डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 06 अप्रैल 2020

Apr 6, 2020, 19:15 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और प्रसिद्ध संगीतकार एमके अर्जुन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily Current Affairs Digest in Hindi
Daily Current Affairs Digest in Hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और प्रसिद्ध संगीतकार एमके अर्जुन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

प्रसिद्ध संगीतकार एमके अर्जुन का निधन

मशहूर मलयालम संगीतकार एमके अर्जुन का हाल ही में कोची के पल्लुरूथी में स्थित आवास पर निधन हो गया. वे 84 साल के थे. संगीतकार एमके अर्जुन पांच दशक के लंबे करियर में उन्होंने 700 के लगभग गानों को संगीत दिया था. उन्होंने नाटकों में भी बड़े पैमाने पर काम किया था. वे मशहूर संगीतकार जी देवराजन के शिष्य रहें. एमके अर्जुन ने साल 1968 में करुथापूर्णमी में एक संगीतकार के रूप में अपनी शुरुआत की.

वे गीतकार श्रीकुमारन थम्पी के साथ अपने जुड़ाव के लिए जाने जाते थे. उन्होंने इनके साथ लगभग 50 फिल्मों के लिए संगीत तैयार किये थे. एमके अर्जुन ने साल 1981 में एआर रहमान को पहला ब्रेक दिया था. मशहूर संगीतकार एआर रहमान भी जब महज 11 साल के थे तो उनकी काबिलियत को पहचानते हुए एमके अर्जुन ने उन्हें अपने ऑर्केस्ट्रा में कीबोर्ड बजाने का मौका दिया था.

इंफोसिस के सीओओ प्रवीण राव नासकॉम के अध्यक्ष नियुक्त

आईटी उद्योग की संस्था नासकॉम ने 06 अप्रैल 2020 को कहा कि उसने इंफोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) प्रवीण राय को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है. वे डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज के समूह सीईओ केशव मुरुगेश की जगह लेंगे.

इसके साथ ही एसेंचर्स की भारत में अध्यक्ष और वरिष्ठ प्रबंध निदेशक रेखा मेनन को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इन नियुक्तियों की घोषणा नासकॉम की कार्यकारी परिषद की बैठक में हुई. कोविड-19 संकट के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई थी.

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता बुलेट प्रकाश का निधन

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध कॉमेडियन बुलेट प्रकाश का हाल ही में निधन हो गया है. वे 44 वर्ष के थे. वे लिवर की समस्या से जूझ रहे थे. बुलेट प्रकाश ने करीब 300 से अधिक फिल्मों में काम किया थे. कन्नड़ सिनेमा में बुलेट न सिर्फ अपनी दमदार कॉमेडी बल्कि शानदार बॉडी लैंग्वेज के चलते भी काफी पसंद किए जाते थे.

अपने हर अंदाज से बुलेट प्रकाश दर्शकों का दिल जीत लेते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में बुलेट प्रकाश ने पांच महीने के भीतर अपना 35 किलो वजन घटाया था, जिसकी वजह से इन दिनों उन्हें स्वास्थ्य को लेकर काफी दिक्कतें आ रही थीं.

प्रधानमंत्री की अपील पर करोड़ों भारतीयों ने दीये और मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाये

कोरोना वायरस संकट से निपटने में राष्ट्र के ‘सामूहिक संकल्प एवं एकजुटता’ को प्रदर्शित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर ‘पांच अप्रैल रात नौ बजे नौ मिनट तक’ करोड़ों देशवासियों ने अपने घरों की बत्तियां बुझा दीं और दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाये. महाराष्ट्र में राकांपा प्रमुख शरद पवार, गायिका लता मंगेशकर, महानायक अमिताभ बच्चन और कई अन्य अभिनेता-अभिनेत्रियों सहित बॉलीवुड हस्तियों ने भी प्रधानमंत्री की अपील पर ऐसा किया.

उल्लेखनीय है कि यह दूसरा मौका है जब मोदी ने जारी ‘लॉकडाउन’ के दौरान इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लोगों को एकजुट करने की कोशिश की. लॉकडाउन से ठीक पहले 22 मार्च 2020 को ‘‘जनता कर्फ्यू ’’के दौरान भी लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील पर ताली, थाली, और घंटी आदि बजा कर कोरोना वायरस संकट का मुकाबला कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साह बढ़ाया था.

टेस्ट स्पिनर स्टीफन ओकीफी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया

आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट स्पिनर स्टीफन ओकीफी ने अगले घरेलू सत्र के लिये न्यू साउथ वेल्स की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से हटाये जाने के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने आस्ट्रेलिया की तरफ से नौ टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने 35 विकेट लिये थे.

उन्होंने भारत के खिलाफ साल 2017 में पुणे में 12 विकेट चटकाये थे. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. न्यू साउथ वेल्स ने पिछले सत्र में शैफील्ड शील्ड जीती थी जिसमें ओकीफी ने 22.25 की औसत से 16 विकेट लेकर अपना अच्छा योगदान दिया था. यह प्रतियोगिता में किसी भी स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News