प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और डेलॉइट इंडिया से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
बिमल जुल्का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 06 मार्च 2020 को बिमल जुल्का को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के पद की शपथ दिलाई. बिमल जुल्का मध्य प्रदेश कैडर के 1979 बैच के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी हैं. वे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव पद पर तैनात रहे हैं.
सुधीर भार्गव के 11 जनवरी 2020 को सेवानिवृत्त होने के बाद आयोग के प्रमुख का पद खाली था. आयोग में (सीआईसी) समेत सूचना आयुक्तों के 11 स्वीकृत पद हैं. अभी छह सूचना आयुक्त हैं. बिमल जुल्का के सीआईसी के रूप में नियुक्त होने के बाद पांच और सूचना आयुक्तों के पद रिक्त हैं.
2021 तक दिल्ली में क्लाउड नेटवर्क सुविधा बनाने योजना: गूगल
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने 05 मार्च 2020 को घोषणा की कि वे साल 2021 तक दिल्ली में अपनी एक क्लाउड नेटवर्क सुविधा विकसित करेगी. यह कंपनी की देश में दूसरी क्लाउड नेटवर्क सुविधा होगी. कंपनी ने ऐसा पहला नेटवर्क मुंबई में साल 2017 में शुरू किया था.
इस क्लाउड नेटवर्क सुविधा के बनने से एशिया प्रशांत क्षेत्र में उसकी मौजूदा आठ नेटवर्क सुविधाओं का विस्तार होगा. कंपनी अपनी क्लाउड नेटवर्क सुविधा के जरिए मीडिया और मनोरंजन, खुदरा और विनिर्माण जैसे उद्योगों को गूगल क्लाउड मंच की सेवाएं प्रदान करती है. अभी कंपनी की विश्वभर में 22 क्लाउड नेटवर्क सुविधाएं हैं.
भारत में वित्त वर्ष 2020-21 में औसतन 7.8 फीसदी वेतन वृद्धि का अनुमान
डेलॉइट इंडिया के एक सर्वेक्षण के मुताबिक भारत में काम करने वाली कंपनियां वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपने कर्मचारियों के वेतन में औसतन 7.8 फीसदी बढ़ोतरी कर सकती हैं. डेलॉयट इंडिया के अनुसार कंपनियों पर मार्जिन का दबाव तथा विपरीत आर्थिक परिस्थितियों के चलते साल 2019 की तुलना में इस साल कम वेतन वृद्धि का अनुमान है.
सर्वेक्षण के अनुसार लगभग 50 फीसदी कंपनियों ने कहा कि उनका वित्त वर्ष 2020-21 में वेतन में आठ फीसदी से कम वृद्धि का इरादा है और केवल आठ प्रतिशत कंपनियां 10 फीसदी से अधिक वेतन वृद्धि करने वाली हैं.
पीवी सिंधू बनी TOISA की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को 05 मार्च 2020 को चौथे ‘टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स पुरस्कारों' में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने साल 2019 में स्विट्जरलैंड के बासेल में विश्व चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक जीता था.
राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को हाल ही में ‘मेंटर आफ द ईयर' पुरस्कार जबकि पूर्व निशानेबाज जसपाल राणा को ‘कोच आफ द ईयर' चुना गया. भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ‘टीम आफ द ईयर' और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी को ‘इंस्पीरेशन आफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
बांग्लादेश बौद्ध क्रिस्टी प्रचार संघ के प्रमुख संघनायक शुद्धानंद महात्रो का निधन
बांग्लादेश बौद्ध क्रिस्टी प्रचार संघ के प्रमुख संघनायक शुद्धानंद महात्रो का हाल ही में ढाका में निधन हो गया. वे 88 साल के थे. वे वृद्धावस्था की बीमारियों से ग्रस्त थे. महात्रो, बंगलादेश में बौद्ध धर्म के अनुयायियों के प्रमुख थे.
शुद्धानंद महात्रो अनेक सामाजिक उत्थान कार्यक्रमों से अपने अनाथालय धर्मराजिका बौद्ध मठ के माध्यम से 350 से अधिक बच्चों के पालन-पोषण कर रहे थे. बांग्लादेश सरकार ने साल 2012 में उन्हें एकुशे पदक से सम्मानित किया था. बांग्लादेश में अधिकांश बौद्ध अनुयायी चटगांव और उसके आसपास रहते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation