डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 21 जून 2019

Jun 21, 2019, 17:30 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Daily Current Affairs Digest
Daily Current Affairs Digest

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

जन-औषधि केन्द्रों को प्रतिदिन 20 ट्रक दवाएं

रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख लाल मांडविया ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि 5338 जन औषधि केन्द्रों में 700 से अधिक गुवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध करायी जा रही है. दवा आपूर्ति में तेजी लाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गयी है. कुल 1032 आवश्यक दवाओं का मूल्य निर्धारित किया गया है.

उन्होंने कहा कि कैंसर की दवाएं महंगी होती हैं इसके कारण इसकी 42 दवाओं के करोबारी मार्जिन को नियंत्रित किया गया है जिससे इनकी कीमतों में 90 प्रतिशत की कमी आयी है. कई बार दुकानदार लोगों से दवाओं की अधिक कीमतें ले लेते हैं लेकिन इसकी शिकायत आने पर उसकी जांच करायी जाती है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है.

कोल्हापुरी चप्पल को जीआई टैग मिला

महाराष्ट्र और कर्नाटक में बनने वाली कोल्हापुरी चप्पल को विशिष्ट भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है. दोनों राज्यों कों संयुक्त रूप से यह टैग दिया गया है. कोल्हापुरी चप्पल का निर्माण चमड़े से किया जाता है, और इसका निर्माण हाथ से किया जाता है. मुख्य रूप से इनका निर्माण महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सांगली, सोलापुर तथा सतारा जिले जबकि कर्नाटक के बेलगाम, धारवाड़, बागलकोट तथा बीजापुर जिले में किया जाता है. जीआई टैग अथवा पहचान उस वस्तु अथवा उत्पाद को दिया जाता है जो कि विशिष्ट क्षेत्र का प्रतिनिधत्व करती है, अथवा किसी विशिष्ट स्थान पर ही पायी जाती है अथवा वह उसका मूल स्थान हो.

भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा एंथ्रेक्स का नया टीका विकसित

भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल ही में एंथ्रेक्स नामक बीमारी का नया और बेहतर टीका विकसित किया है जिसके संदर्भ में यह दावा किया जा रहा है कि यह पहले से मौजूद टीके से काफी अधिक प्रभावशाली है, क्योंकि यह न सिर्फ एंथ्रेक्स विष के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करता है बल्कि उसके बीजाणुओं से भी हमारी रक्षा करता है. यह एक जानलेवा संक्रामक रोग है जो जीवाणुओं के संपर्क में आने से होता है. यह इंसानों सहित कई जानवरों जैसे - घोड़ों, गायों, बकरियों और भेड़ों को भी प्रभावित कर सकता है.

बिहार के सभी बीजेपी सांसद 25-25 लाख रुपये दान करेंगे

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने घोषणा की है कि बिहार के सभी 17 भाजपा सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सदर अस्पतालों में बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई बनाने के लिए 25 लाख रुपये का दान करेंगे. बता दें कि मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में चमकी बुखार से अब तक करीब 150 बच्चों की मौत हो चुकी है. उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर व आसपास के जिलों में चमकी-बुखार से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है अब तक 18 दिनों में एईएस के 429 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें मुजफ्फरपुर में अब तक 144 बच्चों की मौत हो चुकी है.

मोबाइल का अत्यधिक इस्तेमाल करने से युवाओं में कनेक्टिंग टेंडन की समस्या

बायोमकेनिक्‍स पर की गई एक नई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि दिन भर मोबाइल पर बिज़ी रहने के कारन सिर को ज्‍यादा झुकाने पर युवा कनेक्टिंग टेंडन यानी अपनी खोपड़ी के पीछे एक नई हड्डी विकसित कर रहे हैं. रिसर्च के मुताबिक मोबाइल पर घंटों वक्त बिताने वाले युवा खास कर जिनकी उम्र 18 से 30 साल के बीच है, वो इसके ज्यादा शिकार हो रहे हैं. इस रिसर्च को ऑस्ट्रेलिया के क्‍वींसलैंड स्थित सनशाइन कोस्ट यूनिवर्सिटी में किया गया है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News