प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
Corona virus संक्रमण के बीच दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बच्चों में कोरोना वायरस (COVID-19) के संभावित संक्रमण को रोकने हेतु दिल्ली में सभी (निजी, सरकारी, एमसीडी और एनडीएमसी) प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च 2020 तक बंद करने के निर्देश दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. दिल्ली समेत भारत में अब तक कोरोना वायरस के 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. भारत सरकार ने अपनी तैयारियों को लेकर कहा है कि सरकार इससे निपटने की तैयारी कर रही है. किसी को वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने हाल ही में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया.
ईपीएफओ बोर्ड ने पीएफ पर घटाई ब्याज दर, जानें कितना रखा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने सदस्यों को उनकी भविष्य निधि (पीएफ) पर 8.65 प्रतिशत के बजाय अब 8.5 प्रतिशत ही ब्याज देगा. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज दरों में 0.15 प्रतिशत कटौती की गई है. केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने यह जानकारी दी. इससे पहले वित्त वर्ष 2012-13 में पीएफ पर ब्याज दर 8.5 प्रतिशत दी थी.
ये फैसला ईपीएफओ के शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक में हुआ है. केंद्रीय न्यासी बोर्ड ही पीएफ पर ब्याज दर को लेकर फैसला लेता है और इस फैसले को वित्त मंत्रालय की सहमति की जरूरत होती है. कर्मचारी भविष्य निधि के दायरे में आने वाले कर्मचारियों के मूल वेतन (मूल वेतन+महंगाई भत्ता) का 12 फीसदी पीएफ में जाता है.
कीरोन पोलार्ड ने 500 टी-20 मैच खेलने वाले बने इकलौते खिलाड़ी
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 04 मार्च 2020 को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया. वे टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 500 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में दूसरे स्थान पर ड्वेन ब्रावो हैं. ड्वेन ब्रावो ने 453 टी-20 मैच खेले हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के ही बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. उन्होंने 404 टी-20 मैच खेले हैं.
किरोन पोलार्ड 500वां टी-20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी तो बने ही, लेकिन वे इससे पहले दुनिया के पहले एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 300वां और 400वां टी-20 मुकाबला सबसे पहले खेला था. उन्होंने 500 टी-20 मैचों में 49 अर्धशतक लगाए हैं और उनके नाम एक शतक भी है. पोलार्ड का सबसे अच्छा स्कोर 104 रन रहा है. पोलार्ड ने 500 टी-20 मैचों में 647 चौके और 652 छक्के जड़े हैं.
भारत इतिहास में पहली बार महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा
भारतीय महिला टीम ने हाल ही में टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया. पहले सेमीफाइनल में भारत के सामने इंग्लैंड की मुश्किल चुनौती थी. हालांकि सिडनी में लगातार बरसते बादलों ने यह मैच होने ही नहीं दिया तथा बिना टॉस फेंके ही भारतीय महिलाओं को फाइनल में प्रवेश मिल गई.
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल से पहले अपने चारों लीग मैच जीतकर ग्रुप ए में टॉप स्थान हासिल की थी, जबकि दूसरी ओर इंग्लैंड ग्रुप बी में दूसरे पायदान पर थी. भारतीय टीम ने तीन बार साल 2009, साल 2010, साल 2018 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. अब भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का एक सुनहरा मौका है.
भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया
भारत में प्रत्येक साल 04 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है. यह दिवस भारतीय सुरक्षा बलों के योगदान को सम्मान देने हेतु मनाया जाता है. इसमें सभी सुरक्षाकर्मी, पुलिसकर्मी, अर्धसैनिक बल, गार्ड, कमांडो, सेना के अधिकारी आदि शामिल हैं.
इस दिवस को मनाने की शुरुआत 04 मार्च 1972 से की गई थी. इस दिन भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल की स्थापना हुई थी, इसलिए इस दिन को ही राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation