प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और भारतीय वायु सेना से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
8 अक्टूबर को वायु सेना दिवस परेड में हिस्सा लेगा राफेल
भारतीय वायु सेना ने हाल ही में बताया कि 8 अक्टूबर को होने वाले वायु सेना दिवस परेड में लड़ाकू विमान राफेल हिस्सा लेगा. भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर, 2020 को अपनी 88वीं वर्षगांठ मनाएगी. वायुसेना सेना दिवस साल 1932 से मनाया जाता है.
इससे पहले सुखोई-30 एमकेआई, मिग 29, तेजस, मिराज 2000, अपाचे जैसे वायुसेना के तमाम प्लेन आसमान में अपनी ताकत से देश को रूबरू कराते हैं. लेकिन इस बार राफेल भी अपनी शक्ति दिखाएगा. इस बार के सेना दिवस पर लड़ाकू विमान राफेल परेड में हिस्सा लेंगे और आसमान में ऊंची उड़ान भी भरेंगे.
आईपीएल इतिहास में 100 कैच लेने वाले दूसरे विकेटकीपर बने महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई टीम के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल इतिहास में 100 कैच लेने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी ने 04 अक्टूबर 2020 को किंग्स XI पंजाब के खिलाफ शार्दुल ठाकुर की गेंद पर केएल राहुल का कैच लेकर यह उपलब्धि हासिल की. आईपीएल में 100 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने अब तक कुल 103 कैच पकड़े हैं.
आईपीएल में सबसे अधिक विकेटकीपिंग शिकार करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 195 आईपीएल मुकाबले खेलते हुए विकेट के पीछे कुल 139 शिकार किए हैं. जिसमें धोनी ने 100 कैच और 39 बार बल्लेबाजों का स्टम्पिंग किया है.
स्वच्छ भारत पुरस्कार 2020: जानें प्रथम स्थान पर कौन
स्वच्छ भारत पुरस्कार 2020 में गुजरात और उत्तर प्रदेश को पहला एवं दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. केंद्र सरकार ने स्वच्छ सुंदर, सामुदायिक शौचालय अभियान और गंदगी मुक्त भारत तीन मिशन शुरू किए थे.
सामुदायिक शौचालय श्रेणी के तहत गुजरात ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि तमिलनाडु के तिरुनलवेल्ली को जिला स्तर पर स्वच्छता के लिए प्रथम पुरस्कार मिला. वहीं उज्जैन जिले के खाचरौद ब्लॉक को प्रथम पुरस्कार मिला तमिलनाडु के चिन्नानूर गांव को ग्राम पंचायत स्तर पर शीर्ष स्थान मिला.
WHO ने कुशल COVID-19 प्रबंधन के लिए ओडिशा सरकार की प्रशंसा की
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओडिशा राज्य के चक्रवात अम्फान और प्रवासियों की समस्या के बीच फंसे होने के बाद भी COVID-19 के कुशल प्रबंधन के लिए ओडिशा सरकार की प्रशंसा की है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, पंचायती राज संस्थाओं और समुदाय आधारित प्रतिक्रिया रणनीति के सहयोग से प्रभावी शासन राज्य के नियमों में लचीलापन लाया. जिससे वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिली.
अभिनेता विशाल आनंद का निधन
बॉलिवुड अभिनेता विशाल आनंद का लंबी बीमारी के बाद 04 अक्टूबर 2020 को निधन हो गया. विशाल आनंद को फिल्म 'चलते चलते' में निभाए गए किरदार के लिए याद किया जाता है. विशाल आनंद को भीष्म कोहली के नाम से भी जाना जाता था और उन्होंने बॉलिवुड की 11 फिल्मों में काम किया था.
विशाल आनंद ने अपने ऐक्टिंग करियर में अशोक कुमार, सिमी ग्रेवाल और मेहमूद जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया था. ऐक्टिंग के अलावा विशाल आनंद ने अपनी कुछ फिल्मों का डायरेक्शन और प्रॉडक्शन भी किया था. इन फिल्मों में 'चलते चलते' एक थी जिसमें विशाल आनंद के साथ सिमी ग्रेवाल थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation