प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और भारतीय कप्तान विराट कोहली से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने की संन्यास लेने की घोषणा
भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने 25 दिसंबर 2019 को कहा कि वे अगले साल इस खेल से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने साल 1991 में पेशेवर करियर की शुरुआत की थी. वे साल 2020 में इसमें 30 साल पूरे कर लेंगे. वे 18 बार ग्रैंड स्लेम खिताब जीत चुके हैं. इसमें से आठ बार पुरुष युगल वर्ग में और 10 बार मिश्रित युगल वर्ग में जीते गए खिताब शामिल हैं.
वे सात बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय हैं. वे भारत के सफलतम खिलाड़ियों में से एक हैं. उनको भारत का खेल जगत में सबसे ऊँचा पुरस्कार राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार 1996-1997 में दिया गया. उन्हें साल 2014 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
विराट कोहली को चुना गया दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
भारतीय कप्तान विराट कोहली को मशहूर पत्रिका ‘द क्रिकेटर’ ने पिछले एक दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है. पत्रिका ने पिछले 10 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 50 क्रिकेटरों की सूची तैयार की है जिसमें पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटर शामिल हैं.
इस सूची में भारत से विराट कोहली के अतिरिक्त रविचंद्रन अश्विन 14वें स्थान पर, रोहित शर्मा 15वें स्थान पर, महेंद्र सिंह धोनी 35वें स्थान पर, रवींद्र जडेजा 36वें स्थान पर और महिला टीम की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज 40वें स्थान पर शामिल हैं.
सऊदी अरब और कुवैत ने तेल क्षेत्र के विवाद को सुलझा लिया
सऊदी अरब और कुवैत ने हाल ही में एक साझा तेल क्षेत्र से जुड़ा करीब पांच साल पुराना विवाद सुलझा लिया है. दोनों देश न्यूट्रल जोन में तेल उत्पादन फिर से शुरू करने पर सहमत हो गए हैं. साल 2015 में एक विवाद के बाद से यहां के तेल क्षेत्र में उत्पादन रोक दिया गया था.
यहां इस रोक से पहले प्रतिदिन लगभग तीन लाख बैरल तेल प्रतिदिन निकाला जाता था. दोनों देशों ने विवाद खत्म करने और क्षेत्र में पुन: तेल उत्पादन शुरू करने हेतु कुवैत में इस संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर किया.
सरकार ने गुड गवर्नेंस इंडेक्स जारी किया
केंद्र सरकार ने देश में सुशासन का आकलन करने हेतु गुड गवर्नेंस इंडेक्स (जीजीआई) लॉन्च किया है. इसके आधार पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को रैंकिंग दी जाएगी. इस सूचकांक में तमिलनाडु ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
मानव संसाधन विकास क्षेत्र में गोवा बड़े राज्यों की सूची में सबसे ऊपर है. हिमाचल प्रदेश ने पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया. सुशासन सूचकांक का मुख्य उद्देश्य देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सुशासन की स्थिति की तुलना करने के लिए मात्रात्मक डाटा उपलब्ध कराना है.
उत्तर प्रदेश में भारत का पहला ट्रांसजेंडर विश्वविद्यालय खोला जाएगा
ट्रांसजेंडर समुदाय हेतु देश का पहला विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में खोला जाएगा. इस विश्वविद्यालय में छात्रों को कक्षा एक से पोस्ट ग्रेजुएशन तथा पीएचडी की डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को रिसर्च करने का मौका दिया जाएगा.
विश्वविद्यालय, अखिल भारतीय किन्नर शिक्षा सेवा ट्रस्ट द्वारा बनाया जा रहा है. शिक्षा और प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है. ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. कृष्ण मोहन मिश्रा ने कहा 15 जनवरी 2020 से समुदाय के सदस्यों द्वारा लाए जाने वाले दो बच्चों को एडमिशन मिल जाएगा और फरवरी और मार्च से अन्य कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation