प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज संयुक्त अरब अमीरात और सुप्रीम कोर्ट से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
संयुक्त अरब अमीरात में प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार मिला
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अबूधाबी और दुबई के साथ लगने वाली सीमा के पास हाल ही में 80 ट्रिलियन घनफुट प्राकृतिक गैस के विशाल भंडार का पता चला है. जेबेल अली गैस क्षेत्र की खोज से संयुक्त अरब अमीरात प्राकृतिक गैस के मामले में आत्मंनिर्भर हो जाएगा. संयुक्त अरब अमीरात अगले 50 वर्षों के अपने विकास कार्यक्रमों के अनुरूप विकास परियोजनाओं के अगले चरण की तैयारी कर सकेगा.
यह गैस क्षेत्र पांच हजार वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और संयुक्त अरब अमीरात में प्राकृतिक गैस की सबसे बड़ी खोज है. इससे संयुक्त अरब अमीरात की गिनती दुनिया के सबसे बड़े प्राकृतिक गैस भंडार वाले देशों में होने लगेगी. संयुक्त अरब अमीरात खाड़ी में गैस का आयात करने वाले देश के वजाय निर्यातक देश भी बन सकेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने आठ राज्यों पर लगाया जुर्माना
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में ग्राम न्यायालयों की स्थापना को लेकर जवाब दाखिल ना करने पर आठ राज्यों पर जुर्माना लगाया है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एन वी रमना की पीठ ने सुनवाई के दौरान असम, चंडीगढ़, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल पर ये जुर्माना लगाया है.
सुप्रीम कोर्ट ने इन राज्यों को 30 दिन के भीतर ग्राम न्यायालय स्थापित करने के आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले सितंबर 2019 को इस मामले में केंद्र, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.
भारतीय मुक्केबाजों ने स्वीडन में जीते 6 स्वर्ण पदक
भारत की जूनियर और युवा मुक्केबाजों ने स्वीडन में गोल्डन गर्ल चैंपियनशिप में छह स्वर्ण सहित 14 पदक अपने नाम कर लिए है. जूनियर महिला टीम ने पांच स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक और एक कांस्य पदक हासिल किया. युवा टीम ने इस प्रतियोगिता में एक स्वर्ण पदक और चार कांस्य पदक हासिल किए.
जूनियर वर्ग में भाग लेने वाली हरियाणा की प्राची धनखड़ (50 किलोग्राम) ने ‘सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज’ का खिताब हासिल किया. इस वर्ग में प्राची धनखड़ के अतिरिक्त एथोबी चानू वांगजोन (54 किग्रा), लशु यादव (66 किग्रा) और माही राघव (80 किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक जीते है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीसरे रक्षा सम्मेलन को संबोधित किया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में रक्षा कूटनीति के क्षितिज में विस्तार करने हेतु दस नई रक्षा इकाइयों का गठन करने की घोषणा की है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा सहचारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जैसा विशाल देश कुछ देशों के लिए अपने रक्षा सहयोग को सीमित नहीं कर सकता है.
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं. रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भारत अपनी सीमाओं के बाहर अपने रक्षा सहयोग का विस्तार कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने संबंधित देशों में रक्षा सहचारियों के माध्यम से रक्षा निर्यात को बढ़वा देने हेतु एक नई योजना शुरुआत की है.
भारत ने ‘स्वाइन फीवर’ को नियंत्रित करने का टीका किया विकसित
उत्तर प्रदेश में स्थित आईसीएआर-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ने ‘स्वाइन फीवर’ को नियंत्रित करने के लिए एक नया टीका विकसित किया है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह टीका पहले वाले की तुलना में सस्ता होगा. यह संक्राम बुखार सूअरों के लिए जानलेवा साबित होता है.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, स्वाइन फीवर का मौजूदा घरेलू टीके 15-20 रुपये प्रति खुराक तथा कोरिया से आयातित टीका 30 रुपये प्रति खुराक का है. इसकी तुलना में नया टीका केवल दो रुपये में पड़ता है. विशेषज्ञों के मुताबिक देश में टीकों की दो करोड़ खुराक की वार्षिक आवश्यकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation