प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और हरियाणा सरकार से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
बिहार में 6 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन
बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का घोषणा कर दिया है. इस बार 17 अगस्त से 6 सितंबर तक लॉकडाउन रहेगा. राज्य सरकार ने इससे पहले 30 जुलाई से 16 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला लिया था. बिहार में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सरकार किसी तरह की कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है.
लॉकडाउन के घोषणा के साथ ही बिहार में स्कूल, कॉलेज अभी बंद रहेंगे। धार्मिक स्थलों भी बंद रखने का फैसला लिया गया है. शॉपिंग मॉल्स, सिनेमा हॉल भी अभी नहीं खुलेंगे। कारोबारी गतिविधियों में थोड़ी छूट दी गई है. पार्क और जिम भी बंद रहेंगे. रात का कर्फ्यू जारी रहेगा. बिहार में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रहेगा.
IAS अशीष चौहान के नाम पर होगा स्पेन के विरजिन शिखर के मार्ग का नाम
राज्य के IAS अफसर और उत्तरकाशी के जिलाधिकारी व नैनीताल के एसडीएम रहे आशीष चौहान के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है. आइएएस चौहान ने उत्तरकाशी में बतौर डीएम स्पेनिश पर्वतारोही एंटोनियो की काफी मदद की थी. उन्हें उस मदद के लिए सम्मान का हक अदा किया गया है.
15 अगस्त 2020 को स्पेनिश पर्वतारोही ने सोशल मीडिया पर सूचना दी कि उन्होंने स्पेन के विरजिन शिखर को ट्रैक कर लिया है. इस शिखर को पहली बार ट्रैक किया गया है. आशीष चौहान ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के मजिस्ट्रेट के रूप में उनके द्वारा दिए जा रहे इस सम्मान के लिए स्पेन सरकार व पर्वतारोही दल के प्रति आभार व कृतज्ञता प्रकट की है.
ताइवान ने अमेरिका से नवीनतम 66 एफ -16 जेट खरीदने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर
ताइवान ने हाल ही में अमेरिका से नवीनतम 66 एफ-16 जेट खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. इससे आगे अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है. 1992 के बाद यह अमेरिका से ताइवान की यह पहली खरीद है. ताइवान के पास पुराने 150 एफ-16 लड़ाकू विमान हैं.
अब ताइवान को नई तकनीक के साथ ये लड़ाकू विमान मिलेंगे. अमेरिका ने अपनी लड़ाकू विमान निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन को अगले दस साल तक एफ-16 विमान का आधुनिक संस्करण बनाने का 62 अरब डॉलर (4.65 लाख करोड़ रुपये) का ठेका दिया है.
हरियाणा सरकार ने राज्य में धर्माथ शिक्षण संस्थानों पर 100 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य में धर्माथ शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों को संपत्ति कर पर 100 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में सभी धार्मिक स्थलों के लिए अप्रैल-जून के बिजली बिलों पर सरचार्ज समेत अन्य छूट देने की भी घोषणा की. साथ ही नगर निकायों के तहत आने वाले लाल डोरा गांव में स्थित रिहायशी संपत्तियों के लिए संपत्ति कर में एकबारगी 50 प्रतिशत छूट देने का भी घोषणा किया.
भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को eBikeGO का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया
ई-वाहन स्टार्टअप कंपनी ईबाइकगो (eBikeGO) ने भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. बयान के मुताबिक हरभजन सिंह को ब्रांड एंबेसडर बनाने के साथ कंपनी का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाना है. उन्हें ई-वाहन अपनाने के लिए प्रेरित करना भी है.
कंपनी अभी मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली, अमृतसर, जयपुर और हैदराबादमें अपना परिचालन करती है. बयान में कहा है कि हरभजन सिंह के जुड़ने से उसे पुणे और चेन्नई जैसे नए बाजारों में बढ़त बनाने में मदद मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation