प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और चिरंजीवी सरजा से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
कोरोना का कहर जारी: पश्चिम बंगाल में 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 08 जून 2020 को कहा कि हमने पश्चिम बंगाल में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है. कोरोना वायरस महामारी लगातार बढ़ती ही जा रही है. देश के कई राज्य में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पश्चिम बंगाल में फिल्मों की शूटिंग 10 जून से शुरू होगी, जो मार्च में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने और लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंद हैं.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में तेजी से फैल रहे कोरोना का हर दिन ही रिकॉर्ड टूट रहा है. पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में एक बार फिर रिकॉर्ड 449 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. साथ ही, 13 लोगों की मौत भी हुई है. इसी के साथ राज्य में 07 जून को कुल संक्रमितों का आंकड़ा आठ हजार को पार कर 8187 हो गया है, जिनमें 4488 एक्टिव केस है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से 07 जून को जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा का निधन
कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा का हाल ही में निधन हो गया है. चिरंजीवी सरजा 39 वर्ष के थे चिरंजीवी सरजा कन्नड़ फ़िल्मों के फेमस एक्टर थे. वह एक फ़िल्मी परिवार से आते थे. वे एक्टर ध्रुव सारजा के बड़े भाई थे. साउथ के एक्शन किंग कहे जाने वाले अर्जुन सारजा उनके चाचा हैं.
चिरंजीवी ने साल 2009 में कन्नड़ फिल्म 'वायुपुत्र' से डेब्यू किया था. अपने करियर में उन्होंने कुल 22 कन्नड़ फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म 'शिवार्जुन' थी जिसमें उन्होंने अमृता अयंगर और अक्षता श्रीनिवास के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी. उन्होंने दो साल पहले अभिनेत्री मेघना राज से शादी की थी.
युद्धग्रस्त यमन में दी जाने वाली सहायता राशि में कटौती करने का निर्णय: संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र (United Nation) ने हाल ही में युद्धग्रस्त यमन में दी जाने वाली सहायता राशि में कटौती करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय ऐसे समय में किया गया है जब यमन कोरोना वायरस और गृहयुद्ध जैसी दोहरी समस्याओं से जूझ रहा है.
संयुक्त राष्ट्र संघ ने यमन में वैश्विक खाद्य कार्यक्रम के तहत मिलने वाले खाद्यान्न में कटौती कर दी है साथ ही अस्पतालों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं में भी कमी करने का निर्णय लिया है. युद्धग्रस्त यमन में कार्यरत सहायता संगठनों ने ऐसे समय में यमन की सहायता राशि में कटौती करने के निर्णय पर हैरानी व्यक्त करते हुए इसे तत्काल जारी करने की अपील की है.
प्राइवेट नौकरियों में युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण: हरियाणा सरकार
हरियाणा में युवाओं को निजी क्षेत्र की नौकारियों में 75 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. सरकार ने चुनाव के समय की गई घोषणा पर अमल करते हुए इसके लिए एक ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार कर ली है. इसे विधानसभा में बिल के रूप में पारित किया जाएगा. पहले चरण में दस साल के लिए आरक्षण की सुविधा मिलेगा. इसके बाद इसका विस्तार किया जाएगा.
इस फैसले से हरियाणा के लाखों युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा. हरियाणा में चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को प्राइवेट क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का घोषणा किया था. दूसरी ओर भाजपा ने भी अपने संकल्प पत्र में जजपा को पीछे छोड़ते हुए निजी क्षेत्र की नौकरियों में 90 प्रतिशत तक आरक्षण देने का वादा किया था.
कोरोना वायरस से मुक्त हुआ न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहा है और पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है. 08 जून 2020 को देश के आखिरी कोरोना वायरस मरीज को संक्रमण से मुक्त घोषित किया गया और अब न्यूजीलैंड में एक भी सक्रिय मामला नहीं है.
लगभग 50 लाख की आबादी वाले न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के 1154 मामले थे. यहां इस महामारी से कुल 22 मौतें हुईं. संक्रमण से निपटने के लिए न्यूजीलैंड में सात हफ्ते का लॉकडान भी हुआ. अब कोरोना वायरस मुक्त होने के साथ ही न्यूजीलैंड में सोशल डिस्टेसिंग और लोगों के जमा होने जैसे प्रतिबंध हटा दिए गए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation