प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
खेल मंत्रालय का फैसला, 8000 करोड़ रुपये की लागत से फिर से तैयार होगा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को दोबारा से बनाने का फैसला किया है. खेल मंत्रालय इस स्टेडियम की रूप रेखा बदलने के लिए इस पर 8000 करोड़ रुपये खर्च करने वाला है. जिससे ये स्टेडियम विश्व स्तर का बनेगा.
खेल मंत्रालय का कहना है कि इस स्टेडियम को इस तरह से तैयार किया जाएगा जो भविष्य में ओलंपिक और अन्य बड़ी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर सके. स्टेडियम का पुनर्विकास करने का सुझाव नीति आयोग ने खेल मंत्रालय को दिया है.
कोरोना का कहर: पंजाब में हर सप्ताह दो दिन रहेगा लॉकडाउन
पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने 11 जून 2020 को बड़ा ही सख्त फैसला लिया है. अब राज्य में शनिवार, रविवार और किसी भी सार्वजनिक छुट्टी वाले दिन लोगों के घरों से निकलने पर पूरी पाबंदी रहेगी. असल में राज्य में बीते दो महीने में कोरोना संक्रमण चरम पर है. इसी पर विचार के लिए 11 जून 2020 को कैबिनेट की बैठक हुई.
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के बाद कहा कि पंजाब में अगले दो महीने के अंदर कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ने की आशंका है. इसे देखते हुए प्रत्येक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के तहत लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी. पुलिस से कहा गया है कि लॉकडाउन को सख्ती के साथ लागू कराए.
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून को मनाया गया
प्रत्येक वर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. बाल मज़दूरी के खिलाफ जागरूकता फैलाने और 14 साल से कम उम्र के बच्चों को इस काम से निकालकर उन्हें शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से इस दिवस की शुरुआत की गई थी. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 2002 में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा शुरू किया गया था.
इस कानून के तहत 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम कराने को अपराध माना गया. दुनिया के आधे से अधिक बच्चों को गरीबी, संघर्ष और लड़कियों के खिलाफ भेदभाव का खतरा है. ये बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं यहां तक कि स्वास्थ्य देखभाल तथा भोजन जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से भी वंचित रहते हैं.
अगले छह महीनों में दस लाख रोजगार उपलब्ध कराने की कार्य योजना तैयार
उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले छह महीने में दस लाख रोजगार उपलब्ध कराने की कार्य योजना तैयार की है. उत्तर प्रदेश उन राज्यों में है, जिनमें लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासियों की वापसी हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्णबंदी में छूट के बाद उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में जिला मैजिस्ट्रेटों को इस महीने की 15 तारीख से मनरेगा के तहत प्रतिदिन एक करोड़ कार्य दिवस सृजित करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार किया जाए. अस्पतालों में अपनी शिफ्ट के दौरान डॉक्टर कम से कम दो बार राउंड लें. उन्होंने अस्पतालों को साफ-सुथरा बनाए जाने और रोगियों को अच्छा भोजन व दवा उपलब्ध कराने के दिशा-निर्देश दिए.
मारुति सुजुकी ने महिंद्रा फाइनेंस के साथ किया समझौता
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने 09 जून 2020 को कहा कि उसने वाहन ऋणों के लिए महिंद्रा फाइनेंस के साथ समझौता किया है. एमएसआई ने एक बयान में कहा कि समझौते के अनुसार ग्राहक कार ऋण के लिए महिंद्रा फाइनेंस के व्यापक विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं.
बयान के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के दौरान व्यक्तिगत आवाजाही बाधित होने के मद्देनजर लोगों को आसानी से धन उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation