डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 19 जनवरी 2021

Jan 19, 2021, 21:09 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज वनस्कूल वन आईएएस और संयुक्त अरब अमीरात से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily Current Affairs Digest in Hindi
Daily Current Affairs Digest in Hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज वनस्कूल वन आईएएस और संयुक्त अरब अमीरात से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

केरल में 'एक स्कूल, एक आईएएस' योजना शुरू

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 'वनस्कूल वन आईएएस’ योजना का उद्घाटन किया है. इसे वेदिक इरुडेइट फाउंडेशन्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत शुरू किया गया है. अभिनेत्री मंजू वरियर ने फाउंडेशन की छात्रवृत्ति योजना की प्रशंसा करते हुए पहले प्रायोजक बनने की घोषणा की.

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य के 10 हजार प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त में प्रशासनिक सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देने की योजना की शुरुआत की.

 

ब्रिटेन ने भारतीय दरबार के मॉडल के निर्यात पर लगाई रोक

ब्रिटेन की सरकार ने ईस्ट इंडिया कंपनी के शीर्ष अधिकारी रॉबर्ट क्लाइव के इंडियन सिल्वर दरबार के मॉडल के निर्यात पर रोक लगा दी है. हालांकि यह रोक अस्थायी है. इस दरबार में गुलाब जल का फौव्वारा, पानदान और हुक्का भी हैं. इस दरबार की मौजूदा कीमत लगभग 7,30,000 पाउंड (करीब सवा सात करोड़ रुपये) है.

माना जाता है कि यह मुगलकालीन दरबार की झांकी है, जो रॉबर्ट क्लाइव ने तैयार कराई थी. इसका उल्लेख क्लाइव ऑफ इंडिया पुस्तक में भी है. भारत को 18 वीं सदी में ब्रिटिश उपनिवेश बनाने में क्लाइव की मुख्य भूमिका थी. ब्रिटेन की सांस्कृतिक मामलों की मंत्री कैरोलिन डीनेज ने कहा है कि उन्होंने इस विरासत के निर्यात पर अस्थायी रोक लगाई है.

 

अद्यार कैंसर संस्थान की अध्यक्षा डॉक्टर वी शांता का निधन

अद्यार कैंसर संस्थान की वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट और अध्यक्षा डॉक्टर वी शांता का 19 जनवरी 2021 को निधन हो गया है. वे 93 साल की थीं. उन्हें साल 2005 में 'रेमन मैग्सेसे पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था. उन्हें साल 2015 में भारत सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मशहूर कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर वी शांता के निधन पर शोक जताया और कहा कि उन्हें कैंसर के मरीजों को उच्च कोटि का इलाज सुनिश्चित करने के प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. डॉक्टर शांता का इस कैंसर इंस्टिट्यूट में उन लोगों का इलाज किया जाता है जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं.

 

ब्रिटेन ने पीएम मोदी को भेजा जी-7 समिट का न्योता

ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-7 समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. यह सम्मेलन जून में ब्रिटेन के कॉर्नवॉल में होना है. जी-7 समूह में दुनिया की प्रमुख सात आर्थिक शक्तियां- ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका- और यूरोपीय संघ शामिल है.

यह समूह कोरोनावायरस महामारी, जलवायु परिवर्तन और मुक्त व्यापार जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेगा. बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भारत आना था, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना का म्युटेंट स्ट्रेन सामने आने के बाद उन्होंने अपना भारत दौरा रद कर दिया था.

 

अमेरिका ने संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन को प्रमुख रणनीतिक सहयोगी करार दिया

अमेरिका ने संयुक्त अरब अमीरात एवं बहरीन को प्रमुख रणनीतिक साझेदार करार दिया है. इसकी घोषणा व्हाइट हाउस ने की है. यह घोषणा ऐसे समय में हुयी है जब देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायली मैकनेनी ने कहा कि खास बात यह है कि, दोनों देशों ने पिछले 30 वर्षों में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन में भाग लिया है. प्रवक्ता ने कहा कि आज का निर्णय अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात एवं बहरीन के बीच साझेदारी के एक नए स्तर को प्रदर्शित करता है तथा आर्थिक और सुरक्षा सहयोग के लिए एक स्थायी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है.

 

 

 

 

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News