जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु मुफ्त 'वीज़ा ऑन अराइवल' देगा श्रीलंका
श्रीलंका अपने देश में पर्यटन को बढ़ावा हेतु लिए भारत और चीन समेत 48 देशों को मुफ्त 'वीज़ा ऑन अराइवल' देगा. श्रीलंका सरकार ने यह कदम अप्रैल 2019 में ईस्टर पर हुए आतंकी बम धमाकों के बाद की स्थिति को देखते हुए उठाया है. श्रीलंका ने घटना के बाद 39 देशों को दी जाने वाली आगमन पर मुफ्त वीजा सेवा को बंद कर दिया था.
इस सेवा का विस्तार भारत एवं चीन के पर्यटकों तक किया गया है. इस सेवा का लाभ पहले भारत और चीन के पर्यटकों को नहीं मिलता था. यह सेवा थाईलैंड, यूरोपीय संघ के सदस्य देश, ब्रिटेन, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड और कंबोडिया के पर्यटकों के लिए पहले से उपलब्ध है. मई 2019 में श्रीलंका आने वाले विदेशी यात्रियों की संख्या में करीब 70.8 प्रतिशत की गिरावट आई थी.
आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण का निधन
आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण का कैंसर के कारण अमेरिका में निधन हो गया है. वे 60 साल के थे. वे नवंबर 2009 से दिसंबर 2012 तक आरबीआई के डिप्टी गवर्नर रहे है. वे उस समय यह पद हासिल करने वाले सबसे युवा अर्थशास्त्री थे. उनको नवंबर 2015 में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया था.
उनके कार्यकाल के दौरान अन्य तीन डिप्टी गवर्नर आनंद सिन्हा, के सी चक्रबर्ती एवं एच आर खान थे. उन्होंने सेंट ज़ेवियर कॉलेज, मुंबई से स्नातक डिग्री प्राप्त की थी. उन्होंने Delhi स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से इकोनॉमिक्स में स्नातकोतर डिग्री हासिल की थी. उन्होंने केस वेस्टर्न रिज़र्व यूनिवर्सिटी ऑफ़ क्लेवलैंड, ओहियो से पीएचडी डिग्री हासिल की थी.
वायुसेना के विंग कमांडर ने 8,500 फीट से विंगसूट स्काइडाइव जंप किया
भारतीय वायुसेना (IAF) के विंग कमांडर तरुण चौधरी ने 21 जुलाई 2019 को Mi-17 हेलीकॉप्टर से 8,500 फीट की ऊंचाई से विंगसूट स्काइडाइव जंप किया. यह छलांग उन्होंने जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर हुए कारगिल दिवस समारोह के दौरान लगाई.
उन्होंने विंगसूट पहनकर आसमान से छलांग लगाने वाले भारतीय वायुसेना के पहले पायलट बन गए हैं. यह करतब भारतीय वायुसेना के समारोह में पहली बार विंगसूट पहनकर किया गया. जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर 21 जुलाई और 22 जुलाई को करगिल दिवस मनाया गया था.
राजीव कुमार वित्त सचिव नियुक्त
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 30 जुलाई 2019 को वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार को वित्त सचिव बना दिया. राजीव कुमार को सुभाष चंद्र गर्ग के स्थान पर वित्त सचिव बनाया गया. सुभाष चंद्र गर्ग को वित्त मंत्रालय से स्थानांतरित कर बिजली सचिव बनाया गया है.
राजीव कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के झारखंड कैडर के अधिकारी हैं. उनको बैंकिंग क्षेत्र में कई सुधारों का श्रेय जाता है. उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को रिकॉर्ड पूंजी निवेश उपलब्ध कराया है. वित्त मंत्रालय में आने से पहले राजीव कुमर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में प्रतिस्थापना अधिकारी थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation