसिद्ध व्यक्तियों के मोम के पुतले रखे हैं. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से यहां अमिताभ बच्चन, सलमान खान, ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान जैसे कई स्टार के पुतले मौजूद हैं. डायरेक्टर के रूप में करण जौहर ने अपने करियर की शुरुआती फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से किये थे.
IPL में मुंबई इंडियंस ने जीत का शतक लगाने वाली बनी पहली टीम
मुंबई इंडियंस की टीम ने 03 अप्रैल 2019 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच जीतकर इतिहास रच दिया है. मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने 100 मैच जीते हैं.
चेन्नई के खिलाफ मौजूदा आईपीएल सीजन का 15वां मैच जीतकर मुंबई ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. मुंबई इंडियंस ने साल 2008 से लेकर आईपीएल में अब तक 175 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 100 मैचों में जीत मिली है. हालांकि इन 100 मैचों में से एक जीत मुंबई को सुपर ओवर में मिली. इसके अतिरिक्त 75 मैचों में मुंबई इंडियंस को हार भी मिली है.
इस सूची में मुंबई इंडियंस के बाद दूसरा नंबर चेन्नई सुपर किंग्स का है, जिसने 152 आईपीएल मैच खेले हैं और उसे 93 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स को 58 मुकाबले में हार मिली हैं. इसके अलावा एक मैच ट्राई रहा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation