जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
Apple के प्रमुख डिजाइनर जॉनी ईव ने कंपनी छोड़ने का घोषणा किया
एप्पल (Apple) के प्रमुख डिजाइनर जॉनी ईव ने हाल ही में कंपनी छोड़ने का घोषणा किया है. जॉनी ईव दो दशकों से एप्पल के साथ जुड़े रहे हैं. उनकी बदौलत ही एप्पल आज यह विश्व की सबसे महंगी कंपनियों में एक है. जॉनी ईव इस साल के अंत तक कंपनी को छोड़ देंगे. उन्होंने डिजाइनर के रूप में आईमैक (iMac), आईपॉड (iPod) और आईफोन (iPhone) को डिजाइन किया. आईफोन वर्तमान में विश्व का सबसे महंगा स्मार्टफोन ब्रांड है. एप्पल की रीटेल चीफ एंजेला ने भी अप्रैल महीने कंपनी को अलविदा कहा था.
जॉनी ईव खुद अपनी डिजाइन कंपनी खोलने जा रहे हैं, जिसका नाम लव फ्रॉम (LoveFrom) है. उनकी कंपनी का पहला क्लाइंट एप्पल होगा. एप्पल के सीईओ टीम कुक ने कहा कि जॉनी ईव के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. कंपनी पुरानी वाली टीम के साथ ही आगे काम करती रहेगी. जॉनी ईव की अपनी कंपनी LoveFrom साल 2020 से संचालित होगी. जॉनी ईव दो दशकों से एपल के साथ जुड़े रहे हैं. वह साल 1998 में आईमैक से लेकर कंपनी के नए हेडक्वार्टर तक कंपनी की डिवाइस डिजाइन के अहम सदस्य रहे.
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से साइरस पूनावाला को मिली मानद उपाधि
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने हाल ही में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष साइरस पूनावाला को मानद उपाधि से सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें जीवन बचाने वाली वैक्सीन के क्षेत्र में किए गए उनके कार्य और मानव सेवा को देखते हुये प्रदान किया गया है. पूनावाला को उपाधि सालाना एंकेनिया अकादमिक समारोह में दी गई.
इस सम्मान के लिए पाकिस्तान के गायक राहत फतेह अली खान सहित अन्य आठ लोगों को चुना गया था. इस संस्थान की स्थापना साल 1966 में की गई थी. इसकी बनाई वैक्सीन को 170 से अधिक देशों में प्रयोग किया जाता है. यह सम्मान राहत फतेह अली खान को हॉलीवुड और बॉलीवुड में संगीत के क्षेत्र में दिये योगदान को देखते हुये दिया गया है.
राजस्थान विधानसभा में मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर प्रतिबंध
राजस्थान विधानसभा में 27 जून 2019 से शुरू हुए बजट सत्र के दौरान मीडिया पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. नए मानदंडों के मुताबिक, मीडियाकर्मी को किसी भी राज्यमंत्री या विपक्षी दल के नेताओं से मिलने की अनुमति नहीं है. अध्यक्ष सी.पी. जोशी के निर्देश पर मीडिया को विधानसभा के लॉबी तक ही सीमित कर दिया गया है.
इस निर्णय ने मीडियाकर्मियों को परेशान कर दिया है. इस मुद्दे को उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने उठाया है. इससे पहले, मीडिया को मंत्रियों, विपक्षी नेताओं, विपक्षी विधायकों, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, डीआईपीआर अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य लोगों के चैंबर में जाने की अनुमति थी. सचिवालय में जाने के लिए मिलने वाले पास की संख्या भी कम कर दी गई है.
भारत ने परमाणु सक्षम मिसाइल पृथ्वी-दो का सफल परीक्षण किया
भारत ने हाल ही में सेना द्वारा उपयोग में लाये जाने के संदर्भ में प्रयोग के तौर पर परमाणु सक्षम पृथ्वी -दो मिसाइल का ओड़िशा तट के परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल का परीक्षण चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज के लांच कॉम्प्लेक्स- तीन से किया गया. इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर तक है. यह मिसाइल सतह से सतह तक मार करने वाली है.
यह परीक्षण सेना के यूजर ट्रायल का हिस्सा है. पृथ्वी-दो का 21 फरवरी 2018 को भी चांदीपुर में आईटीआर से सफल परीक्षण किया गया था. यह मिसाइल 500/100 किलोग्राम आयुध ले जाने में सक्षम है. यह तरल प्रणोदन दो इंजनों द्वारा संचालित है.
भारत ने विश्व कप इतिहास में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की
भारत ने 27 जून 2019 को वेस्टइंडीज़ को 125 रनों से हराकर विश्व कप इतिहास में उसके खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इससे पहले भारत को विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी जीत साल 2011 मिली थी और टीम ने 80 रनों से जीत दर्ज की थी. भारत ने आईसीसी विश्व कप में वेस्टइंडीज को लगातार चौथी बार हराया है. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारत को साल 1992 विश्व कप में हराया था. भारत ने इसके बाद विंडीज को साल 1996, साल 2011, साल 2015 और साल 2019 में हराया है.
इस मैच में कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 82 गेंदों में 8 चौके की मदद से 72 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने अपनी पारी में 37वां रन बनाते ही 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए. विराट कोहली ये उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के 12वें और सचिन तेंदुलकर (34357) व राहुल द्रविड़ (24028) के बाद तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. मोहम्मद शमी ने इस मैच में चार विकेट हासिल किया और भारत की ओर से विश्व कप में तीन बार चार-चार विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation