प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज सैन्य अभ्यास अजेय वारियर और केरल सरकार से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
न्यूजीलैंड ने भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया
न्यूजीलैंड ने भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. माउंट माउनगुई में 11 फ़रवरी 2020 को खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. भारत चौथी बार वनडे में 3 या इससे ज्यादा मैच की द्विपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ है.
भारत इससे पहले पिछली बार साल 1988-89 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5-0 और साल 1983-84 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5-0 से हारा था. 2006-07 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे की सीरीज में 4-0 से हारा था. केएल राहुल ने भारत के लिए अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ते हुए 112 रनों की पारी खेली.
हरियाणा सरकार ने ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि’ योजना लांच की
प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि’ योजना को लॉन्च किया है. मुख्यमंत्री ने हाल ही में ऑनलाइन सिस्टम से प्रदेश के 90 हजार परिवारों के खातो में एक साथ 35 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं. सरकार दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में यह पैसा इन गरीब परिवारों को देगी.
इस योजना के तहत बीमा व पेंशन के प्रीमियम मिलाकर 6 हजार रुपए सालाना आर्थिक सहायता परिवार को मिल सकेगी. योजना के लाभ हेतु परिवार का पहचान पत्र होना चाहिए. पंजीकरण का कार्य 26 जनवरी 2020 से शुरू हो चुका है.
आदित्य मेहता ने जीता नेशनल स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब
भारत के शानदार बिलियर्ड्स खिलाड़ी आदित्य मेहता ने हाल ही में नेशनल स्नूकर चैंपियनशिप 2020 के खिताब को अपने नाम किया है. आदित्य मेहता ने कई बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी को नेशनल स्नूकर चैंपियनशिप में 6-2 से शिकस्त दी और खिताब अपने नाम किया.
आदित्य मेहता ने पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए जीत हासिल की. आदित्य मेहता ने पहला फ्रेम 103 अंकों से जीता. दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 103-17 रहा. महिला नेशनल स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में कर्नाटक की विद्या पिल्लई ने मध्य प्रदेश की एमी कमानी को 3-2 से हराया और सीनियर महिला ग्रुप में अपने टाइटल को डिफेंड किया. ये पिल्लई का दसवां नेशनल स्नूकर खिताब है.
सीएफएल और फिलामेंट बल्ब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध: केरल सरकार
केरल सरकार ने हाल ही में सीएफएल और फिलामेंट बल्ब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. केरल इस प्रकार के प्रतिबंध की घोषणा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. केरल सरकार उपभोक्ताओं को केरल राज्य विद्युत बोर्ड की वेबसाइट पर एलईडी बल्ब खरीदने की सुविधा दे रही है
केरल सरकार के अनुसार, यह प्रतिबंध नवंबर 2020 से सतत् उर्जा नीति के तहत लगाया जाएगा. केरल सरकार द्वारा हाल ही में पेश किये गए अपने बजट में ऊर्जा क्षेत्र के लिये 1,765 करोड़ रुपए आवंटित किये गए हैं.
सैन्य अभ्यास अजेय वारियर 2020 का आयोजन
भारत और इंग्लैंड के मध्य 13 फरवरी 2020 से संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अजेय वारियर’ का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मुख्य रूप से शहरी एवं अर्ध शहरी इलाकों में आतंकवाद रोधी कार्रवाई का अभ्यास किया जाएगा.
गौरतलब है कि इस अभ्यास का आयोजन साल 2005 से किया जा रहा है. इस अभ्यास में 120 सैनिक हिस्सा लेंगे. इस अभ्यास का आयोजन सेलिस्बरी प्लेन्स में किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation