डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 29 अगस्त 2019

Aug 29, 2019, 19:08 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Daily current affairs Digest in hindi
Daily current affairs Digest in hindi

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

मास्को में भारतीय दूतावास में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस की राजधानी मॉस्को में 28 अगस्त 2019 को भारतीय दूतावास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. विदेश मंत्री ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर यहां भारतीय दूतावास परिसर में उनकी एक प्रतिमा का अनावरण किया. विदेश मंत्री 27 अगस्त 2019 को दो दिनों की यात्रा पर यहां आए थे.

विदेश मंत्री की यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस की आगामी यात्रा के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना है. विदेश मंत्री बनने के बाद एस जयशंकर की रूस की यह पहली यात्रा है. महात्मा गांधी, रूसी लेखक-दार्शनिक लियो टॉल्सटॉय से प्रेरित एवं प्रभावित थे.

श्रीलंकाई स्पिनर अजंता मेंडिस ने संन्यास की घोषणा की

श्रीलंकाई स्पिनर अजंता मेंडिस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने साल 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने अपने करियर में 288 विकेट झटके थे. उन्होंने 2012 वर्ल्ड टी-20 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

वनडे में सबसे तेज पचास विकेट लेने का रिकॉर्ड भी मेंडिस के नाम ही है. उन्होंने केवल 19 मैचों में 50 विकेट पूरे कर भारत के तेज गेंदबाज अजित अगरकर (23 मैच में 50 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने श्रीलंका के लिए 19 टेस्ट, 87 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट डेब्यू में 08 विकेट झटके थे. उन्होंने पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय में तीन विकेट और पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में चार विकेट झटके थे.

भारत नवंबर में अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन की मेजबानी करेगा

भारत नवंबर में अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन की मेजबानी करेगा. इस सम्मेलन में दिल्ली में 47 देशों के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि तथा अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के जज 1 नवंबर से 3 नवंबर तक भारत में अंतरराष्ट्रीय कानूनों एवं आपसी समन्वय बेहतर करने पर चर्चा करेंगे.

सम्मेलन में तीन दिन अंतरराष्ट्रीय विधि जगत के दिग्गज लैंगिक समानता, लोक सरोकार एवं न्यायपालिका, संविधान की संवैधानिक व्याख्या, न्यायालय और निजता, साइबर सुरक्षा तथा इससे जुड़े डेटा संरक्षा के साथ कृत्रिम बौद्धिकता (Artificial intelligence) और जैव विविधता के साथ समग्र विकास जैसे पेचीदा, गंभीर और समकालीन समस्याओं से जुड़े सामाजिक एवं कानूनी पहलुओं पर चर्चा करेंगे.

जलज सक्सेना ने भारतीय फर्स्ट-क्लास क्रिकेट इतिहास में बनाया रिकॉर्ड

भारतीय ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने भारतीय टीम के महान खिलाड़ी कपिल देव, लाला अमरनाथ और पॉली उमरीगर वाले एलीट क्लब में जगह बना ली है. इस समय जलज सक्सेना फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भारत के सबसे अच्छे ऑलराउंडर हैं. जलज सक्सेना अब तक घरेलू क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन बना चुके हैं तथा 300 से ज्यादा विकेट फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्राप्त कर चुके हैं.

उन्होंने अभी तक 113 फर्स्ट क्लास मैचों में 6044 रन एवं 305 विकेट अपने नाम किए हैं. वे पहले ऐसे भारतीय तथा विश्व के छठे खिलाड़ी हैं जिसने दो बार फर्स्ट क्लास मैच में शतक लगाए हैं एवं 8 विकेट भी लिए हैं. उनको साल 2017-18 में उनके प्रदर्शन के लिए दो बीसीसीआई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

राहुल द्रविड़ ‘इंडिया-ए’ और ‘अंडर-19’ के कोच पद से हटे

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ से ‘इंडिया-ए’ और ‘अंडर-19’ टीमों के कोच की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का हेड नियुक्त किया गया है. भारत के पूर्व कप्तान सितांशु कोटक को ‘इंडिया-ए’ और पूर्व भारतीय गेंदबाज पारस महाम्ब्रे को अंडर-19 टीमों का कोच नियुक्त किया गया है.

सितांशु कोटक हाल ही में हुए वेस्टइंडीज दौरे पर वह ‘इंडिया-ए’ के बल्लेबाजी कोच थे. ‘इंडिया-ए’ के बॉलिंग कोच की भूमिका रमेश पोवार निभाएंगे. राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं.

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News