डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 14 अगस्त 2019

Aug 14, 2019, 19:00 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Daily Current Affairs Digest
Daily Current Affairs Digest

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

चन्द्रयान-2: चन्द्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश

चन्द्रयान-2 ने 14 अगस्त 2019 को पृथ्वी की कक्षा से निकलकर चन्द्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर लिया है. चन्द्रयान-2 सात सितंबर 2019 को चन्द्रमा की सतह पर उतरेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ट्रांस लूनर इंजेक्शन सफलता से पूरा किया. इस दौरान स्पेसक्राफ्ट का लिक्विड इंजन 1,203 सेकंड के लिए फायर किया गया.

इसरो के चेयरमैन के. सिवन के अनुसार, चंद्रयान-2 चांद के रास्ते पर 6 दिन चलेगा और 4.1 लाख किलोमीटर की दूरी तय करते 20 अगस्त 2019 को चांद की कक्षा में पहुंचेगा. इसरो ने चंद्रयान-2 को चांद के रास्ते पर भेजने के लिए पहले धरती के इर्द-गिर्द उसकी कक्षा को बढ़ाया था जिसका आखिरी चरण 06 अगस्त 2019 को पूरा कर लिया गया था.

NEFT के तहत 24 घंटे फंड ट्रांसफर सुविधा शुरू होगी: आरबीआई

नेशनल इलेक्ट्रोनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) के तहत 24 घंटे फंड ट्रांसफर की सुविधा दिसंबर 2019 से शुरू हो जाएगी. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने हेतु यह फैसला लिया है. एनईएफटी की यह सुविधा अभी सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक मिल रही है.

एनईएफटी के द्वारा दो लाख रु तक फंड ट्रांसफर किया जा सकता है. आरबीआई ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने हेतु जून की मौद्रिक समीक्षा में आरटीजीएस तथा एनईएफटी रूट से पैसे भेजने पर शुल्क पूरी तरह खत्म कर दिया था. साथ ही बैंकों से इसका लाभ ग्राहकों को पहुंचाने के लिए कहा था.

अमेरिका ने चीन के इलेक्‍ट्रॉनिक सामानों पर शुल्‍क लगाने का फैसला टाला

अमेरिका ने हाल ही में चीन के इलेक्‍ट्रॉनिक सामानों पर दस प्रतिशत नया शुल्‍क लगाने का फैसला 15 दिसम्‍बर 2019 तक के लिए टाल दिया है. हालांकि, 300 अरब डॉलर की चीन की वस्‍तुओं पर नया शुल्‍क 01 सितम्‍बर 2019 से लग जाएगा.

अमेरिका के व्‍यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटाइज़र के अनुसार, सेल फोन, लैपटॉप, कम्‍प्‍यूटर मॉनिटर, वीडियो गेम कंसोल और कुछ खिलौनों, जूतों और कपड़ों पर शुल्‍क देर से लगाया जाएगा. डॉनल्ड ट्रंप ने अगस्त 2019 में चीन से होने वाले आयात पर अतिरिक्त ड्यूटी लगाने का घोषणा किया था.

भारत ने शारीरिक दिव्यांगता विश्व श्रृंखला टी20 जीती

भारत ने हाल ही में फाइनल में मेजबान इंग्लैंड को 36 रन से शिकस्त देकर शुरूआती टी20 शारीरिक दिव्यांगता विश्व श्रृंखला खिताब अपने नाम किया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाये. इसके बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड को नौ विकेट पर 144 रन पर रोककर ट्राफी जीत ली.

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम की उपलब्धि हेतु ट्विटर पर बधाई दी जिसके कोच मुंबई के पूर्व कोच सुलक्षण कुलकर्णी हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में क्रिकेट के लिए राष्ट्रीय शासकिय निकाय है. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी टीम को बधाई दी.

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी |अभी डाउनलोड करें|IOS

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News