प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और पंकज आडवाणी से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
एस. एस. देसवाल को बीएसएफ के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक एस. एस. देसवाल को हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बीएसएफ के मौजूदा डीजी विवेक जौहरी को उनके मूल कॉडर मध्य प्रदेश भेजे जाने के बाद यह प्रभार देसवाल को दिया गया है.
इससे पहले एस. एस. देसवाल इससे पहले बीएसएफ और सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक रह चुके हैं. वे 1984 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अफसर हैं. बीएसएफ भारत का एक प्रमुख अर्धसैनिक बल है तथा विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है. इसका गठन 01 दिसंबर 1965 को हुआ था.
पंकज आडवाणी ने 34वां राष्ट्रीय स्नूकर खिताब जीता
भारत के शीर्ष खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने हाल ही में फाइनल में महाराष्ट्र के ईशप्रीत सिंह को 7-3 से हराकर राष्ट्रीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. यह पंकज आडवाणी का कुल 34वां राष्ट्रीय खिताब है.
पंकज आडवाणी ने साल 2006 में दोहा में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. आडवाणी ने साल 2014 में प्रोफेशनल स्नूकर में वापसी करने के बाद प्रत्येक साल वर्ल्ड टाइटल जीते हैं. वे विश्व में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने वाले खिलाड़ी हैं.
मूडीज ने महीने में दूसरी बार घटाया भारत के विकास दर का अनुमान
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत के विकास दर के अनुमान को घटा दिया है. मूडीज ने महज एक माह के दौरान दूसरी बार भारत के विकास दर के अनुमान को घटाते हुए साल 2020 में इसके 5.3 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है.
मूडीज ने इससे पहले 17 फरवरी 2020 को भारत के विकास दर अनुमान को घटाकर 6.6 प्रतिशत से 5.4 प्रतिशत कर दिया था. मूडीज ने ताजा अनुमान में भारत के अतिरिक्त साल 2020 के लिए चीन के विकास दर अनुमान को भी घटा दिया है. मूडीज ने चीन के विकास दर अनुमान को 5.2 प्रतिशत से घटाकर 4.8 प्रतिशत कर दिया है.
एसबीआई के सभी बचत खाताधारकों को अब मिलेगी ‘जीरो बैलेंस’ की सुविधा
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने सभी बचत खाताधारकों के लिए एक औसत मासिक न्यूनतम राशि रखने की अनिवार्यता 11 मार्च 2020 को समाप्त करने की घोषणा की. इससे अब बैंक के सभी बचत खाताधारकों को ‘जीरो बैलेंस’ खाते की सुविधा मिलने लगेगी. इसके अतिरिक्त बैंक ने सभी बचत खातों पर ब्याज दर समान रुप से तीन प्रतिशत वार्षिक कर दिया है.
एसबीआई ने 11 मार्च 2020 को एक बयान में कहा कि देश में वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने हेतु उसने अपने सभी 44.51 करोड़ बचत खाताधारकों के लिए औसत मासिक न्यूनतम राशि (एएमबी) रखने की अनिवार्यता खत्म कर दी है. अभी मेट्रो शहरों के बचत खाताधारकों को औसत मासिक न्यूनतम राशि के तौर पर 3,000 रुपये, कस्बों में 2,000 रुपये और ग्रामीण इलाकों में 1,000 रुपये खाते में रखने होते हैं.
भाला फेंक के खिलाड़ी शिवपाल ने तोक्यो ओलंपिक हेतु क्वालीफाई किया
भारत के भाला फेंक के खिलाड़ी शिवपाल सिंह ने एक प्रतियोगिता के दौरान तोक्यो खेलों का क्वालीफाइंग स्तर हासिल करके अपने पहले ओलंपिक खेलों हेतु क्वालीफाई किया. खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के बाद 24 साल के शिवपाल तोक्यो ओलंपिक हेतु क्वालीफाई करने वाले भारत के दूसरे भाला फेंक खिलाड़ी हैं.
शिवपाल सिंह ने 10 मार्च 2020 को मैकआर्थर स्टेडियम में एसीएनडब्ल्यू प्रतियोगिता के दौरान अपने पांचवें प्रयास में 85.47 मीटर के स्तर के साथ स्वर्ण पदक जीता और ओलंपिक हेतु क्वालीफाई किया. ओलंपिक का क्वालीफाइंग स्तर 85 मीटर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation