जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
दीपा मलिक को मिला सर एडमंड हिलेरी फेलोशिप
पैरालंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक को 11 अप्रैल 2019 को उनकी ‘प्रेरणादायी उपलब्धि' के लिये न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री की तरफ से ‘सर एडमंड हिलेरी फैलोशिप 2019’ के लिये चुना गया है. रियो ओलंपिक 2016 में गोला फेंक की एफ53 स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली दीपा मलिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेल, सांस्कृतिक और लोगों के बीच आपसी संबंध प्रगाढ़ करने के लिये काम करेगी.
इस फैलोशिप का उद्देश्य भारत और न्यूजीलैंड के बीच संबंधों को मजबूत करना है. इस फैलोशिप के तहत दीपा न्यूजीलैंड दौरे पर जाकर प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न से मिलेंगी. पैरालंपिक खेल संगठनों के दौरे करेगी तथा न्यूजीलैंड के एथलीटों, विद्यार्थियों और मीडिया के अलावा भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेगी.
जस्टिस विक्रम नाथ बने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायधीश
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति विक्रम नाथ को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया. सुप्रीम कोर्ट के एक कोलेजियम में भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायाधीश एस ए बोबडे और एन वी रमाना शामिल थे, जिन्होंने जस्टिस नाथ के नाम की सिफारिश एपी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में की थी.
न्यायमूर्ति विक्रम नाथ साल 1986 में कानून की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने मार्च 1987 में इलाहाबाद में खुद को प्रैक्टिसिंग वकील के रूप में दाखिला लिया. उन्हें साल 2004 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया और उन्हें इस पद पर स्थायी न्यायाधीश साल 2006 में नियुक्त किया गया.
इजरायल का अंतरिक्ष यान चांद पर उतरने की कोशिश में क्रैश हुआ
चांद पर उतरने से महज कुछ ही क्षण पहले इज़राइल के अंतरिक्ष यान का पृथ्वी से संपर्क कट गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना के साथ ही निजी वित्त पोषित पहला चन्द्र मिशन इतिहास बनाने में नाकाम रहा.
चन्द्रमा पर उतरने के अंतिम चरण में अंतरिक्ष यान का संपर्क पृथ्वी पर स्थित नियंत्रण कक्ष से टूट गया. उसके कुछ ही देर बाद मिशन को असफल घोषित कर दिया गया. लैंडिंग से कुछ ही देर पहले अंतरिक्ष यान का इंजन बंद हो गया.
डिजिटलाइजेशन का भारत को बड़ा फायदा: आईएमएफ
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने जारी अपनी रिपोर्ट में कहा की भारत में हुए कुछ सुधारों से पता चलता है कि डिजिटलाइजेशन का उसे फायदा हुआ है और इससे पक्षपात और फर्जीवाड़ों पर भी लगाम लगी है.
विश्व बैंक के साथ अपनी सालाना बैठक से पहले जारी अपनी फिस्कल मॉनिटर रिपोर्ट में आईएमएफ ने कहा कि भारत तथा इंडोनेशिया में ई-प्रोक्योरमेंट की सुविधा शुरू करने से प्रतिस्पर्धा तो बढ़ी ही है साथ ही कंस्ट्रक्शन की गुणवत्ता में भी सुधार आया है.
आरबीआई ने रेपो रेट 0.5 फीसदी घटाया
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट 6.25 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी किया है. पिछले 3 महीने में रेपो रेट में 0.5 फीसदी की कटौती हो चुकी है. आरबीआई की 0.5 फीसदी की कटौती के आगे अधिकतर बैंकों ने ब्याज दर सिर्फ 0.05 फीसदी ही घटाई है.
एसबीआई, आईडीबीआई, आईओबी और बैंक ऑफ महाराष्ट्र समेत 4 बैंकों ने ब्याज दरों में सिर्फ 0.05 फीसदी की कटौती की है. हालांकि ये कटौती आरबीआई की पिछले 3 महीने में की गई 0.5 फीसदी की कमी के आगे कुछ भी नहीं है. एसबीआई ने 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर 0.10 फीसदी की कटौती की है.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय को मिली पहली महिला कुलपति
शिक्षाविद प्रोफेसर नजमा अख्तर को दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त किया गया है और विश्वविद्यालय के करीब 100 साल के इतिहास में यह पद पाने वालीं वह पहली महिला हैं.
वहीं, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (मोतिहारी, बिहार) और महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय (वर्धा, महाराष्ट्र) के कुलपतियों की नियुक्ति को भी राष्ट्रपति ने मंज़ूरी दी है.
यह भी पढ़ें: मार्च 2019 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation