डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 06 मई 2020

May 6, 2020, 19:15 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily Current affairs Digest in Hindi
Daily Current affairs Digest in Hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

जानें क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस

प्रत्येक साल 4 मई को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस (International Firefighter Day) मनाया जाता है. इसे पहली बार साल 1999 में मनाया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य फायर फाइटरों को सम्मान और धन्यवाद देना है, जो अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों और वन्य जीवों की जान आग से बचाते हैं.

अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस का प्रतीक दो रंगी रिबन है, जिसमें लाल रंग आग को, और नीला रंग पानी को दर्शाता है. इस दिन यूरोप में दोपहर के समय 30 सेकंड तक फायर बिग्रेड के सायरन बजाए जाते हैं. इसके बाद एक मिनट के लिए मौन रखा जाता है.

 

कोरोना का कहर: तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाया गया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हाल ही में राज्य में लॉकडाउन की अवधि को 29 मई तक बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं. देश भर में फिलहाल 17 मई तक लॉकडाउन का आदेश दिया गया है. तेलंगाना ऐसा पहला राज्य है, जिसने अपने प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई है.

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि रेड ज़ोन में किसी दुकान को खोलने की अनुमति नहीं होगी. ग्रीन और ऑरेज ज़ोन के लिए 15 मई के बाद हालात की समीक्षा होगी. शाम 7 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. तेलंगाना में अब तक कोरोना वायरस के 1096 मरीज मिले हैं.

 

रूस ने किम जोंग को द्वितीय विश्व युद्ध स्मारक पदक से सम्मानितन किया

रूस ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को द्वितीय विश्व युद्ध स्मारक पदक से सम्मानित किया है. यह सम्मान उन्हें उत्तर कोरिया में मारे गए सोवियत सैनिकों की स्मृति को संरक्षित रखने के लिए दिया गया है. किम जोंग की तरफ से विदेशमंत्री री सोन ग्वोन ने रूसी राजदूत से 1941-1945 की जंग के 75 साल पूरे होने के मौके पर यह पदक स्वीकार किया.

मालूम हो कि पिछले साल द्वितीय विश्व युद्ध में जीत के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर किम जोंग को मॉस्को में होने वाली परेड के लिए आमंत्रित किया था. उत्तर कोरिया के नेता ने वर्ष 2015 में द्वितीय विश्व युद्ध में जीत की 70वीं सालगिरह पर आयोजित समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को घरेलू वजहों से अस्वीकार कर दिया था.

 

झारखंड के मुख्यमंत्री ने रोजगार सृजन पर दी जोर, शुरू की गईं तीन नई योजनाएं

झारखंड सरकार ने कोरोना संकट के दौर में दूसरे राज्यों में फंसे अपने मजदूरों को वापस लाने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराने की रणनीति पर भी अमल शुरू कर दिया है. झारखंड सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों के लिये रोज़गार उत्पन्न करने के उद्देश्य से तीन श्रम गहन कार्यक्रमों ‘बिरसा हरित ग्राम योजना’, ‘नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना’ और ‘वीर शहीद पोतो हो खेल विकास योजना’ की शुरुआत की.

इन योजनाओ के माध्यम से राज्य में लौट रहे छह लाख मजदूरों को भी रोजगार उपलब्ध होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इन योजनाओं की मदद से करीब 25 करोड़ मानव कार्य दिवस का इंतजाम होगा.

 

विश्व अस्थमा दिवस 05 मई को मनाया गया

विश्व अस्थमा दिवस प्रत्येक वर्ष के मई महीने के पहले मंगलवार को पूरे विश्व में मनाया जाता है. अस्थमा विरोध की जागरूकता एवं शिक्षा हेतु इस इस दिन को संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है. अस्थमा के मरीजों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है इसलिए उनमें संक्रमण का भी खतरा ज्यादा होता है.

विश्व अस्थमा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर के लोगों को अस्थमा बीमारी के बारे में जागरूक करना है. इसे सबसे पहले 1998 में मनाया गया था, जिसका आयोजन ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा ने किया था. अस्थमा के मरीज को सांस लेने में परेशानी होती है, बहुत ही जल्द सांस फूल जाता है. खांसी आती है, वैसे यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है.

 

भारतीय नौसेना ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु लॉन्च किया

भारतीय नौसेना ने हाल ही में विदेशों से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के राष्ट्रीय प्रयास के रूप में ऑपरेशन 'समुद्र सेतु' शुरू किया है. भारतीय नौसैनिक जहाज जलश्व एक अन्य जहाज के साथ मालदीव गणराज्य के बंदरगाह में प्रवेश कर रहे हैं. इस ऑपरेशन के पहले चरण में 08 मई 2020 से भारतीय नागरिकों का निकासी अभियान शुरू होगा.

विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों पर COVID-19 महामारी के प्रभाव के संबंध में भारत सरकार बारीकी से निगरानी कर रही है. भारतीय नौसेना को निर्देश दिया गया है कि विदेश में फंसे नागरिकों की समुद्र के रास्ते निकासी के लिए उपयुक्त तैयारी की जाए. पहले ट्रिप में 1000 लोगों को वहां से वापस लाने की योजना है, सभी की पहले मेडिकल स्क्रीनिंग होगी.

 

 

 

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News