प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज दिल्ली हाईकोर्ट और भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
निर्भया मामले में अलग-अलग फांसी देने की अर्ज़ी ख़ारिज: दिल्ली हाई कोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में कहा कि निर्भया सामूहिक दुष्कर्म-हत्या मामले के दोषियों के लिए अलग-अलग डेथ वॉरंट जारी नहीं किए जा सकते. हालांकि, हाईकोर्ट ने चारों दोषियों को एक हफ्ते में सभी कानूनी रास्ते इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है.
केंद्र सरकार ने दोषियों को अलग-अलग फांसी देने के लिए अदालत में अर्ज़ी दाख़िल की थी जिस पर 02 फरवरी 2020 को कोर्ट ने सुनवाई के बाद अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था. दिल्ली की एक अदालत ने 31 जनवरी 2020 को निर्भया मामले के दोषियों की फांसी अगले आदेश तक टाल दी थी.
श्रेयस अय्यर ने जड़ा अपने वनडे करियर का पहला शतक
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया. श्रेयस अय्यर ने 107 गेंदों में 103 रन बनाकर टीम इंडिया को मेजबान देश न्यूजीलैंड के लिए 348 रनों का लक्ष्य दिया.
साल 2015 से भारतीय टीम के नंबर चार पर अब तक केवल चार शतक लगे हैं. मनीष पांडे ने साल 2016 में नंबर चार पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे में शतक लगाया था. वहीं, युवराज सिंह ने साल 2017 में इसी क्रम पर सेंचुरी जड़ी थी. अंबाती रायुडू ने भी साल 2018 में नंबर चार पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ‘एशिया पेसिफिक सेंट्रल बैंकर ऑफ दी ईयर’ चुने गए
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को हाल ही में ‘एशिया पेसिफिक सेंट्रल बैंकर ऑफ दी ईयर’ चुना गया है. यह चुनाव 'दी बैंकर' मैग्जीन द्वारा किया गया है. यह मैग्जीन फाइनेंशियल टाइम्स का एक यूनिट है. यह सम्मान शक्तिकांत दास को नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए), फ्रॉड, अर्थव्यवस्था में सुस्ती की वजह से चुनौती से निपट रहे भारतीय बैंकिंग सेक्टर के उचित प्रबंधन हेतु दिया गया है.
शक्तिकांत दास का जन्म 26 फरवरी 1955 को उड़ीसा में हुआ था. शक्तिकांत दास तमिलनाडु के 1980 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं. यह वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर के रूप में कार्यरत है. उन्हें एक शांत स्वभाव के व्यक्ति के रूप में भी जाना जाता है.
साल 2040 तक 81 फीसदी बढ़ जाएगा कैंसर का खतरा: WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा विश्व कैंसर दिवस (04 फरवरी) पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार 2040 तक कैंसर के मामले 81 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, रोकथाम और देखभाल में निवेश की कमी के कारण ऐसा होगा.
डब्ल्यूएचओ ने एक रिपोर्ट में कहा है कि निम्न और मध्यम आय वाले देशों ने कैंसर से लड़ने के बजाय संक्रामक रोगों का मुकाबला करने तथा मातृ और बाल स्वास्थ्य में सुधार करने पर अपने सीमित संसाधनों को केंद्रित किया है. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कैंसर के मामलों में तंबाकू सबसे बड़ा कारण है.
केन्या के पूर्व राष्ट्रपति डेनियल अराप मोई का निधन
केन्या के पूर्व राष्ट्रपति डेनियल अराप मोई का हाल ही में निधन हो गया. वे 95 वर्ष के थे. वर्तमान राष्ट्रपति उहुरु केन्याता ने सरकारी चैनल पर एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की. वे केन्या में सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति के रूप में रहे. उन्होंने 24 वर्षों तक केन्या का शासन संभाला.
उन्होंने राजनीतिक दमन, आर्थिक ठहराव और भ्रष्टाचार के बीच साल 1978 से साल 2002 तक केन्या पर शासन किया. वे बेलगाम भ्रष्टाचार के कारण उत्पन्न हुए आर्थिक संकट और देश में कई वर्षों तक रहे दमन के माहौल में सत्ता के शीर्ष पर रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation