प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज विश्व एड्स वैक्सीन दिवस और कोविड वैक्सीन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
18 मई को विश्व एड्स वैक्सीन दिवस मनाया गया
हर साल 18 मई को विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day) मनाया जाता है. इस दिन को HIV वैक्सीन जागरुकता दिवस के तौर पर भी संबोधित किया जाता है.
इसका उद्देश्य HIV संक्रमण और एड्स की रोकथाम के लिए HIV वैक्सीन की जरूरत के सिलसिले में जागरुकता बढ़ाने की तरफ होता है. पहली बार विश्व एड्स वैक्सीन दिवस 18 मई, 1998 को मनाया गया.
पूरे भारत में ट्रेनों की चपेट में आने से कुल 186 हाथियों की मौत
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) के अनुसार, 2009-10 और 2020-21 के मध्य पूरे भारत में ट्रेनों की चपेट में आने से कुल 186 हाथियों की मौत हुई है. असम में रेल की पटरियों पर सर्वाधिक संख्या (62) में हाथियों की मौत हुई है.
इसके बाद पश्चिम बंगाल (57) और ओडिशा (27) का स्थान है. रेल दुर्घटनाओं से होने वाली हाथियों की मौत को रोकने के लिये रेल मंत्रालय और MoEFCC के बीच एक स्थायी समन्वय समिति का गठन किया गया है.
पूर्व तेज गेंदबाज राजेंद्र सिंह जडेजा का निधन
कोरोना संक्रमण के चलते सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज राजेंद्र सिंह जडेजा का निधन हो गया है. जडेजा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के रैफरी भी रह चुके थे.
जडेजा दायें हाथ के उम्दा तेज गेंदबाज होने के अलावा अच्छे ऑलराउंडर भी थे. उन्होंने 50 प्रथम श्रेणी और 11 लिस्ट ए मैचों में क्रमश: 134 और 14 विकेट लिए. उन्होंने इन दोनों प्रारूपों में क्रमश: 1,536 और 104 रन भी बनाए.
तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन 30 मई तक बढ़ाया
तेलंगाना सरकार ने 18 मई 2021 को कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु राज्य में जारी लॉकडाउन को 30 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है.
मौजूदा लॉकडाउन के दिशानिर्देश और प्रतिबंध लागू रहेंगे जबकि सुबह 6 से 10 बजे के बीच सभी गतिविधियों के लिए अनुमति रहेगी. तेलंगाना में 18 मई को़ कोविड-19 के 3,982 नए मामले सामने आए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवात ‘ताउते’ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘‘ताउते’’ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए 19 मई 2021 को गुजरात और केंद्र शासित क्षेत्र दीव के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. प्रधानमंत्री मोदी चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए एक दिवसीय गुजरात दौर पर 19 मई को भावनगर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका स्वागत किया.
चक्रवात के कारण गिर सोमनाथ जिले के दीव और उना शहर के बीच 17 मई को जल भराव की स्थिति बन गई थी और इससे संपत्ति को भी खासा नुकसान पहुंचा है. क्षेत्र में पेड़ भी बड़ी संख्या में गिर गए हैं. चक्रवाती तूफान के कारण 200 से अधिक तालुकाओं में बारिश हुई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation