डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 15 अक्टूबर 2020

Oct 15, 2020, 19:00 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और पूर्व क्रिकेट कमेंटेटर किशोर भिमानी से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily Current Affairs Digest in Hindi
Daily Current Affairs Digest in Hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और पूर्व क्रिकेट कमेंटेटर किशोर भिमानी से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

पूर्व क्रिकेट कमेंटेटर किशोर भिमानी का 80 वर्ष की आयु में निधन

दिग्गज खेल पत्रकार और पूर्व क्रिकेट कमेंटेटर किशोर भिमानी का हाल ही में कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 80 साल के थे. 1986 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में टाई हुए टेस्ट मैच में कमेंट्री करने वाले भिमानी ने 3 दशक से ज़्यादा समय तक क्रिकेट कमेंट्री की.

सुनील गावस्कर 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान जब टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे तब भिमानी कमेंट्री कर रहे थे. भिमानी ने कोलकाता के दैनिक ‘द स्टेट्समैन’ के लिये भी काम किया. वे 1978 से 1980 तक कलकत्ता खेल पत्रकार क्लब के अध्यक्ष भी रहे.

 

किर्गिजस्तान के राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा

किर्गिजस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबाये जेनेबेकोव (Sooronbay Jeenbekov) ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने देश में राजनीतिक अशांति के बीच इस्तीफा देते हुए कहा कि मैं सत्ता में नहीं हूं. 04 अक्टूबर के संसदीय चुनाव के बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया था. इसमें जेनेबेकोव सहयोगियों को विजेता घोषित किया गया था.

जेनेबेकोव ने पहले कहा था कि वे नए चुनावों की घोषणा के बाद इस्तीफा दे देंगे. किर्गिस्तान में हाल ही सड़कों पर झड़पों के कारण कम से कम 1,200 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई. किर्गिस्तान के नए प्रधानमंत्री साद्र जपारोव ने सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन हासिल किया है.

 

विश्व छात्र दिवस 15 अक्टूबर को मनाया गया

भारत के मिसाइल मैन के नाम से विख्यात और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के जन्म-दिवस 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है. वर्ष 2010 में संयुक्त राष्ट्र ने डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के 79वें जन्म-दिवस को विश्व छात्र दिवस के तौर पर मनाये जाने की घोषणी की थी. तभी से आज के दिन, 15 अक्टूबर को पूरे विश्व में ‘वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे’ के तौर पर मनाया जाता है.

डॉ. कलाम वर्ष 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति रहे और वे भारत के 11वें राष्ट्रपति थे. साथ ही, वे विख्यात वैज्ञानिक, थिंकर, फिलॉस्फर और टीचर भी थे और उन्हें विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मान से नवाजा गया था. विश्व छात्र दिवस 2020 का थीम ‘लर्निंग फॉर पीपल, प्लैनेट, प्रॉस्पेरिटी एण्ड पीस’ घोषित किया गया है.

 

डिजिटल युग में High-Tech कक्षाओं वाला पहला राज्य बना केरल

साक्षरता के मामले में टॉप पर रहने वाले राज्य केरल ने अब अपने नाम के साथ एक और उपलब्धि जोड़ ली है. केरल के सभी सरकारी स्कूलों को पूरी तरह से डिजिटल यानी कि हाईटेक (High-Tech) बनाया जा रहा है. केरल की राज्य सरकार ने दावा किया है कि 16 हजार सेकेंडरी और प्राइमरी स्कूल अब हाईटेक क्लासरूम और लैब से सुसज्जित होंगे. इसके लिए सरकार ने 595 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

केरल की पी विजयन की सरकार ने स्कूलों में डिजिटल शिक्षा के लिए राज्य के 4,752 सेकेंडरी स्कूलों के 45 हजार क्लासरूम को अपग्रेड कर डिजिटल बनाया है. राज्य के 11,275 प्राइमरी स्कूलों में भी अत्याधुनिक लैब की सुविधा मुहैया कराई है. साल 2011 की जनगणना बताती है कि केरल राज्य में कुल 93.91 फीसदी लोग साक्षर हैं.

 

विश्व मानक दिवस 14 अक्टूबर को मनाया गया

विश्व मानक दिवस अथवा अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस (World Standards Day) प्रतिवर्ष 14 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है. विश्व मानक दिवस वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए मानकीकरण के महत्व के रूप में नियामकों, उद्योग और उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

यह दिन मानकों के विकास संगठनों के भीतर स्वैच्छिक मानकों को विकसित करने वाले हजारों विशेषज्ञों के प्रयासों को सम्मान देने के लिए भी मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तकनीकी फायदे हैं और इससे उत्पादों तथा सेवाओं को बेहतर बनाने तथा इनसे जुड़े उद्योगों को अधिक कुशल बनाने में मदद मिलती है.

 

 

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News