प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और भारतीय निर्वाचन आयोग से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
कैथी ल्यूडर्स बनीं NASA के Human Spaceflight की पहली महिला निदेशक
कैथी ल्यूडर्स को ह्यूमन स्पेसफ्लाइट की पहली महिला प्रमुख बनाया गया है. इसकी जानकारी हाल ही में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने दी. नासा प्रमुख जिम ब्रिडेंसटाइन ने ट्विटर के जरिए घोषणा करते हुए कहा कि कैथी ल्यूडर्स को नासा के ह्यूमन एक्सप्लोरेशन और ऑपरेशंस मिशन डायक्टोरेट का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है.
वे साल 1992 से ही नासा से जुड़ी हुई हैं. कैथी ही हैं जिन्होंने अंतरिक्ष के लिए नासा की पहली निजी क्रू उड़ान का प्रबंधन किया था और अब उनकी तरक्की हो गई है और वे नासा की पहली ह्यूमन स्पेस फ्लाइट प्रमुख बन गई हैं. नासा इन दिनों अपने 2024 में चंद्रमा पर अपने वैज्ञानिक भेजने की तैयारी कर रहा है.
ओडिशा की महानदी में 500 साल पुराना मंदिर मिला
ओडिशा की महानदी में एक प्राचीन जलमग्न मंदिर मिला है. ओडिशा में भारतीय नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (आईएनटीएसीएच) के परियोजना समन्वयक अनिल धीर ने 14 जून 2020 को बताया कि 60 फीट का यह मंदिर करीब 500 साल पुराना है.
अनिल धीर ने कहा कि मंदिर की निर्माण शैली और निर्माण में उपयोग सामान को देखकर पता चलता है कि यह मंदिर 15वीं या 16वीं शताब्दी का है. माना जाता है कि जिस स्थान पर ये मंदिर मिला है, उस इलाके को पहले ‘सतपताना' कहा जाता था. यहां पर एक साथ सात गांव हुआ करते थे. सातों गांवों के लोग इसी मंदिर में भगवान विष्णु की पूजा करते थे. अनिल धीर ने कहा कि मंदिर को स्थानांतरित और पुनस्र्थापित करने के लिए आईएनटीएसीएच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) से कदम उठाने के लिए सिफारिश करेगा.
विश्व रक्तदान दिवस 14 जून को मनाया गया
विश्व रक्तदान दिवस हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया गया है. साल 2004 में स्थापित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
कार्ल लैंडस्टेनर वही साइंटिस्ट हैं जिन्होंने ब्लड ग्रुप सिस्टम से दुनिया को अवगत करवाया था. ब्लड ग्रुप्स का पता लगाने के लिए कार्ल लैंडस्टेनर को साल 1930 में नोबल पुरस्कार से भी नवाजा गया. कार्ल लैंडस्टेनर का जन्मदिन 14 जून को हुआ था, उन्हीं के जन्मदिन के दिन रक्तदाता दिवस मनाया जाता है.
RBI ने एक और को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाई छह माह की रोक
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को-ऑपरेटिव बैंकों के संचालन के तौर तरीकों पर सख्ती दिखा रहा है. केंद्रीय बैंक ने हाल ही में कानपुर स्थित पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक की कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण उसके ऊपर छह महीने के लिये नये ऋण देने और जमा स्वीकार करने से रोक दिया है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि इस सहकारी बैंक से किसी जमाकर्ता को राशि की निकासी करने की भी सुविधा फिलहाल नहीं मिलेगी. रिजर्व बैंक ने सहकारी बैंक के ऊपर किसी संपत्ति को बेचने, स्थानांतरित करने या उसका निपटान करने से रोक दिया है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि विशेष रूप से, सभी बचत बैंक या चालू खाते या जमाकर्ता के किसी भी अन्य खाते में कुल शेष राशि को निकालने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर 6 जुलाई को होगा चुनाव
भारतीय निर्वाचन आयोग ने हाल ही में बिहार विधान परिषद की खाली हुई नौ सीटों के लिए चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. 6 जुलाई को विधान परिषद की 9 सीटों के लिए चुनाव होंगे. चुनाव आयोग की तरफ से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 18 जून 2020 को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी.
चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन 25 दिन जून होगा. उम्मीदवारों को 25 जून 2020 तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 29 जून होगा. बिहार में विधानसभा कोटे से विधान परिषद की जिन नौ सीटों का चुनाव है, इनमें से तीन जेडीयू, दो बीजेपी, तीन आरजेडी और एक कांग्रेस के हिस्से में जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation