प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
राजकमल झा को मिला रबिंद्रनाथ टैगोरे साहित्य पुरस्कार
पत्रकार लेखक राजकमल झा को उनके उपन्यास ‘‘द सिटी एंड द सी’’ के लिए तीसरे रबिंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह घोषणा 07 दिसंबर 2020 को आयोजक और प्रकाशक पीटर बुंडालो ने की. कोविड-19 महामारी के कारण पांच हजार डॉलर के पुरस्कार विजेता की घोषणा डेनमार्क के कोपनहेगन में ऑनलाइन की गई.
राजकमल झा की किताब दिसंबर 2012 के निर्भया बलात्कार एवं हत्या मामले पर आधारित है जिसे दस किताबों में से पुरस्कार के लिए चुना गया. रबिंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार की स्थापना साल 2018 में अमेरिका के प्रकाशक बुंडालो ने विश्व शांति, साहित्य, कला, शिक्षा और मानवाधिकारों के मंच के तौर पर की थी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फोर्ब्स की 100 पावरफुल वुमन लिस्ट में
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ और एचसीएल इंटरप्राइज की सीईओ रोशनी नडार मल्होत्रा दुनिया की सर्वाधिक 100 शक्तिशाली महिलाओं की फोर्ब्स की सूची में शुमार की गई हैं. इस सूची में लगातार दसवें साल जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल शीर्ष पर हैं। 17वीं वार्षिक ‘फोर्ब्स पावर लिस्ट’ में 30 देशों की महिलाएं शामिल हैं.
फोर्ब्स ने कहा कि इसमें दस देशों की प्रमुख, 38 सीईओ और पांच मनोरंजन क्षेत्र से जुड़ी महिलाएं हैं. इस सूची में सीतारमण 41वें स्थान पर हैं, नडार मल्होत्रा 55वें स्थान पर हैं और मजूमदार शॉ 68वें नंबर पर हैं. लैंडमार्क समूह की प्रमुख रेणुका जगतियानी को सूची में 98वां स्थान दिया गया है. मर्केल लगातार दसवें वर्ष पहले स्थान पर कायम हैं.
ब्रेकडांस को मिली पेरिस ओलंपिक 2024 में जगह
ब्रेकडांस अब आधिकारिक तौर पर ओलंपिक खेल हो गया है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस में साल 2024 में होने वाले खेलों में इसे शामिल कर लिया है. आईओसी ने युवा दर्शकों को लुभाने के लिए यह फैसला लिया है. इसके अतिरिक्त स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग को भी इन खेलों में शामिल किया गया है.
इन तीन खेलों को टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया जाना था जो कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिए गए. आईओसी ने पेरिस खेलों में पदक स्पर्धाओं की संख्या टोक्यो की तुलना में 10 कम कर दी यानी अब वहां 329 पदक स्पर्धायें होंगी. भारोत्तोलन की चार श्रेणियां कम कर दी गई है, इसके साथ ही साल 2024 में खिलाड़ियों का कोटा 10500 होगा जो टोक्यो ओलंपिक से 600 कम है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने अब इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि उसने महाराष्ट्र स्थित दी कराड जनता सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है. रिजर्व बैंक ने कहा कि पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावना नहीं होने के कारण यह कार्रवाई की गई है. रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंक के जमाकर्ताओं में से 99 प्रतिशत से अधिक को जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम से उनका पूरा भुगतान मिलेगा.
लाइसेंस रद्द करने और परिसमापन कार्रवाई शुरू होने के साथ दी कराड जनता सहकारी बैंक के जमाकर्ताओं को भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. रिजर्व बैंक ने कहा कि लाइसेंस रद्द हो जाने के चलते दी कराड जनता सहकारी बैंक सात दिसंबर को कारोबार समाप्त होने के बाद बैंकिंग व्यवसाय नहीं कर पाएगा.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की बैग पॉलिसी
केंद्र सरकार ने स्कूली छात्रों के बस्ते के वजन को लेकर अक्सर उठने वाले विवादों को फिलहाल खत्म कर दिया है. इसे लेकर सरकार ने नई बैग पॉलिसी जारी तैयार की है. इसके मुताबिक, स्कूली बच्चों के बस्ते का वजन उनके वजन के दस प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगा.
इसके तहत पहली कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के बस्ते का वजन औसतन 1.6 से 2.2 किलोग्राम तय किया गया है, जबकि बारहवीं में पढ़ने वाले छात्रों के बस्ते का वजन अब औसतन 3.5 से 5 किलोग्राम के बीच होगा. वहीं प्री-प्राइमरी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कोई बैग नहीं होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation