प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज हरियाणा सरकार और पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को छह-छह करोड़ रुपये देने की घोषणा: हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के खिलाडियों को छह-छह करोड़ रूपये देने की घोषणा की. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बताया कि एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालों को तीन करोड़ रूपये और राष्ट्रमंडल खेलों में यही पदक जीतने वाले खिलाडि़यों को डेढ़ करोड़ रूपए दिए जाएंगे.
हरियाणा सरकार ने बताया कि ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 15 लाख रूपए दिए जाएंगे ताकि वे राज्य और देश का गौरव बढ़ाएं. ओलम्पिक खेल प्रत्येक चार वर्ष के अंतराल से आयोजित किये जाते हैं. ओलम्पिक खेलों का आयोजन अन्तरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति करती है.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने पेनिन्सुला कमान बनाने की घोषणा की
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने 17 फरवरी 2020 को कहा है कि नौसेना की पूर्वी और पश्चिमी कमान को लेकर पेनिन्सुला कमान बनाने की योजना है. इस संयुक्त कमांड के साथ ही जम्मू-कश्मीर हेतु थिएटर कमांड का गठन भी किया जाएगा.
जनरल बिपिन रावत ने कहा कि नेवी के तहत संचालित होने वाली पेनिन्सुला कमांड जल्द ही काम करना शुरू कर देगी, क्योंकि इसके लिए स्टडी के निर्देश दे दिए गए हैं और 31 मार्च 2020 से शुरू हो जाएगी.
महाराष्ट्र में देश की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस शुरू
मुंबई और पुणे के बीच 14 फरवरी 2020 को पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गयी. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्घाटन किया. इस बस में 43 लोगों के बैठने का स्थान है.
यह बस एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. भारत सरकार इस प्रकार की बस सेवा महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भी शुरू करेगी. इस बस को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत चलाया जायेगा.
हज प्रक्रिया को 100 प्रतिशत डिजिटल बनाने वाला पहला देश बना भारत: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने 17 फरवरी 2020 को कहा कि हज प्रक्रिया को शत-प्रतिशत डिजिटल करने से हज यात्रा सुगम हो गया है. उन्होंने कहा कि भारत पूरी दुनिया में पहला देश बन गया है जिसने पूरी हज- 2020 की प्रक्रिया को 100 प्रतिशत डिजिटल बना दिया है.
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन, ई वीजा, हज मोबाइल एप, ई मसीहा स्वास्थ्य सुविधा, मक्का मदीना में ठहरने तथा यातायात से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले ‘ई लगेज प्री टैगिंग’ से हज यात्रा पर जाने वाले भारतीयों को जोड़ा गया है.
ओडिशा सरकार ने महंगाई भत्ते में की 5% की बढ़ोतरी
ओडिशा सरकार ने हाल ही में राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. इस फैसले से राज्य सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को लाभ होगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 01 जनवरी 2020 से प्रभावी होगा.
इस वृद्धि के साथ हरियाणा राज्य सरकार के कर्मचारियों का कुल डीए बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया है. इसके अतिरिक्त सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत 10 प्रतिशत एरियर को भी मंजूरी दी है. कर्मचारियों को यह एरियर साल 2017 में ओडिशा रिवाइज्ड स्केल्स ऑफ पे रुल्स (ORSP) के तहत दिया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation