डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 14 अप्रैल 2020

Apr 14, 2020, 19:20 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और केंद्रीय मंत्री एमवी राजशेखरन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily Current Affairs Digest in Hindi
Daily Current Affairs Digest in Hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और केंद्रीय मंत्री एमवी राजशेखरन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एमवी राजशेखरन का निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एमवी राजशेखरन का 13 अप्रैल 2020 को बेंगलुरु के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 91 वर्ष के थे. कांग्रेस नेता वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उनके परिवार में पत्नी गिरिजा राजशेखरन, दो बेटे और दो बेटियां हैं. कृषि विशेषज्ञ और ग्रामीण विकास मामलों के सलाहकार राजशेखरन का जन्म रामनगर जिले के मारलावाड़ी में 12 सितंबर 1928 को हुआ था.

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि विधान पार्षद, सांसद और केंद्रीय मंत्री के तौर पर सेवाएं दे चुके राजशेखरन सादगी और विनम्रता के धनी नेता थे तथा बेहद परिपक्व थे. राजशेखरन की ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर अच्छी पकड़ थी और उन्होंने ग्रामीण विकास पर अध्ययन के लिए एक संस्थान बनाया था. उन्होंने लोकसभा में कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. उन्हें मूल्यों पर आधारित राजनीति करने के लिए जाना जाता था और उन्होंने केंद्रीय राज्य योजना एवं सांख्यिकी मंत्री के तौर पर भी सेवाएं दी थीं.

खगोलविदों ने खोजा अभी तक का सबसे चमकदार सुपरनोवा

हाल में प्रकाशित पेपर के मुताबिक, खगोलविदों ने अभी तक का सबसे चमकदार सुपरनोवा खोज लिया है. सूर्य के द्रव्यमान के पांच गुना बड़े और मरते हुए तारे में होने वाले चमकदार विस्फोट को सुपरनोवा कहा जाता है. सूर्य से 50-100 गुना अधिक द्रव्यमान वाले सुपरनोवा 'SN2016aps' से सामान्य आकार के सुपरनोवा के मुकाबले पांच गुना अधिक विस्फोट ऊर्जा निकली.

सुपरनोवा एक बड़ा विस्फोट होता है जो एक तारा के जीवन चक्र के अंत में होता है. ये काफी दुर्लभ हैं, लेकिन हमारे सूर्य के जीवनकाल में विकिरण की तुलना में अधिक रोशनी के लिए बड़ी घटनाएं हो सकती हैं. सुपरनोवा महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे पूरे आकाशगंगा में लौह की तुलना में भारी तत्व वितरित करते हैं. सुपरनोवा ब्रह्मांड में दूरी को मापने के लिए वैज्ञानिकों के लिए एक उपकरण के रूप में भी महत्वपूर्ण हैं.

कोरोना वायरस का कहर जारी, फ्रांस ने 11 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

फ्रांस ने हाल ही में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को एक और महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है. फ्रांस ने 17 मार्च से 11 मई तक जगह-जगह लॉकडाउन कर दी है, जिसके बाद स्कूलों और व्यवसायों को धीरे-धीरे खोला जाएगा. इसके साथ ही फ्रांस में कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम मध्य जुलाई के पहले नहीं होगा.

कोरोना महामारी के फ्रांस में फैलने के बाद से तीसरी बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए 13 अप्रैल 2020 को शाम को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने कहा कि महामारी धीरे-धीरे कम होने लगी है. नतीजे सामने हैं कोशिशों के लिए आप सबका धन्यवाद, हर दिन हम प्रगति कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस महामारी की वजह से दुनियाभर में कम से कम एक लाख 19 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.

अमेरिका ने भारत को मिसाइल टॉरपीडो की बिक्री को मंजूरी दी

अमेरिका ने हाल ही में भारत को 15.5 करोड़ डॉलर की मिसाइल टॉरपीडो की बिक्री को मंजूरी दे दी है. हार्पून मिसाइलों की लागत 92 मिलियन डॉलर है और टॉरपीडो की कीमत 63 मिलियन डॉलर है. यह मिसाइलें दुश्मन की हथियार प्रणाली से खतरों के खिलाफ अपनी क्षमता में सुधार करने में भारत की मदद करेंगी. हल्के टॉरपीडो का इस्तेमाल पनडुब्बी रोधी युद्धक अभियानों में किया जाएगा.

पेंटागन के मुताबिक, हार्पून मिसाइल प्रणाली को संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य संबद्ध बलों के साथ अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाते हुए महत्वपूर्ण समुद्री लेन की रक्षा में सतह से सतह पर वार करने के लिए P-8I विमान में एकीकृत किया जाएगा. पेंटागन ने कहा कि भारत क्षेत्रीय खतरों के लिए एक विस्तारित क्षमता का उपयोग क्षेत्रीय खतरों के लिए और अपनी मातृभूमि की रक्षा को मजबूत करने के लिए करेगा.

देश भर में यात्री ट्रेनें, मेट्रो रेल सेवा और घरेलू-अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 3 मई तक बंद

पीएम नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले पर रेलवे की घोषणा के बाद देश भर में यात्री ट्रेनों और हवाई सेवाओं के रद होने के साथ ही अब मेट्रो सेवाओं को भी 3 मई तक बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही देश में हवाई सेवाएं भी 3 मई तक रद कर दी गई हैं. आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के सचिव डीएस मिश्रा के मुताबिक, 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की घोषणा के साथ ही मेट्रो रेल की सेवाओं को भी तब तक के लिए निलंबित कर दिया गया है.

रेल मंत्रालय की ओर से आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि लोगों की पहले से बुक टिकटों के पूरे पैसे उन्हें वापस  किए जाएंगे. इसके साथ कहा गया है कि अब कोई भी टिकट बुकिंग नहीं होगी. रेलवे ने बताया कि 3 मई तक रद्द की गई ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग में फुल रिफंड किया जाएगा, जबकि जिन लोगों ने काउंटरों पर बुकिंग की है वे 31 जुलाई तक रिफंड ले सकते हैं.

 

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News