प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और साल का पहला चंद्रग्रहण से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
आंध्र प्रदेश सरकार ने ‘अम्मा वोडी’ योजना की शुरुआत की
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने हाल ही में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘अम्मा वोडी’ की शुरुआत की है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य लाखों गरीब और जरूरतमंद माताओं को उनके बच्चों को शिक्षित करने हेतु सहायता प्रदान करना है. यह योजना देश की शिक्षा प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव लाने वाली अपनी तरह की पहली योजना है.
राज्य सरकार ने राज्य के 82 लाख बच्चों के लाभ हेतु करीब 43 लाख माताओं के खातों में 15,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता देने वाली इस योजना की शुरुआत की. राज्य सरकार ने इस योजना के तहत 6,318 करोड़ रुपये जारी किये.
साल 2020 का पहला चंद्रग्रहण आज
साल का पहला चंद्रग्रहण आज (10 जनवरी, शुक्रवार) लग रहा है. साल 2020 में कुल चार चंद्रग्रहण पड़ेंगे. यह चंद्रग्रहण भारत में भी दिखाई देगा. यह चंद्रग्रहण आज (10 जनवरी, शुक्रवार) रात 10 बजकर 39 मिनट से शुरू होगा तथा 11 जनवरी के तड़के 02:40 बजे तक रहेगा.
यह चंद्र ग्रहण कुल 04 घंटे 01 मिनट की अवधि तक रहेगा. यह भारत समेत यूरोप, आस्ट्रेलिया तथा अफ्रीका के कई भागों में दिखाई देगा. विदित हो कि जब सूर्य एवं चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है और अपने उपग्रह चंद्रमा को अपनी छाया से ढक लेती है तब चंद्र ग्रहण लगता है.
Supreme court ने साइरस मिस्त्री मामले में NCLAT के आदेश पर लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने टाटा सन्स और साइरस मिस्त्री के बीच विवाद के मामले में दायर की गई याचिका पर सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीली न्यायाधिकरण (NCLAT) के आदेश पर रोक लगा दी है. एनसीएलएटी ने 18 दिसंबर 2019 को दिए अपने आदेश में साइरस मिस्त्री को टाटा सन्स के कार्यकारी चेयरमैन पद पर फिर से बहाल किए जाने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट में इसी आदेश को चुनौती दी गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनसीएलएटी के आदेश में बुनियादी कमी है. साइरस मिस्त्री को चेयरमैन नियुक्त करने के आदेश पर रोक लगाई गई है. कोर्ट ने साइरस मिस्त्री को भी नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से रतन टाटा और टाटा समूह को बड़ी राहत मिली है.
मिलन ‘साझा नौसैनिक’ अभ्यास विशाखापतनम में
प्रत्येक दो साल पर आयोजित होने वाला ‘मिलन साझा नौसैनिक अभ्यास’ विशाखापतनम में मार्च महीने में होगा. मिलन 2020’ नौसेना का एक बहुपक्षीय युद्धाभ्यास है. नौसेनाओं के बीच व्यावसायिक संपर्क बढ़ाना तथा समुद्री क्षेत्र में एक दूसरे की शक्तियों एवं श्रेष्ठ परम्पराओं से सीखना इसका लक्ष्य है.
मिलन 2020 में भागीदारी हेतु आमंत्रित 41 देशों की नौसेनाओं में से 30 देशों की नौसेनाओं ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है. फरवरी 2016 में इन्टरनेशनल फ्लीट रिव्यू (आईएफआर) की सफल मेजबानी के बाद, मार्च 2020 में विशाखापत्तनम अंतर्राष्ट्रीय नौसेना कार्यक्रम ‘मिलन’ का आयोजन करेगा.
महिला वेटलिफ्टर सरबजीत कौर पर डोपिंग के कारण चार साल का बैन
महिला वेटलिफ्टर सरबजीत कौर पर हाल ही में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने डोपिंग के कारण चार साल का प्रतिबंध लगाया है. नाडा ने एक बयान में कहा कि डोपिंग रोधी अनुशासन समिति ने सरबजीत कौर को डोपिंग के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया है.
विशाखापट्टनम में पिछले दिनों हुई 34वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सरबजीत कौर का सेम्पल लिया गया था. इन सेम्पल की जब जांच हुई तो इनमें प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाए गए. नाडा ने इसके बाद सरबजीत पर प्रतिबंध की गंभीर कार्रवाई की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation