प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने की रो-पैक्स सेवा की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 नवंबर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के हजीरा से घोघा के बीच रो-पैक्स सेवा (Ro-Pax ferry service) को हरी झंडी दिखाई. रो-पैक्स फेरी सर्विस शुरू होने से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात को बड़ा फायदा होगा. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज घोघा और हजीरा के बीच रोपैक्स फेरी सर्विस शुरू होने से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात दोनों क्षेत्र के लोगों का वर्षों का इंतजार खत्म हुआ है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सेवा से समय तो बचेगा ही आपका खर्च भी कम होगा. इसके अलावा सड़क से ट्रैफिक कम होगा, वो प्रदूषण कम करने में भी मदद करेगा. सालभर में करीब 80 हजार गाड़ियां और करीब तीस हजार ट्रक इस नई सेवा का लाभ ले सकेंगे. इससे पेट्रोल डीजल की भी बचत होगी.
उत्तराखंड में भारत के 'सबसे लंबे सिंगल लेन मोटरेबल सस्पेंशन ब्रिज' का उद्घाटन हुआ
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 08 नवंबर 2020 को टिहरी-गढ़वाल ज़िला स्थित डोबरा-चांठी पुल का उद्घाटन किया. बतौर खबर, इसे देश का 'सबसे लंबा सिंगल लेन मोटरेबल सस्पेंशन ब्रिज' बताया जा रहा है. उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुल से सिर्फ प्रतापनगर और टिहरी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
इस पुल की चौड़ाई 7 मीटर है. इसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई 5.5 मीटर और फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है. डोबरा-चांठी पुल की उम्र करीबन 100 साल तक बताई जा रही है. इस पुल के उद्घाटन के साथ करीब ढाई लाख की आबादी का 14 सालों का इंतजार भी खत्म हो गया है.
विश्व रेडियोलॉजी दिवस 8 नवंबर को मनाया गया
प्रत्येक साल 8 नवंबर को विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस मनाया जाता है. विश्व रेडियोलॉजी दिवस पहली बार साल 2012 में मनाया गया था.
यह दिन रेडियोलॉजी के उस मूल्य के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है, जो सुरक्षित रोगी देखभाल में योगदान देता है, और स्वास्थ्य देखभाल की निरंतरता में महत्वपूर्ण भूमिका रेडियोलॉजिस्ट और रेडियोग्राफर की सार्वजनिक समझ में निरंतर सुधार करता है.
ज्ञानेंद्रो निंगोंबम को हॉकी इंडिया का अध्यक्ष चुना गया
मणिपुर के ज्ञानेंद्रो निंगोंबम को हाल ही में निर्विरोध हॉकी इंडिया का अध्यक्ष चुना गया, जो मुहम्मद मुश्ताक अहमद की जगह लेंगे. अहमद को राष्ट्रीय खेल संहिता के कार्यकाल के दिशा निर्देशों के उल्लंघन के कारण खेल मंत्रालय ने इस्तीफा देने को कहा था.
अहमद को हालांकि यहां हॉकी इंडिया की कांग्रेस और चुनाव में निर्विरोध वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया. निंगोंबम हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद पर काबिज होने वाले पूर्वोत्तर के पहले सदस्य हैं. अहमद के जुलाई में निजी और पारिवारिक कारणों से इस्तीफा देने के बाद से वह कार्यवाहक अध्यक्ष थे.
एचडीएफसी बैंक ने रमेश लक्ष्मीनारायण को मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त किया
एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में कहा कि उसने रमेश लक्ष्मीनारायण को अपने अगले मुख्य सूचना अधिकारी (CIO) के तौर पर नियुक्त किया है. यह नियुक्ति पहले के सीआईओ मुनीश मित्तल के इस्तीफे के करीब चार महीने बाद हुई है.
यह बैंक के नए चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर शशीधर जगदीशन के अंडर उसके द्वारा घोषणा की गई पहली बड़ी नियुक्ति भी है. लक्ष्मीनारायण ने रेटिंग एजेंसी क्रिसिल से ज्वॉइन किया है जहां वे चीफ टेक्नोलॉजी एंड इंफोर्मेशन के पद पर काम कर रहे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation