प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा और कोविड वैक्सीन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
भारतीय विकेटकीपर नमन ओझा ने लिया संन्यास
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने 15 फरवरी 2021 को अपने संन्यास की घोषणा कर दी. नमन ओझा के नाम घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के दौरान विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड दर्ज है.
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट, एक वनडे और दो टी20 मुकाबले खेले हैं. वे आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले थे.
किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदल लिया, जानें क्या रखा
किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदल लिया है और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सत्र में यह पंजाब किंग्स टीम कहलाएगी. किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की उन आठ टीमों में से है जिसने यूएई में पिछला सत्र खेला था. इस महीने होने वाली आईपीएल की नीलामी से पहले ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को टीम ने रिलीज करने का फैसला लिया.
वर्तमान में टीम के कप्तान लोकेश राहुल हैं. इनसे पहले टीम के कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के युवराज सिंह तथा वीरेंद्र सहवाग भी रह चुके हैं तथा ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली भी कप्तानी कर चुके है.
जोकोविच की ग्रैंड स्लैम में 300वीं जीत
आठ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच ग्रैंड स्लैम में 300वीं जीत दर्ज करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए. दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ने कनाडा के मिलोस राओनिक को 7-6, 4-6, 6-1, 6-4 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की.
दिग्गज रोजर फेडरर (362) के नाम सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड है. नोवाक जोकोविच सर्बिया का एक प्रमुख टेनिस खिलाड़ी है. कनाडा के राओनिच के खिलाफ यह उनकी लगातार 12वीं जीत है.
प्रोनिता गुप्ता श्रम और श्रमिकों के लिए घरेलू सहायक परिषद में विशेष सहायक नामित
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की प्रोनिता गुप्ता को श्रम और श्रमिकों के लिए घरेलू सहायक परिषद में विशेष सहायक नामित किया है. प्रोनिता गुप्ता सेंटर फॉर लॉ एंड सोशल पॉलिसी (CLASP) में जॉब क्वालिटी टीम के निदेशक थी.
उन्होंने कम आय वाले परिवारों के श्रमिकों के लिए नौकरी की गुणवत्ता में सुधार करने, श्रमिक सुरक्षा को मजबूत करने और काम करने के लिए आर्थिक सुरक्षा बढ़ाने की नीतियों की वकालत की थी.
टाटा मोटर्स लिमिटेड ने मार्क लिस्टोसेला को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया
टाटा मोटर्स लिमिटेड ने मार्क लिस्टोसेला को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है. लिस्टोसेला की नियुक्ति 01 जुलाई 2021 से प्रभावी होगी.
वे टाटा मोटर्स के वर्तमान सीईओ और एमडी, गुंटर बुचेक की जगह लेंगे, जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से अनुबंध के अंत में जर्मनी में स्थानांतरित होने की इच्छा व्यक्त की थी. लिस्टोसेला फ्युसो ट्रक और बस कॉर्प के पूर्व अध्यक्ष और सीईओ हैं और एशिया में डेमलर ट्रकों के प्रमुख हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation