प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज हाइपरसोनिक मिसाइल और मानव संसाधन विकास मंत्रालय से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
अमेरिका ने हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
अमेरिका ने 20 मार्च 2020 को अपनी पहली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. रक्षा मंत्रालय पेंटागन के मुताबिक इस मिसाइल की गति ध्वनि की गति से कम से कम पांच गुना ज्यादा होगी. यह मिसाइल 6,200 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा गति से दुश्मन पर हमला करेगी. यह बैलेस्टिक मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम होगी.
इस मिसाइल के प्रोटोटाइप का सबसे पहले अक्टूबर 2017 में परीक्षण किया गया था. यह परीक्षण थल सेना और नौसेना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. हाइपरसोनिक मिसाइल को विश्व की सबसे तेज हमलावर मिसाइल माना जाता है. इससे किसी भी युद्ध का नक्शा बदल सकता है. इसकी गति रडार और एयर डिफेंस सिस्टम को भी चकमा दे सकती है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना की शुरुआत की
मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने हाल ही में संयुक्त रूप से आयुष्मान भारत के तहत ‘स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम’ की शुरुआत की है.‘स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम’ स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के महत्त्वपूर्ण घटकों में से एक है, जो स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रखने में मदद करता है.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्कूल के बच्चों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से मुक्त रखना है. स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कुल ग्यारह विषयों की पहचान की गई है जिनमें प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम शामिल हैं.
विश्व जल दिवस मनाया गया
विश्व जल दिवस प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य पानी के महत्त्व और इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालना है. इस वर्ष विश्व जल दिवस का विषय “लीविंग नो वन बिहाइंड” है. इस विषय का चयन संयुक्त राष्ट्र-जल निकाय द्वारा किया जाता है. विश्व के कम हो रहे जल स्रोतों और पीने के पानी की किल्लत के कारण यह दिवस बेहद अहम है.
वैश्विक जल संरक्षण के वास्तविक क्रियाकलापों को प्रोत्साहन देने हेतु विश्व जल दिवस को सदस्य राष्ट्र सहित संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता हैं. इस अभियान को प्रति वर्ष संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की एक इकाई के द्वारा विशेष तौर से बढ़ावा दिया जाता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने हेतु दो दवाओं को मंजूरी प्रदान की
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कोविड-19 के मरीजों के लिए इलाज के लिए दो दवाइयों की घोषणा की है. उन्होंने हाइड्रोक्जिक्लोरोक्वीन और एजिथ्रोमाइसिन नाम की दो दवाईयां पेश की है. ट्रंप का दावा है कि दोनों दवाईयां मेडिसिन के क्षेत्र में गेम चेंजर साबित होंगी.
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही ट्रंप प्रशासन ने क्लोरोक्वीन नाम की ऐंटी-मलेरिया मेडिसिन को मंजूरी दी थी. दूसरी तरफ, दक्षिण कोरिया 10 मिनट में कोरोना की पहचान करने वाला किट दुनियाभर में पहुंचाने जा रहा है.
विश्व मौसम विज्ञान दिवस-2020 मनाया गया
विश्व मौसम विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष 23 मार्च को मनाया जाता है. विश्व मौसम विज्ञान संगठन की स्थापना 23 मार्च 1950 को की गयी थी. इसकी स्मृति में प्रतिवर्ष 23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को मौसम में हो रहे तरह-तरह के परिवर्तनों के प्रति जागरुक करना है.
इस वर्ष विश्व मौसम विज्ञान दिवस का विषय "मौसम तैयार, जलवायु स्मार्ट'' हैं. इसका मुख्य मकसद दुनियाभर में जलवायु परिवर्तन और पानी के लिए बादलों के महत्व पर जोर देना होगा. भूविज्ञान पर आधारित मौसम विभाग में कई विषयों पर शोध होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation