प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज संयुक्त राष्ट्र संघ और कोविड वैक्सीन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक अंतर्राष्ट्रीय दिवस 29 मई को मनाया गया
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रतिवर्ष 29 मई को ‘संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य शांति स्थापना के लिये शहीद हुए सैनिकों को याद करना एवं उनका सम्मान करना है.
यह दिवस वर्ष 2003 में पहली बार मनाया गया था. संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार, प्रत्येक सदस्य राष्ट्र वैश्विक शांति के लिये अपने संबंधित हिस्से का भुगतान करने के लिये कानूनी रूप से बाध्य है.
झींगुर की एक नई प्रजाति का नाम 'इंडिमिमस जयंती' रखा गया
हाल ही में छत्तीसगढ़ की कुर्रा गुफाओं में पाई गई झींगुर की एक नई प्रजाति का नाम 'इंडिमिमस जयंती' (Indimimus Jayanti) रखा गया है. इस नई प्रजाति का नाम देश के प्रमुख गुफा खोजकर्त्ताओं में से एक प्रोफेसर जयंत विश्वास के नाम पर रखा गया है.
इस नई प्रजाति की पहचान जीनस अरकोनोमिमस सॉस्योर, 1897 के तहत की गई है. इस नई प्रजाति की खोज से झींगुर की एक नई उपजाति 'इंडिमिमस' का जन्म हुआ है.
बांग्लादेश ने श्रीलंका के साथ 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मुद्रा विनिमय सुविधा को मंज़ूरी दी
हाल ही में बांग्लादेश ने अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये श्रीलंका के साथ 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मुद्रा विनिमय सुविधा को मंज़ूरी दी है. करेंसी स्वैप अथवा मुद्रा विनिमय का आशय दो देशों के बीच पूर्व निर्धारित नियमों और शर्तों के साथ मुद्राओं के आदान-प्रदान हेतु किये गए समझौते या अनुबंध से है.
यह पहली बार है कि बांग्लादेश किसी दूसरे देश की मदद के लिये सामने आया है, इसलिये इस घटना को एक प्रकार से ऐतिहासिक माना जा सकता है.
आरबीआई ने HDFC बैंक पर लगाया 10 करोड़ रुपये का जुर्माना
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने एचडीएफसी बैंक पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने 28 मई को बताया कि उसने एचडीएफसी बैंक पर दस करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
बैंक पर आरोप है कि उसने बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 6(2) का उल्लंघन किया है. आरबीआई ने अपने रेगुलेटरी अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए यह कार्रवाई की है.
चीन जून में तीन नए अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन पर भेजेगा
चीन के अंतरिक्ष अधिकारी के मुताबिक जून 2021 में चीन के नए अंतरिक्ष स्टेशन पर तीन महीने के मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों का तीन सदस्यीय दल भेजा जाएगा. स्टेशन के पहले चालक दल के लिए योजना की पुष्टि तियान्हे स्टेशन के लिए ईंधन और आपूर्ति के साथ एक स्वचालित अंतरिक्ष यान लांच करने के बाद की गयी.
तियान्हे चीन द्वारा लॉन्च किया गया तीसरा और सबसे बड़ा अंतरिक्ष स्टेशन है. इस स्टेशन के कोर मॉड्यूल को 29 अप्रैल 2021 को लॉन्च किया गया था. शेनझोउ 12 कैप्सूल चालक दल को ले जाएगा. इस कैप्सूल को उत्तर पश्चिमी चीन में जिउक्वान बेस से लॉन्च किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation