प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और बैंक ऑफ बड़ौदा से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने आत्मनिर्भर महिला योजना की शुरूआत की
बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में अपने बड़ौदा गोल्ड लोन के तहत आत्मनिर्भर महिला योजना की शुरूआत की है. इस योजना का उद्देश्य भारत की आत्मनिर्भर महिला को लक्षित करना है.
इस योजना के तहत, बैंक महिलाओं को 0.50 प्रतिशत की रियायत पर ऋण उपलब्ध कराएगा. गोल्ड लोन स्कीम के तहत बैंक एग्री-गोल्ड लोन 0.25 प्रतिशत रियायत और रिटेल ऋण 0.50 प्रतिशत की रियायत पर देगा.
जेना वोल्ड्रिज को वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन का अध्यक्ष चुना गया
इंग्लैंड की जेना वोल्ड्रिज को वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन (WSF) का अध्यक्ष चुना गया है. वे साल 1967 में स्थापित फेडरेशन की 10वीं WSF अध्यक्ष होंगी. वे न्यूजीलैंड की सूसी सिमकोक के बाद अध्यक्ष बनने वाली दूसरी महिला हैं.
वे फ्रांस से निवर्तमान अध्यक्ष जैक्स फोंटेन की जगह लेंगी. वे इससे पहले साल 2013-2019 के दौरान यूरोपीय स्क्वैश फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में छह साल काम कर चुकी है.
अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस 11 दिसंबर को मनाया गया
हर साल 11 दिसंबर को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) मनाया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य पहाड़ों के संरक्षण और इसकी समृद्ध जैव विविधता के बारे में जागरुकता बढ़ाना है.
यह दिन पर्यावरण में पहाड़ों की भूमिका और जीवन पर इसके प्रभाव को समझने के लिए लोगों को शिक्षित करता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2002 को संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय पर्वत वर्ष घोषित किया और 11 दिसंबर को 2003 से अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस के रूप में नामित किया.
फाइज़र-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन को मंज़ूरी देने वाला तीसरा देश बना कनाडा
कनाडा ने फाइज़र-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन को 09 दिसंबर 2020 को मंज़ूरी दे दी. हेल्थ कनाडा ने कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में इस मंज़ूरी को 'मील का पत्थर' बताया. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा को इस महीने 2,49,000 डोज़ मिल जाएंगी.
इससे पहले यूके और बहरीन फाइज़र-बायोएनटेक की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंज़ूरी दे चुके हैं. कनाडा के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि देश के लोग विश्वास कर सकते हैं कि जैसे ही वैक्सीन मार्केट में आएगी, हेल्थ कनाडा और पब्लिक हेल्थ एजेंसी इसकी कड़ी निगरानी करेगी.
भारत और नेपाल ने कोविड काल में अस्थाई विमान सेवा शुरू करने का फैसला किया
भारत और नेपाल ने द्विपक्षीय बबल समझौते के तहत एक-दूसरे देश के लिए विमान सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है. दुनिया के कई अन्य देशों के साथ भी भारत ने द्विपक्षीय आधार पर विमान संचालन की इस तरह की व्यवस्था की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने कुछ समय पहले इस संबंध में नेपाल से प्रस्ताव किया था और हाल में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की नेपाल यात्रा के दौरान दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने में हवाई संपर्क के महत्व पर जोर दिए जाने के बाद नेपाल ने इस बारे में सहमति व्यक्त की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation