प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
कोविड-19 टीके पर शोध के लिए 900 करोड़ रुपये अनुदान की घोषणा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड-19 के टीके पर शोध के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग को 900 करोड़ रुपये अनुदान देने की 12 नवंबर 2020 को घोषणा की. उन्होंने कहा कि अनुदान के दायरे में टीके की वास्तविक लागत और वितरण का खर्च शामिल नहीं है.
उन्होंने कहा कि टीका उपलब्ध होने पर इसके लिए अलग से प्रावधान किया जाएगा. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि घरेलू रक्षा उपकरण, औद्योगिक प्रोत्साहन, अवसंरचना और हरित ऊर्जा के लिए पूंजीगत एवं औद्योगिक व्यय के लिए 10,200 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजटीय आवंटन का भी प्रावधान किया जाएगा.
छह राज्यों को केंद्र की ओर से 4,382 करोड़ रु की सहायता राशि
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने हाल ही में छह राज्यों को 4,382 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. यह राशि, इस साल प्राकृतिक आपदा झेल चुके राज्यों को केंद्र की ओर से सहायता के तौर पर दी जानी है. यह राशि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और सिक्किम को दी जाएगी जहां इस साल लोगों को चक्रवात, बाढ़ और भूस्खलन का प्रकोप झेलना पड़ा.
अम्फान चक्रवात की मार झेल चुके पश्चिम बंगाल के लिए 2707.77 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई. महाराष्ट्र में ‘निसर्ग’ चक्रवात से हुई तबाही से उबरने के लिए 268.59 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए. दक्षिण पश्चिमी मानसून के दौरान आई बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कर्नाटक को 577.84 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. मध्य प्रदेश को 611.61 करोड़ तथा सिक्किम को 87.84 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
वैष्णो देवी बोर्ड को जल संरक्षण, प्रबंधन के क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को जल संरक्षण और जल के उचित प्रबंधन के क्षेत्र में ‘राष्ट्र जल पुरस्कार-2019’ का पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ है. अधिकारियों ने 12 नवंबर 2020 को बताया कि श्राइन बोर्ड को यह पुरस्कार जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से दिया गया.
पुरस्कार समारोह का आयोजन नयी दिल्ली से ऑनलाइन किया गया. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे. वहीं, पुरस्कार वितरण केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने किया.
आयुर्वेद भारत की विरासत: मोदी
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने पांचवें आयुर्वेदिक दिवस के अवसर पर गुजरात के जामनगर में आयुर्वेद शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआरए) और राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन कर दिया है. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि आयुर्वेद भारत की विरासत है, जिसके विस्तार में पूरी मानवता की भलाई समाई हुई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से भारत आज संभली हुई स्थिति में है तो इसमें पारम्परिक चिकित्सा पद्धति का बहुत बड़ा योगदान है जो आज अन्य देशों को भी समृद्ध कर रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुर्वेद भारत की एक विरासत है, जिसके विस्तार में पूरी मानवता की भलाई है.
भारतीय अर्थव्यवस्था में जोरदार ढंग से सुधार हो रहा है: वित्त मंत्री सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 नवंबर 2020 को कहा कि एक लंबे और कड़े लॉकडाउन के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत में जोरदार सुधार देखने को मिल रहा है. उन्होंने अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए कुछ और प्रोत्साहनों की घोषणा करने के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि व्यापक आर्थिक संकेतक हालात में सुधार की तरफ इशारा कर रहे हैं.
वित्त मंत्री सीतारमण कहा कि देश मे कोविड-19 के सक्रिय मामले एक समय 10 लाख से अधिक थे, जबकि अब ये मामले घटकर 4.89 लाख रह गए हैं और मृत्यु दर घटकर 1.47 प्रतिशत पर आ गयी है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर के दौरान ऊर्जा खपत में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि जीएसटी का संग्रह 10 प्रतिशत बढ़कर 1.05 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation