प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और ब्राजील महिला विश्व कप 2023 से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
ब्राजील महिला विश्व कप 2023 की मेजबानी की दौड़ से हटा
ब्राजील 2023 में होने वाले महिला विश्व कप फुटबाल की मेजबानी की दौड़ से हट गया है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव के कारण वह फीफा को जरूरी वित्तीय आश्वासन देने की स्थिति में नहीं है. ब्राजील फुटबाल परिसंघ ने इसके साथ ही 08 जून 2020 को जारी बयान में कहा कि वह मेजबानी के दावे में कोलंबिया का समर्थन करेगा.
मेजबानी की दौड़ में कोलंबिया के अतिरिक्त अब जापान तथा आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (संयुक्त मेजबान) रह गये हैं. दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में इससे पहले कभी महिला विश्व कप का आयोजन नहीं किया गया. इस पर 25 जून को फैसला किये जाने की संभावना है. ब्राजील लेटिन अमेरिकी देशों में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित रहा है और यहां अभी तक 37,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
मारुति ने वाहन ऋण हेतु महिंद्रा फाइनेंस के साथ समझौता किया
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने 09 जून 2020 को कहा कि उसने वाहन ऋणों के लिए महिंद्रा फाइनेंस के साथ समझौता किया है. एमएसआई ने एक बयान में कहा कि समझौते के अनुसार ग्राहक कार ऋण हेतु महिंद्रा फाइनेंस के व्यापक विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं.
बयान के अनुसार कोविड-19 महामारी के दौरान व्यक्तिगत आवाजाही बाधित होने के मद्देनजर लोगों को आसानी से धन उपलब्ध कराने हेतु यह कदम उठाया गया है. इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया ने नई कार खरीदने वालों के लिए आसान शर्तों पर ऋण योजनाओं की पेशकश करने हेतु एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के साथ समझौता किया था.
उत्तराखंड ने गैरसैंण को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया
उत्तराखंड ने गैरसैंण को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है. गैरसैंण में हुए ग्रीष्मकालीन सत्र में गैरसैंण को राजधानी बनाने के घोषणा के 3 महीने बाद राज्यपाल ने विधेयक को मंज़ूरी दे दी. उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से ही यह मांग बुलंद हो रही थी कि पहाड़ी प्रदेश की राजधानी पहाड़ में ही हो.
आंदोलनकारियों के साथ-साथ कई संगठन और राजनीतिक दल भी समय-समय पर गैरसैंण को प्रदेश की राजधानी बनाने की मांग उठाते रहे हैं. साल 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड राज्य बना था. तभी से राज्य के लोगों की मांग थी कि गैरसैण को राजधानी बनाया जाए.
केंद्र सरकार ने बीएस-6 वाहनों के लिए एक नया दिशा निर्देश जारी किया
केंद्र सरकार ने हाल ही में बीएस-6 वाहनों के लिए एक नया दिशा निर्देश जारी किया है. इसके हिसाब से वाहन में एक 1 सेंटीमीटर का हरे रंग का स्टीकर लगाया जाएगा जिस पर वाहन के रजिस्ट्रेशन डिटेल्स लिखे होंगे. सरकार का यह आदेश आगामी 01 अक्टूबर 2020 से लागू हो जाएगा.
मोटर वाहन (उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट) आदेश, 2018 में संशोधन के जरिये यह आदेश जारी किया गया है. कलर कोडिंग से प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों की पहचान हो सकेगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि बीएस-6 उत्सर्जन मानक 01 अप्रैल 2020 से लागू किये गए हैं.
आंध्र प्रदेश सरकार ने पहला ऑनलाइन कचरा विनिमय कार्यक्रम शुरू किया
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने हाल ही में पहला ऑनलाइन कचरा विनिमय कार्यक्रम शुरू किया. यह कार्यक्रम जहरीले कचरे के सुरक्षित निपटान और जहरीले कचरे के पुनर्चक्रण और पुन: उपयोग को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन कचरा विनिमय कार्यक्रम शुरू किया गया था. प्लेटफॉर्म को ट्रैक करना, ऑडिट करना, कचरे की जांच करना और कचरे के उचित उपयोग को प्रोत्साहित करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation