प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 2000 रुपये का जुर्माना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 नवंबर 2020 को घोषणा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने को लेकर जुर्माने को 500 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने राजनीतिक पार्टियों और धार्मिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने कार्यकर्ताओं को बिना मास्क के दिखने वाले लोगों को मास्क बांटने के लिए भेजें.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मेरी सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से अपील है कि वो मास्क बांटें और सभी को मास्क पहनने के लिए कहें. मैंने माननीय उपराज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें दिल्ली में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी दी. हम इस बात पर सहमत हुए कि प्रभावी उपाय करने के लिए ताकि लोग मास्क पहनना न छोड़ें, हमें जुर्माना 500 रुपए से 2000 रुपए तक का बढ़ाना होगा.
जीतन राम मांझी ने ली बिहार की 17वीं विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और 'हम' प्रमुख जीतन राम मांझी को राज्यपाल फागू चौहान ने 19 नवंबर 2020 को राजभवन में राज्य की 17वीं विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई. राजभवन के मुताबिक, मांझी को 23-24 नवंबर के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. गौरतलब है कि बिहार की 17वीं विधानसभा का पहला सत्र 23 नवंबर से शुरू होगा.
विधानसभा में बहुमत परीक्षण के लिए प्रदेश के राज्यपाल को संक्षिप्त सत्र बुलाना होता है. इसके लिए प्रोटेम स्पीकर (सामयिक अध्यक्ष) की नियुक्ति करनी होती है. प्रोटेम स्पीकर पर सदन में बहुमत साबित कराने की प्रक्रिया पूरी कराने और नए विधायकों को शपथ दिलाने की दायित्व होता है. इसके बाद, सत्तारूढ़ दल विधानसभा के अध्यक्ष की नियुक्ति करता है.
फाइजर की कोरोना वैक्सीन फाइनल ट्रायल में 95% तक असरदार
अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक की जॉइंट कोरोना वैक्सीन फेज-3 ट्रायल में 95 प्रतिशत असरदार साबित हुई है. कंपनी के अनुसार, वैक्सीन उम्रदराज लोगों पर भी कारगर रही. इसके कोई सीरियस साइड इफेक्ट भी नहीं दिखे. फाइजर इसी साल वैक्सीन के 5 करोड़ डोज बनाने की तैयारी में है.
फाइजर का फेज तीन क्लिनिकल ट्रायल 27 जुलाई को शुरू हुआ था. इसमें 43,661 लोग शामिल थे. इन्हें दो हिस्सों में बांटा गया था. पहले ग्रुप को प्लेसिबो यानी सलाइन वॉटर दिया गया और दूसरे ग्रुप को वैक्सीन दी गई. जब दोनों ग्रुप को मिलाकर कोरोना के शुरुआती 170 मामले सामने आ गए तो उनकी स्टडी की गई.
सीबीआई जांच के लिए राज्यों की सहमति लेना जरूरी: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को किसी भी मामले की जांच करने से पहले उस राज्य की सहमति अनिवार्य तौर पर लेनी होगी. आठ राज्यों द्वारा सामान्य सहमति वापस लिए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (DSPE) अधिनियम के तहत वर्णित शक्तियों और अधिकार क्षेत्र के लिए सीबीआई को किसी भी मामले की जांच से पहले संबंधित राज्य सरकार से सहमति की आवश्यकता जरूरी है. फैसले में आगे कहा गया कि एफआईआर दर्ज करने से पहले सहमति प्राप्त करने में विफलता पूरी जांच को समाप्त कर देगी.
ऋचा चड्ढा को भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
ऋचा चड्ढा को भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड से नवाजा गया है. ऋचा को यह अवॉर्ड भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए राज भवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिला है. 07 नवंबर 2020 को ऋचा को यह अवॉर्ड दिया गया. अवॉर्ड सेरेमनी में सिर्फ 25 लोग आमंत्रित थे.
सुनील शेट्टी को भी इसी अवार्ड से सम्मानित किया गया था. वे लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए आगे आए थे. ऋचा चड्ढा के साथ कई अन्य हस्तियों को इस सम्मान से नवाजा गया है. ऋचा चड्ढा का जन्म 28 दिसम्बर 1988 पंजाब के अमृतसर में हुआ था. ऋचा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘ओए लक्की! लक्की ओए' से की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation